CWC 2019: सौरव गांगुली हुए इमोशनल, अपने पुराने कोच के बारे में कुछ ऐसा कहा

दोनों इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप में कंमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है.

Advertisement
Sourav Ganguly says that John Wright was more of a friend than a coach (Twitter Photo) Sourav Ganguly says that John Wright was more of a friend than a coach (Twitter Photo)

एस. सहाय रंजीत

  • नॉटिंघम,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने माना कि टीम के पूर्व कोच जॉन राइट उनके लिए कोच से बढ़कर दोस्त थे. गांगुली और राइट इंग्लैंड में जारी वर्ल्ड कप में कंमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. क्रिकेट वर्ल्ड कप (cricket world cup) के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें गांगुली और 64 साल के राइट ने बातचीत की.

Advertisement

गांगुली ने कहा, 'मैं उनसे पहली बार केंट में मिला, जब राहुल द्रविड़ अंदर आए और कहा कि यह हमारे कोच हैं. मैंने कहा कि मुझे उनके साथ काम करना अच्छा लगेगा. हम विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड गए और हमें हार झेलनी पड़ी, लेकिन टूर्नामेंट में हमारा प्रदर्शन बेहतरीन रहा जिसके जिम्मेदार राइट थे.'

राइट ने 2000 से 2005 तक के अपने पांच साल के कार्यकाल को याद किया. वह भारत के पहले विदेशी कोच थे. राइट ने कहा, 'मैं हमेशा सोचता हूं कि भारत में काम करने का मौका मिलना विशेष था. मुझे उसकी उम्मीद नहीं थी. हम दोनों के लिए शुरुआत कठिन थी. वो नए कप्तान थे और मैं विदेशी कोच. उन्हें अच्छा समय याद होगा.'

गांगुली की कप्तानी में भारत ने कई यादगार जीत दर्ज की, जिसमें 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ मिली नेटवेस्ट सीरीज में मिली जीत शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement