भारत के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए इंडीज टीम में शामिल हुए ये 2 खिलाड़ी

डैरेन ब्रावो और जॉन कैम्पबेल वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं, जो 22 अगस्त से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

Advertisement
Darren Bravo Darren Bravo

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

डैरेन ब्रावो और जॉन कैम्पबेल को भारत के खिलाफ होने वाले तीन दिवसीय मैच के लिए वेस्टइंडीज-ए की 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. यह मैच शनिवार को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

ब्रावो और कैम्पबेल वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम का भी हिस्सा है जो 22 अगस्त से भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस साल की शुरुआत में इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ विस्डन ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement

इस मैच के साथ उन्हें विराट कोहली की टीम के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा. वेस्टइंडीज-ए टीम की कप्तानी जहमार हैमिल्टन करेंगे और इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले महीने इंडिया-ए का सामना किया था.

टीम: जहमार हैमिल्टन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, एकिम फ्रेजर, कीओन हार्डिग, केवम हॉज, ब्रैंडन किंग, जेसन मोहम्मद, माक्र्वीनो मिंडले, खैरी पियरे, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और जेरेमी सोलोजानो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement