IPL 2024, PBKS vs CSK Highlights: धोनी फेल, जड्डू पास... पंजाब को उसके घर में रौंदकर चेन्नई की लंबी छलांग, टॉप-3 में पहुंचे

आईपीएल 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को शिकस्त दी. चेन्नई सुपर किंग्स की मौजूदा सीजन में 11 मैचों में यह छठी जीत रही और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. चेन्नई की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे.

Advertisement
रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (@BCCI) रवींद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (@BCCI)

aajtak.in

  • धर्मशाला,
  • 05 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

IPL Live Score, PBKS vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-53 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 28 रनों से हरा दिया. रविवार (5 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हुए इस मैच में मेजबान टीम पंजाब को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट मिला था, जिसका पीछा करते हुए वह 9 विकेट पर 139 रन ही बना सकी. ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली सीएसके की मौजूदा सीजन में 11 मैचों में यह छठी जीत रही और वह अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. दूसरी ओर पंजाब किंग्स की यह 11 मैचों में यह सातवीं हार रही.

Advertisement

चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने ऑलराउंड प्रदर्शन किया. जडेजा ने पहले बल्ले से 43 रन बनाए और फिर तीन विकेट भी लिए. पंजाब किंग्स की ओर से बल्लेबाजी में प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह भी कमाल कर सके. इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे प्रभसिमरन ने 30 और शशांक सिंह ने 27 रन बनाए. चेन्नई की ओर से जडेजा के अलावा सिमरजीत सिंह और तुषार देशपांडे ने भी गेंद से धांसू प्रदर्शन किया. दोनों तेज गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए.

पंजाब किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (139/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
जॉनी बेयरस्टो 7 तुषार देशपांडे 1-9
रिली रोसो 0 तुषार देशपांडे 2-9
शशांक सिंह 27 मिचेल सेंटनर 3-62
प्रभसिमरन सिंह 30 रवींद्र जडेजा 4-68
जितेश शर्मा 0 सिमरजीत सिंह 5-69
सैम करन 7 रवींद्र जडेजा 6-77
आशुतोष शर्मा 3 रवींद्र जडेजा 7-78
हर्षल पटेल 12 सिमरजीत सिंह 8-90
राहुल चाहर 16 शार्दुल ठाकुर 9-117

खाता भी नहीं खोल पाए धोनी

Advertisement

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 विकेट पर 167 रन बनाए. सीएसके के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. जडेजा ने 26 गेंदों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 और डेरिल मिचेल ने 30 रनों का उपयोगी योगदान दिया. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह खाता भी नहीं खोल पाए और पहली गेंद पर आउट हुए. उन्हें हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड किया. पंजाब के लिए हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं अर्शदीप सिंह को दो सफलताएं हासिल हुईं.

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (167/9, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
अजिंक्य रहाणे 9 अर्शदीप सिंह 1-12
ऋतुराज गायकवाड़ 32 राहुल चाहर 2-69
शिवम दुबे 0 राहुल चाहर 3-69
डेरिल मिचेल 30 हर्षल पटेल 4-75
मोईन अली 17 सैम करन 5-101
मिचेल सेंटनर 11 राहुल चाहर 6-122
शार्दुल ठाकुर 17 हर्षल पटेल 7-150
महेंद्र सिंह धोनी 0 हर्षल पटेल 8-150
रवींद्र जडेजा 43 अर्शदीप सिंह 9-164

इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की जगह कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर को मौका मिला. मुस्ताफिजुर नेशनल ड्यूटी पर बांग्लादेश लौट चुके हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले के लिए अपनी कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं किया.

Advertisement

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही तगड़ा मुकाबला रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 31 मैच खेले गए, जिसमें से चेन्नई ने 16 जीते, जबकि पंजाब को 15 मैचों में सफलता मिली है. दोनों टीमें दूसरी बार इस सीजन में आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 1 मई को दोनों टीमों के बीच चेपॉक में मैच हुआ था, जिसमें पंजाब किंग्स ने सात विकेट से जीत हासिल की थी.

चेन्नई Vs पंजाब हेड-टु-हेड
कुल मैच: 31
चेन्नई जीता:16
पंजाब जीता: 15

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: अजिंक्य रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.
इम्पैक्ट प्लेयर: सिमरजीत सिंह

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, रिली रोसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement