भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. भारत ने अपनी पहली पारी में 438 रनों का स्कोर खड़ा किया था. विराट कोहली ने भारत के लिए 121 रनों की पारी खेली. जवाब में वेस्टइंडीज ने अच्छी बैटिंग की है. तीसरे दिन स्टम्प तक वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 229 रन बनाए. एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने 75 रनों की पारी खेली.
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. स्टम्प के समय तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 229 रन बना लिए थे. पहली पारी के आधार पर विंडीज अब भी भारत से 209 रन पीछे है. एलिक अथानाज 37 और जेसन होल्डर 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. बारिश और खराब रोशनी के कारण तीसरे दिन 67 ओवर का ही खेल हो पाया. इस दौरान वेस्टइंडीज ने चार विकेट खोए और कुल 143 रन बनाए. चौथे दिन का खेल आधे घंटे पहले यानी भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा.
बारिश के व्यवधान के बाद खेल एक बार फिर से शुरू हो चुका है. एलिक अथानाज का साथ देने के लिए जेसन होल्डर क्रीज पर उतरे हैं. 100 ओवरों की समाप्ति के बाद विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 211 रन है. अथानाज 30 और होल्डर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. विंडीज भारत से अब भी 227 रन पीछे है.
मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पांचवीं कामयाबी दिलाई है. सिराज ने जोशुआ दा सिल्वा को क्लीन बोल्ड कर दिया. जोशुआ ने 10 रन बनाए. विंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 208 रन है. एलिक अथानाज 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. जोशुआ के आउट होने के तुरंत बाद मैदान पर कवर्स लाए गए है. खेल में एक बार फिर बारिश की एंट्री हुई है.
विंडीज की पारी में 90 ओवरों का खेल हो चुका है. इस समय तक विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 187 रन है. एलिक अथानाज 20 और जोशुआ दा सिल्वा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. जर्मेन ब्लैकवुड आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. ब्लैकवुड को रवींद्र जडेजा ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. ब्लैकवुड ने 20 रन बनाए.
82 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 169 रन है. जर्मेन ब्लैकवुड 13 और एलिक अथानाज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम ने अश्विन और जडेजा के ओवर में एक-एक रिव्यू भी लिया, लेकिन मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा.
भारतीय टीम को तीसरी सफलता मिल गई है. आर. अश्विन ने क्रेग ब्रेथवेट को बोल्ड कर दिया है. ब्रेथवेट ने 235 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 157 रन है. जर्मेन ब्लैकवुड 12 और एलिक अथानाज 0 रन पर खेल रहे हैं.
69 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 150 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 68 और जर्मेन ब्लैकवुड 12 रन पर खेल रहे हैं. ब्रेथवेट ने अपनी पारी में अबतक चार चौके और एक छक्का लगाया है. दोनों के बीच अबतक तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी हुई है.
भारतीय टीम को तीसरे विकेट की तलाश है. क्रेग ब्रेथवेट और जर्मेन ब्लैकवुड अच्छी बैटिंग कर रहे हैं. ब्रेथवेट ने अबतक 67 रन बना लिए हैं. वहीं ब्लैकवुड ने तीन रन बनाने के लिए 25 गेंदें खेल ली हैं. विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 139 रन है.
वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. ब्रेथवेट ने 170 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए. वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 120 रन है.
लंच के बाद खेल शुरू हो गया है. वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 117 रन है. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट 49 और जर्मेन ब्लैकवुड 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज पहली पारी के आधार पर भारत से अब भी 321 रन पीछे है.
बारिश के चलते अंपायरों ने समय से पहले लंच का ऐलान कर दिया. अब भारतीय समयानुसार 9.40 मिनट पर खेल के शुरू होने की संभावना है.
किर्क मैंकेजी के आउट होने के साथ ही अंपायरों ने खेल को रोक दिया है. मुकाबले में बारिश का खलल पड़ा है और मैदान पर कवर्स बिछाए गए हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि धूप भी उगी हुई है. ऐसे में मुकाबले के जल्द ही शुरू होने की उम्मीद की जा रही है.
भारतीय टीम को दूसरी सफलता मिल गई है. डेब्यू मुकाबला खेल रहे मुकेश कुमार ने किर्क मैकेंजी को चलता कर दिया. मैंकेजी भी अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं. मैकेंजी का कैच विकेट के पीछे ईशान किशन ने लपका. वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 117 रन है.
वेस्टइंडीज का स्कोर इस वक्त एक विकेट पर116 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 48 और किर्क मैकेंजी 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रनों की पार्टनरशिप कर ली है. भारतीय गेंदबाज आज कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं.
तीसरे दिन की शुरुआत हो चुकी है. भारत की ओर से पहला ओवर जयदेव उनादकट ने फेंका है जिसमें तीन रन बने. 42 ओवरों की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 89 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 37 और किर्क मैकेंजी 17 रन पर खेल रहे है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाए थे. आज दोनों टीमों के बीच रोचक जंग की उम्मीद है. भारतीय स्पिनर्स रवींद्र जडेजा और आर. अश्विन पर बड़ी जिम्मेदारी होगी.