दो साल तक सनराइजर्स के नेट पर राशिद को खेलने का फायदा मिला: धवन

शिखर धवन ने स्वीकार किया कि आईपीएल में पिछले दो साल से सनराइजर्स हैदराबाद के नेट्स पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को खेलने का उन्हें फायदा मिला है.

Advertisement
शिखर धवन शिखर धवन

तरुण वर्मा

  • बेंगलुरु,
  • 15 जून 2018,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने स्वीकार किया कि आईपीएल में पिछले दो साल से सनराइजर्स हैदराबाद के नेट्स पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान को खेलने का उन्हें फायदा मिला है.

धवन ने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट के पहले दिन 96 गेंद में 107 रन बनाए. पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा,‘ मुझे यह फायदा मिला कि एक आईपीएल टीम में होने के कारण मैने पिछले दो साल नेट्स पर उसे खेला है. मुझे उसकी गेंदबाजी की आदत है और इसका निश्चित तौर पर फायदा मिला.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘अफगान गेंदबाजों ने आखिरी सत्र में अच्छी वापसी की. मुझे यकीन है कि इस मैच से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. राशिद से भिड़ंत का मैने पूरा मजा लिया और मुझे खुशी है कि मैं हावी रहा. वह महान गेंदबाज है और अपना दिन होने पर वह बड़े विकेट लेगा.’

वह किसी टेस्ट के पहले सत्र में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज रहे. उन्होंने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है. मुझे ड्रेसिंग रूम में आने तक इस रिकॉर्ड के बारे में पता नहीं था.’

बेंगलुरु टेस्ट में गब्बर का जलवा, वीरू का तोड़ा रिकॉर्ड, ब्रैडमैन के क्लब में हुए शामिल

भारत की ओर से शिखर धवन और मुरली विजय ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. शिखर धवन ने लंच से पहले ही शतक जड़ दिया. यह उनका टेस्ट क्रिकेट में सातवां शतक था.

Advertisement

इसके अलावा वह लंच से पहले एक सेशन में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और दुनिया के छठे बल्लेबाज बन गए. शिखर धवन ने पहले सेशन में 91 गेंदों पर ताबड़तोड़ 104 रन ठोक दिए. धवन ने अपनी इस पारी में 19 चौके और 3 छक्के लगाए.

शिखर धवन सर डॉन ब्रैडमैन जैसे महान क्रिकेटर के क्लब में शामिल हो गए हैं. यह उपलब्धि हासिल करने वाले धवन दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर, उनके हमवतन चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के मजीद खान और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है.

लंच से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम था. जिन्होंने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट लूसिया में 99 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement