भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल में है. पहले दिन की समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे.
भारतीय टीम ने डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से जीत हासिल की थी, जिसके कारण उसके हौसले काफी बुलंद हैं. देखा जाए तो यह भारत और वेस्टइंडीज के बीच क्रिकेट इतिहास का यह 100वां टेस्ट मैच है. ऐसे में दोनों टीमें इस मुकाबले में शानदार खेल दिखाना चाहेंगी.
पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त हो चुका है. खेल समाप्ति तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 288 रन बना लिए थे. विराट कोहली 87 और रवींद्र जडेजा 36 रन पर नाबाद थे. कोहली ने 161 गेंदों की पारी में आठ चौके लगाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा ने अबतक 84 गेंदों का सामना किया है और उनके बल्ले से चार चौके निकले. जडेजा और कोहली के बीच अबतक 106 रनों की साझेदारी हुई है.
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 80 और यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की पारी खेली. रोहित और यशस्वी ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी. खास बात यह रही कि भारत ने पहले और तीसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया, लेकिन दूसरे सत्र में उसने चार विकेट खोए. विंडीज की ओर से केमार रोच, शैनन गेब्रियल, जेसन होल्डर और जोमेल वॉरिकन को एक-एक विकेट मिला है.
विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के बीच काफी शानदार साझेदारी हो रही है. दोनों ने मिलकर अबतक 84 रन जोड़े हैं. भारत का स्कोर 74.2 ओवर के बाद चार विकेट पर 266 रन है. विराट कोहली 70 और रवींद्र जडेजा 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.
विराट कोहली ने 97 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने जोमेल वॉरिकन की गेंद पर चौके के साथ यह मुकाम हासिल किया. कोहली ने अपनी अर्धशतकीय पारी में छह चौके लगाए हैं. भारत का स्कोर चार विकेट पर 240 रन है.
65 ओवरों की समाप्ति हो चुकी है. भारत का स्कोर चार विकेट पर 227 रन है. विराट कोहली 45 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. जडेजा और कोहली ने मिलकर अबतक 45 रनों की साझेदारी की है.
भारतीय टीम का स्कोर इस समय चार विकेट पर 191 रन है. भारतीय पारी में 56 ओवरों का खेल हो चुका है. विराट कोहली 23 और रवींद्र जडेजा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट की तुलना में काफी अच्छी गेंदबाजी की है.
टीम इंडिया को चौथा झटका लग चुका है. अजिंक्य रहाणे को शैनन गेब्रियल ने बोल्ड कर दिया. रहाणे के विकेट के साथ ही चायकाल की घोषणा कर दी गई. रहाणे ने आठ रन बनाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 182 रन है.
49 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है. विराट कोहली 17 और अजिंक्य रहाणे छह रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 61 गेंदों पर 23 रनों की साझेदारी हुई है.
रोहित शर्मा की शानदार पारी का अंत हो गया है. रोहित को जोमेल वॉरिकन ने बोल्ड कर दिया. रोहित ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 80 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और दो छक्के शामिल रहे. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 156 रन है.
भारतीय टीम को दूसरा झटका लग चुका है. केमार रोच ने शुभमन गिल को विकेट के पीछे जोशुआ डा सिल्वा के हाथों कैच आउट करा दिया. गिल ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन है. रोहित शर्मा 78 और विराट कोहली 0 रन पर खेल रहे हैं.
भारत को पहला झटका लग चुका है. यशस्वी जायसवाल को जेसन होल्डर ने पवेलियन रवाना कर दिया है. होल्डर ने जायसवाल को गली में किर्क मैकेंजी के हाथों कैच कराया. जायसवाल ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. भारत का स्कोर 32.2 ओवरों में एक विकेट पर 139 रन है. रोहित शर्मा 74 और शुभमन गिल 0 रन पर खेल रहे हैं.
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बैटिंग कर रहे हैं. लंच के बाद का पहला ओवर शैनन गेब्रियल ने फेंका जिसमें चार रन आए. भारत का 27.3 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 125 रन है.
पहले दिन के खेल में लंच का ऐलान कर दिया गया है. लंच के समय तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 121 रन बना लिए है. पहले सेशन में 26 ओवरों का खेल हुआ. रोहित शर्मा 63 और यशस्वी जायसवाल 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 102 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए है. वहीं यशस्वी ने अपनी पारी में आठ चौके और एक सिक्स लगाया है.
यशस्वी जायसवाल भी अपनी फिफ्टी पूरी कर चुके हैं. यशस्वी ने सिर्फ 49 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और एक सिक्स लगाया है. भारत का स्कोर 23.5 ओवरों के बाद बिना किसी नुकसान के 118 रन है.
रोहित शर्मा ने केमार रोच की गेंद पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. रोहित ने सिर्फ 74 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया है. भारत का स्कोर 18.5 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 98 रन है. रोहित 59 और यशस्वी 34 रन पर खेल रहे हैं.
भारत के ओपनर बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. 17 ओवरों की समा्प्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 83 रन है. रोहित शर्मा 44 और यशस्वी जायसवाल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का रन रेट से 4.88 का है.
भारतीय टीम को एक बार फिर से शानदार शुरुआत मिली है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी हो चुकी है. रोहित ने अबतक 26 और यशस्वी ने 22 रन बना लिए हैं. 11 ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रन है.
सात ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 29 रन है. कप्तान रोहित शर्मा 10 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया है. वहीं रोहित के बल्ले से एक चौका निकला.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर उतरे हैं. वेस्टइंडीज की ओर से पहला ओवर केमार रोच ने किया है जिसमें कुल चार रन बने.
मुकाबले की शुरुआत से पहले दोनों टीमों के कप्तानों (रोहित शर्मा और क्रेग ब्रेथवेट) को मोमेंटो प्रदान करके सम्मानित किया गया. आपको बता दें कि ये भारत और वेस्टइंडीज की टीमें आपस में 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरी हैं. ऐसे में ये सम्मान तो बनता ही था.
वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाज, जोशुआ डा सिल्वा(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केमर रोच, जोमेल वॉरिकन, शैनन गेब्रियल.
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में मुकेश कुमार को शार्दुल ठाकुर की जगह मौका मिला है. वेस्टइंडीज के लिए किर्क मैकेंजी अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. वहीं तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल भी इस मुकाबले में खेल रहे हैं.
भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वेस्टइंडीज टीम: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लॉकवुड, जोशुआ डासिल्वा, एलिक अथानाजे, रहकीम कॉर्नवाल, शेनॉन गैब्रियल, जेसन होल्डर, अल्जारी जोसेफ, केविन सिंक्लेयर, केमार रोच, टी चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, जोमेल वॉरिकन.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. दरअसल, यह उनके करियर का ओवरऑल (टेस्ट, वनडे, टी20) 500वां इंटरनेशनल मुकाबला होगा. वो 500 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें खिलाड़ी और भारत के चौथे प्लेयर होंगे.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट मैच थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इस टेस्ट मैच में उतरने के साथ ही टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर देगी. दरअसल, दोनों टीमों के बीच यह 100वां टेस्ट मुकाबला रहेगा. टीम इंडिया ने अब तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 100 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं. अब वेस्टइंडीज भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगी.
भारत ने इन टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट खेले
इंग्लैंड- 131 टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया- 107 टेस्ट
वेस्टइंडीज- 99 टेस्ट
न्यूजीलैंड- 62 टेस्ट
पाकिस्तान- 59 टेस्ट