IPL नीलामी: गेल को पहले दौर में नहीं मिला कोई खरीददार, UNSOLD लिस्ट

पिछले सात सत्र में मोटी रकम में बिकने वाले टी-20 विशेषज्ञ गेल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने कोई बोली नहीं लगाई, जो हैरानी भरा रहा.

Advertisement
क्रिस गेल क्रिस गेल

विश्व मोहन मिश्र

  • बेंगलुरु,
  • 27 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:45 PM IST

इंग्लैंड के विवादास्पद आलराउंडर बेन स्टोक्स को उम्मीद के मुताबिक आईपीएल की खिलाड़ियों की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 12 करोड़ 50 लाख रुपये की भारी भरकम राशि में खरीदा, लेकिन वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल को पहले दौर में कोई खरीददार नहीं मिला.

इस लुभावनी लीग के पिछले सात सत्र में मोटी रकम में बिकने वाले टी-20 विशेषज्ञ गेल के लिए किसी फ्रेंचाइजी ने कोई बोली नहीं लगाई, जो हैरानी भरा रहा. इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने क्रिस गेल को टीम में बनाए रखने में रुचि नहीं दिखाई. 38 साल का यह धुरंधर 2014 से आईपीएल में मुकाबलों में जूझता नजर आया है. उस साल गेल ने 9 मैचों में 46 के उच्च स्कोर के साथ 196 रन ही बना पाए थे.

Advertisement

गेल आखिरी दो सीजन के 19 मैचों में गेल के बल्ले से 447 रन ही आए. यही नहीं, हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे के दौरान 4 पारियों में वह 38 रन बना पाए. हालांकि इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग-2107 के दौरान 4 दिनों में दो शतक जमा दिए थे. इस दौरान टी-20 में वह 11 हजार रन पूरे करने के अलावा 20 शतक जमाने वाले पहले खिलाड़ी बने.

आईपीएल 2018: पहले दिन ये धुरंधर रहे अनसोल्ड

1. कैरेबियाई धुरंधर क्रिस गेल

2. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट

3. टीम इंडिया के टेस्ट ओपनर मुरली विजय

4. द. अफ्रीकी दिग्गज हाशिम अमला

5. न्यूजीलैंड के शीर्षक्रम के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल

6. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर

7. भारतीय टेस्ट टीम के विकेटकीपर पार्थिव पटेल

8. इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो

9. इंग्लैंड के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स

Advertisement

10. भारतीय विकेटकीपर नमन ओझा

11. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन

12. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड

13. न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी

14. भारत के गेंदबाज ईशांत शर्मा

15. न्यूजीलैंड के गेंदबाज मिशेल मैक्लेनघन

16. श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा

17. कीवी गेंदबाज ईश सोढ़ी

18. कैरेबियाई गेंदबाज सैमुअल बद्री

19. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एडम जांपा

20. भारत के अनकैप्ड हिमांशु राणा

21. भारत के अनकैप्ड सिद्धेश लाड

22. भारत के अनकैप्ड शिवम दुबे

23. भारत के अनकैप्ड जितेश शर्मा

24. भारत के अनकैप्ड निखिल नाइक

25. ऑस्ट्रेलिया के अनकैप्ड बेन मैक्डरमॉट

26. भारत के अनकैप्ड आदित्य तारे

27. भारत के अनकैप्ड अंकुश बैंस

28. भारत के अनकैप्ड सेलडम जैक्सन

29. भारत के अनकैप्ड प्रशांत चोपड़ा

30. भारत के अनकैप्ड विष्णु विनोद

31. भारत के अनकैप्ड रजनीश गुरबानी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement