भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले में विंडीज को जीत के लिए 365 रनों का टारगेट मिला है. टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए. इसके चलते भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रनों की लीड मिली.
इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रनों पर घोषित कर दी. दूसरी पारी में भारत के लिए ईशान किशन ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 और शुभमन गिल ने नाबाद 29 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 57 और यशस्वी जायसवाल ने 38 रनों की तूफानी पारी खेली. वेस्टइंडीज ने टारगेट का पीछा करते हुए दो विकेट पर 76 रन बना लिए थे.
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टम्प के समय तक विंडीज ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 76 रन बनाए. तेजनारायण चंद्रपॉल 24 और जर्मेन ब्लैकवुड 20 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से आर. अश्विन ने दो विकेट चटकाए. पांचवें दिन के खेल में भारत को जीत हासिल करने के लिए आठ विकेट चटकाने होंगे. वहीं विंडीज को जीतने के लिए 289 रनों और बनाने होंगे, जो काफी मुश्किल प्रतीत होता है.
आर. अश्विन ने भारत को एक और सफलता दिलाई है. अश्विन ने किर्क मैकेंजी को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मैकेंजी अपना खाता भी नहीं खोल पाए. विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 44 रन है. चंद्रपॉल 12 और जर्मेन ब्लैकवुड बिना खाता खोले क्रीज पर हैं.
विंडीज को पहला झटका लग चुका है. आर. अश्विन ने क्रेग ब्रेथवेट को जयदेव उनादकट के हाथों कैच आउट कराया. ब्रेथवेट ने 28 रन बनाए. 19 ओवरों के बाद विंडीज का स्कोर एक विकेट पर 42 रन है. चंद्रपॉल 11 और किर्क मैकेंजी 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. तेजनारायण चंद्रपॉल और कप्तान क्रेग ब्रेथवेट क्रीज पर हैं. ब्रेथवेट ने तीन चौकों की मदद से 16 और चंद्रपॉल ने दो रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 19 रन है.
भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी दो विकेट पर 181 रन बनाकर घोषित कर दी है. इस तरह वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 365 रनों का टारगेट मिला है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. कप्तान रोहित शर्मा (57 रन), यशस्वी जायसवाल (38) और शुभमन गिल (29*) के बल्ले से भी रन निकले. भारत ने दूसरी पारी में तूफानी बैटिंग की और सिर्फ 24 ओवरों में ही 181 रन कूट डाले.
बारिश के बाद फिर से खेल शुरू हुआ. गिल और ईशान ने ताबड़तोड़ बैटिंग की है. ईशान ने सिर्फ 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. गिल ने भी 37 गेंदों पर 29 रन बनाए हैं. भारत का स्कोर दो विकेट पर 179 रन है.
बारिश के चलते एक बार फिर से खेल को रोकना पड़ा है. खेल रोके जाने के समय भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 118 रन बनाए थे. शुभमन गिल 10 और ईशान किशन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की कुल बढ़त 301 रनों की हो चुकी है.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. यशस्वी जायसवाल को स्पिन गेंदबाज जोमेल वॉरिकन ने विकेट के पीछे जोशुआ दा सिल्वा के हाथों के कैच आउट कराया. यशस्वी ने 30 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें चार चौके और एक छक्का लगाया.
रोहित शर्मा की तूफानी पारी का अंत हो गया है. रोहित को शैनन गेब्रियल ने अल्जारी जोसेफ के हाथों कैच आउट कराया. रोहित ने पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 44 गेंदों पर 57 रन बनाए. भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद एक विकेट पर 98 रन है. फिलहाल बारिश के चलते खेल रुक गया है.
कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की है. रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने इस दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए. भारत का स्कोर 9.3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 85 रन है. यशस्वी ने भी 30 रन बनाए हैं.
भारच ने दूसरी पारी में टी20 अंदाज में शुरुआत की है. 4.3 ओवरों में ही भारतीय टीम ने 43 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा ने 18 गेंदों पर 25 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके और दो सिक्स शामिल रहा. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 10 गेंदों पर 15 रन कूटे हैं.
भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे हैं. 1.3 ओवरों में भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रन है. यशस्वी ने 11 और रोहित ने 6 रन बनाए.
विंडीज की टीम ने पहली पारी में 255 रन बनाए. सिराज ने शैनन गेब्रियल को आउट करके अपना पांचवां विकेट लिया. विंडीज के बल्लेबाज आज के खेल में सिर्फ 26 रन जोड़ पाए और उसके पांच विकेट गिरे. भारत को पहली पारी के आधार पर 183 रनों की बड़ी लीड मिली है. सिराज ने 60 रन देकर पांच विकेट लिए, यह उनका टेस्ट में बेस्ट स्पैल रहा.
मोहम्मद सिराज की कमाल की गेंदबाजी जारी है. सिराज ने केमार रोच को ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया. रोच ने चार रन बनाए. विंडीज का स्कोर 9 विकेट पर 255 रन है.
मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम को एक और सफलता दिलाई है. अबकी बार सिराज ने अल्जारी जोसेफ को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. जोसेफ ने चार रन बनाए. विंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 245 रन है. जोमेल वॉरिकन और केमार रोच एक-एक रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत को एक और सफलता प्राप्त हुई है. मोहम्मद सिराज ने जेसन होल्डर को विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों कैच आउट करा दिया. होल्डर ने दो चौकों की मदद से 15 रन बनाए. विंडीज का स्कोर सात विकेट पर 233 रन है. अल्जारी जोसेफ और केमार रोच खाता खोले बगैर क्रीज पर हैं.
चौथे दिन के खेल में भारत को शुरुआती ओवर में ही सफलता मिल गई है. मुकेश कुमार ने एलिक अथानाज को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अथानाज ने 115 गेंदों का सामना करते हुए 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल रहे. विंडीज का स्कोर छह विकेट पर 229 रन है. जेसन होल्डर 11 और अल्जारी जोसेफ 0 रन बनाकर खेल रहे हैं.