इस इंग्लिश क्रिकेटर ने माना- वर्ल्ड कप के बाद IPL दुनिया का बेस्ट टूर्नामेंट

29 साल के बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement
Jos Buttler (File Photo) Jos Buttler (File Photo)

aajtak.in

  • लंदन,
  • 23 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST

जोस बटलर को लगता है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने इंग्लिश क्रिकेट के विकास में मदद की है और साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि यह लुभावना टी20 टूर्नामेंट आईसीसी विर्ल्ड कप के बाद सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता है. 29 साल के बटलर ने कहा कि वह इस साल के आईपीएल चरण का हिस्सा बनने के लिए बेताब हैं, जिसे कोविड-19 महामारी के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

विश्व कप विजेता इंग्लैंड टीम का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में दो फ्रेंचाइजी टीमों का हिस्सा रह चुका है. 2016-17 सत्र में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने के बाद बटलर 2018 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. बटलर ने बीबीसी पॉडकास्ट ‘द दूसरा’ में कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि आईपीएल ने इंग्लिश क्रिकेट के और पिछले कुछ वर्षों में जो खिलाड़ी इसमें शामिल हुए हैं, उनके विकास के मदद की है.’

कोरोना: बटलर ने वर्ल्ड कप फाइनल की शर्ट से जुटाए 60 लाख रुपये

उन्होंने कहा, ‘मैं इसमें खेलने के लिए बेताब था, मेरे हिसाब से यह विश्व कप के बाद विश्व का सर्वश्रेष्ठ टूर्नामेंट है.’ बटलर ने कहा, ‘आईपीएल की टीमों में खिलाड़ियों का मिश्रण शानदार है. बेंगलु्रु की टीम शीर्ष तीन टीमों में शामिल रही है जिसमें विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल रहे हैं, जिन्हें जसप्रीत बुमराह या डेल स्टेन या फिर लसिथ मलिंगा के खिलाफ देखना शानदार है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘बचपन में आप यही - फैंटेसी क्रिकेट - खेलते हुए देखना चाहते हो. सभी टीमों को एक साथ मिलाओ तो यह ऐसा ही होगा कि कोहली और डिविलियर्स एक साथ खेलें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement