आईपीएल के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की गेंदबाजी की सबसे मजबूत कड़ी इमरान ताहिर ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आईपीएल के अभी तक के सफर में 40 साल के इस लेग स्पिन गेंदबाज की फिरकी के आगे बड़े-बड़े बल्लेबाज भी परेशान दिखे हैं.
रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ खेले गए मुकाबले में इमरान ताहिर ने मैच जिताऊ गेंदबाजी की और 4 विकेट लेकर जीत टीम की झोली में डाल दी. इसी के साथ इमरान ताहिर ने 35 साल की उम्र के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में नंबर एक पर पहुंच गए हैं.
40 साल के इमरान ताहिर ने आईपीएल में 66 विकेट लेकर यह मुकाम हासिल किया है. इसी के साथ उन्होंने एम मुरलीधरन, शेन वॉर्न, आशीष नेहरा और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. 2014 में अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले इमरान ताहिर अब तक 46 मैच खेलकर 66 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखा चुके हैं.
बता दें कि 35 साल से ज्यादा की उम्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में इमरान के बाद मुरलीधरन का नाम आता है जिन्होंने 63 विकेट लिए हैं. इनके अलावा उम्र के इस पड़ाव के बाद (35 साल के बाद ) आईपीएल खेलते हुए शेन वॉर्न ने 57 विकेट, आशीष नेहरा ने 46 विकेट और अनिल कुंबले ने 45 विकेट चटकाए हैं.
इसके अलावा उन्होंने एक और रिकॉर्ड की बराबरी की है. केकेआर के खिलाफ 4 विकेट चटकाने के साथ ही 40 साल या उससे ज्यादा की उम्र में आईपीएल के किसी एक मैच में 4 विकेट लेने वाले वो दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह 40 साल या उससे ज्यादा की उम्र में यह कारनामा शेन वॉर्न, प्रवीण तांबे और ब्रैड हॉग कर चुके हैं.
वर्तमान में आईपीएल 12 के प्वाइंट टेबल में भी इमरान ताहिर का बोलबाला है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वो कैगिसो रबाडा के बाद दूसरे नंबर पर हैं. बता दें कि सोमवार को खेले गए दोनों मैचों के बाद रबाडा 17 विकेट के साथ नंबर एक पर हैं. वहीं, 13 विकेट के साथ इमरान ताहिर नंबर दो पर काबिज हैं. यही नहीं आईपीएल के टॉप 5 गेंदबाजों की तुलना में वो सबसे कंजूस गेंदबाज हैं. उनका इकोनॉमी 5.76 है, जबकि अन्य किसी गेंदबाज की इकोनॉमी 6 से नीचे नहीं है.
अजीत तिवारी