सचिन बोले- ऑस्ट्रेलिया को तय करना है कि वह T20 WC करा सकता है या नहीं

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप कराने का फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को लेना है. यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर में निर्धारित है.

Advertisement
Former India cricketer Sachin Tendulkar Former India cricketer Sachin Tendulkar

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि टी20 वर्ल्ड कप कराने का फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को लेना है, क्योंकि वही तय कर सकता है कि अक्टूबर में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट की मेजबानी वह कर सकता है या नहीं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अभी इस पर फैसला लेना है, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस महामारी पर लगभग काबू पाने के बाद इसके आयोजन की संभावना प्रबल हुई है.

Advertisement

IPL पर बोले सचिन- लोग अनुशासन में रहें तो जल्द हो सकता है टूर्नामेंट

सचिन ने आज तक के 'ई-सलाम क्रिकेट 2020' में कहा,‘यदि हम टी20 विश्व कप की बात करें तो मुझे लगता है कि यह फैसला ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड को लेना है कि वह टूर्नामेंट करा सकता है या नहीं’.

उन्होंने कहा कि आर्थिक पहलू पर गंभीरता से विचार किए जाने की जरूरत है. उन्होंने कहा,‘वित्तीय और अन्य पहलुओं पर गौर करना जरूरी है. यह कठिन फैसला है, लेकिन क्रिकेट हो रहा है और यही सबसे बड़ी बात है.’ उन्होंने जुलाई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का भी स्वागत किया.

सचिन ने पिता को किया था प्रॉमिस, नहीं करेंगे तंबाकू-शराब को प्रमोट, ये थी वजह

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कोरोना वायरस पाबंदियों में और ढील देने की घोषणा की है, जिसमें 40,000 लोगों की क्षमता वाले खेल स्टेडियमों को अगले महीने से 10,000 लोगों की मेजबानी की अनुमति देना शामिल है. सचिन ने कहा, 'खुश हूं, क्रिकेट होने की राह पर है. धीरे-धीरे गाड़ी रास्ते पर आ रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement