बारिश ने तीसरे वनडे मुकाबले में काफी व्यवधान पहुंचाया. भारतीय पारी में दो मौके पर खेल रुका.जिसके चलते भारत 36 ओवर्स ही बैटिंग कर पाया. इस दौरान भारत ने तीन विकेट पर 225 रन बनाए. इस दौरान ओपनर शुभमन गिल 98 रन बनाकर नाबाद रह गए. यदि गिल शतक बनाते तो उनके वनडे करियर का यह पहला शतक होता, लेकिन उनका यह सपना फिलहाल अधूरा रह गया है. गिल के अलावा कप्तान शिखर धवन ने 58 और श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की उपयोगी पारी खेली. विंडीज की ओर से हेडन वॉल्श जूनियर ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए.
एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीत
12 भारत बनाम विंडीज (2007-22)
11 पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे (1996-21)
10 पाकिस्तान बनाम विंडीज (1999-22)
9 साउथ अफ्रीका बनाम जिम्बाब्वे (1995-2018)
भारत ने विंडीज को तीसरे वनडे मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के तहत 119 रनों से मात दे दी है. 257 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए विंडीज की टीम 26 ओवर्स में 137 रनों पर सिमट गई. विंडीज के लिए निकोलस पूरन और ब्रैंडन किंग ने 42-42 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा चार, जबकि मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट हासिल किए.
भारत अब जीत से एक विकेट दूर है. हेडन वॉल्श जूनियर 10 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. विंडीज का स्कोर 137/9.
विंडीज ने अपना आठवां विकेट गंवा दिया है. कीमो पॉल बिना खाता खोले चहल की गेंद पर शार्दुल ठाकुर को कैच दे बैठे. विंडीज का स्कोर 123/8.
अकील हुसैन भी बड़ा शॉट मारने की कोशिश में आउट हो गए हैं. अकील को शार्दुल ठाकुर ने शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. 22.3 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर सात विकेट पर 122 रन है. जेसन होल्डर 4 और कीमो पॉल खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं.
भारत को बहुत बड़ी सफलता मिली है. ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे निकोलस पूरन आउट हो गए हैं. पूरन को प्रसिद्ध कृष्णा ने कप्तान शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया. पूरन ने 32 गेंदों का सामना करते हुए 42 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके एवं एक छक्का शामिल था. विंडीज का स्कोर 22 ओवर के बाद 121/6. जेसन होल्डर 3 और अकील हुसैन एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज को पांचवां झटका लगा है. कीसी कार्टी शार्दुल ठाकुर की गेंद पर प्लेड ऑन हो गए. कार्टी 17 गेंदों कैा सामना करते हुए महज 5 रन बना पाए. 20 ओवर्स के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 114 रन है. निकोलस पूरन 39 और जेसन होल्डर एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
विंडीज का चौथा विकेट गिर गया है. ब्रैंडन किंग 42 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए. उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया. विंडीज का स्कोर 85/4. निकोलस पूरन और कीसी कार्टी क्रीज पर हैं.
वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है. शाई होप बड़ा शॉट मारने के चक्कर में स्टंप आउट हो गए हैं. 22 रन बनाने वाले शाई होप का विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया. 10 ओवर्स की समाप्ति पर विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 48 रन है. ब्रैंडन किंग 24 और निकोलस पूरन एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को दूसरे ओवर में ही दोहरी सफलता मिल गई है. सिराज ने पहली गेंद पर काइल मेयर्स को बोल्ड आउट कर दिया. फिर एक गेंद बाद शमराह ब्रूक्स भी एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन चलते बने. विंडीज का स्कोर 1.3 ओवर के बाद दो विकेट पर 0 रन है. शाई होप और ब्रैंडन किंग क्रीज पर हैं.
डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने विंडीज को जीत के लिए 257 रन का टारगेट दिया है. बारिश के चलते भारतीय पारी में 36 ओवर्स का ही खेल हो सका जिसमें भारत ने तीन विकेट पर 225 रन बनाए. इस दौरान शुभमन गिल 98 रन बनाकर नाबाद रह गए. यदि गिल शतक बनाते तो उनके वनडे करियर का यह पहला शतक होता. गिल के अलावा शिखर धवन ने 58 और श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली.
बारिश ने एक बार फिर खेल रोक दिया है और टीम इंडिया का स्कोर अभी 36 ओवर में 225/3 है. शुभमन गिल 98 रन पर नाबाद हैं और वह अपने पहले वनडे शतक से दो रन दूर हैं. उनके साथ संजू सैमसन 6 रन पर नाबाद हैं. यह दूसरी बार है जब बारिश ने मैच को रोका है, इसी वजह से अब मैच 40-40 ओवर का हो चुका है.
टीम इंडिया को काफी कम अंतराल पर दो झटके लगे हैं, श्रेयस अय्यर के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए हैं. सूर्या ने सिर्फ 6 बॉल पर 8 रन बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे. भारत का स्कोर 211/3 हो गया है.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लगा है. श्रेयस अय्यर 44 रन बनाकर आउट हुए हैं. उन्हें अकील हुसैन ने कीमो पॉल के हाथों कैच आउट कराया. फिलहाल शुभमन गिल 88 और सूर्यकुमार यादव एक रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर- 32.4 ओवर्स के बाद- 200/2
भारतीय टीम का स्कोर 32 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 198 रन है. शुभमन गिल 87 और श्रेयस अय्यर 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 57 गेंदों पर 85 रनों की साझेदारी हुई है.
बारिश के बाद खेल शुरू होने पर भारतीय टीम आक्रामक बैटिंग कर रही है. पारी के 25वें ओवर में श्रेयस अय्यर और गिल ने मिलकर 18 रन बनाए. वहीं 26वें ओवर में 13 रन आए. 26 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 146 रन है. शुभमन गिल 58 और श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
यदि भारत आगे बैटिंग नहीं करता है तो WI के लिए डीएलएस आधारित टारगेट-
24 ओवर- 191 रन
23 ओवर- 186 रन
22 ओवर- 180 रन
21 ओवर- 174 रन
20 ओवर- 168 रन
भई वाह! शुभमन गिल ने जड़ा 104 मीटर लंबा छक्का, स्टेडियम के बाहर गई बॉल, Video
बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया है. खेल रोके जाने तक भारत का स्कोर 24 ओवर्स में एक विकेट पर 115 रन है. शुभमन गिल 51 और श्रेयस अय्यर दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को पहला झटका लगा है. शिखर धवन 58 रन बनाकर आउट हो गए हैं. धवन को हेडन वॉल्श जूनियर ने निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट कराया है. भारत का स्कोर 23 ओवर्स के बाद एक विकेट पर 113 रन है. शुभमन गिल 51 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर नााबाद हैं.
शुभमन गिल ने भी अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा कर लिया है. गिल ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया है.
शिखर धवन ने अपना पचासा पूरा कर लिया है. धवन 62 गेंदों पर सात चौके की बदौलत इस आंकड़े तक पहुंचे. भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 90 रन है. शुभमन गिल 36 और शिखर धवन 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम के 50 रन पूरे हो चुके हैं. शिखर धवन 5 चौके की मदद से 31 और शुभमन गिल दो चौके की मदद से 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 11.5 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान के 55 रन है.
7 ओवर्स की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 31 रन है. शिखर धवन 16 और शुभमन गिल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अबतक दो-दो चौके लगाए हैं.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, अकील होसेन, हेडन वॉल्श जूनियर, जेडन सील्स.
भारत (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा.
भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. भारतीय प्लेइंग XI में प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हुई है. इसके चलते आवेश खान को बाहर किया गया है.