भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. मुकाबला तीन दिन में ही समाप्त हो गया. वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 130 रनों पर धराशायी हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.
मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ. पूरी टीम पहले ही दिन 150 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार खेल दिखाया और टीम इंडिया की पहली पारी 421/5 रनों पर घोषित हुई. इस तरह टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 271 रनों की बढ़त मिली. भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (103), यशस्वी जायसवाल (171) ने शतकीय पारियां खेलीं.
भारत ने वेस्टइंडीज को डोमिनिका टेस्ट मैच में एक पारी और 141 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की लीड ले ली. मेजबान टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी बेबस नजर आए और 130 रनों पर ही उसकी इनिंग्स समाप्त हो गई. भारत के लिए दूसरी पारी में आर. अश्विन ने 71 रन देकर सात विकेट चटकाए. अश्विन ने मैच में कुल 12 विकेट लिए.
अश्विन को छठी सफलता मिल चुकी है. अश्विन ने केमार रोच को बोल्ड कर दिया. अश्विन अबतक इस पारी में छह विकेट ले चुके हैं. भारत अब जीत से सिर्फ एक विकेट दूर है.
वेस्टइंडीज को आठवां झटका लगा है. रहकीम कॉर्नवाल को आर. अश्विन ने शॉर्ट-लेग पर शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया. कॉर्नवाल ने चार रन बनाए. अश्विन का इस पारी में यह पांचवां विकेट रहा. वेस्टइंडीज का स्कोर आठ विकेट पर 108 रन है. जेसन होल्डर और केमार रोच बैटिंग कर रहे हैं.
वेस्टइंडीज के सात विकेट गिर चुके हैं. अल्जारी जोसेफ अश्विन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर शुभमन गिल को कैच थमा बैठे. जोसेफ ने 13 रन बनाए. विंडीज का स्कोर सात विकेट पर 100 रन है. जेसन होल्डर और रहकीम कॉर्नवाल क्रीज पर हैं.
वेस्टइंडीज के छह विकेट गिर चुके हैं. एलिक अथानाज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. अथानाज को आर. अश्विन ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट कराया. अथानाज ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. अश्विन का ये तीसरा विकेट रहा. विंडीज का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 80 रन है. जेसन होल्डर 4 और अल्जारी जोसेफ दो रन बनाकर खेल रहे हैं.
वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ियों का पवेलियन लौटने का सिलसिला जारी है. विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा भी चलते बने हैं. डा सिल्वा को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. डा सिल्वा ने 13 रन बनाए. वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 60 रन है.
क्लिक करें- 140 KG के खिलाड़ी की गेंद पर कोहली के उड़े होश, ऐसे हुए OUT, VIDEO
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स की गेंदों को पढ़ नहीं पा रहे हैं. अब रेमन रीफर को रवींद्र जडेजा ने चलता कर दिया. रीफर (11 रन) भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए. वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 34 रन है. जोशुआ डा सिल्वा 2 और एलिक अथानाज 0 रन पर हैं. वेस्टइंडीज को पारी की हार से बचने के लिए 237 रन चाहिए.
विंडीज को अब तीसरा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन की गेंद को जर्मेन ब्लैकवुड पढ़ नहीं पाए और उन्हें एलबीडब्ल्यू होना पड़ा. ब्लैकवुड ने रिव्यू लिया लेकिन वह जाया गया. ब्लैकवुड सिर्फ 5 रन बना पाए. विंडीज का स्कोर तीन विकेट पर 32 रन है.
तीसरे दिन चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. चाय के समय तक विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 27 रन है. विंडीज पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है.
वेस्टइंडीज को दूसरा झटका लग चुका है. कप्तान क्रेग ब्रेथवेट को आर. अश्विन ने अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया. पहली इनिंग्स में भी ब्रेथवेट को अश्विन ने ही आउट किया था. ब्रेथवेट 47 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 7 रन बना पाए. विंडीज का स्कोर दो विकेट पर 26 रन है. जर्मेन ब्लैकवुड 4 और रेमन रीफर 6 रन पर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज भारत से अब भी 245 रन पीछे है.
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही है. तेजनारायण चंद्रपॉल को रवींद्र जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. चंद्रपॉल सिर्फ 7 रन बना पाए. वेस्टइंडीज का स्कोर दूसरी पारी में फिलहाल एक विकेट पर 12 रन है. क्रेग ब्रेथवेट 4 और रेमन रीफर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन बनाकर घोषित कर दी. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने 171 और रोहित शर्मा ने 103 रनों की पारी खेली. विराट कोहली ने भी 76 रनों का योगदान दिया. पहली पारी के आधार पर भारत को 271 रनों की लीड हासिल हुई.
विराट कोहली का बड़ा विकेट वेस्टइंडीज को मिल गया है. कोहली को रहकीम कॉर्नवॉल ने एलिक अथानाज के हाथों कैच आउट कराया. भारत का स्कोर अब पांच विकेट पर 405 रन है. रवींद्र जडेजा 22 और ईशान किशन 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 182 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे.
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है. भारत का स्कोर इस समय चार विकेट पर 405 रन है. विराट कोहली 76 और रवींद्र जडेजा 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की कुल लीड 255 रनों की हो चुकी है.
डोमिनिका टेस्ट मैच में लंच के समय तक भारत ने चार विकेट पर 400 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 72 और रवींद्र जडेजा 21 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया की कुल लीड 250 रनों की हो चुकी है. इस सेशन में भारत ने 88 रन बनाए और उसके दो विकेट गिरे.
विराट कोहली ने डोमिनिका टेस्ट मैच में अपना क्लास दिखाते हुए फिफ्टी पूरी कर ली है. कोहली ने 147 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की है. इस दौरान कोहली ने दो चौके लगाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 360 रन है. कोहली 51 और रवींद्र जडेजा 2 रन बनाकर खेल रहे है.
टीम इंडिया को चौथा झटका लग चुका है. उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. रहाणे को केमार रोच ने चलता कर दिया. रहाणे ने सिर्फ तीन रन बनाए. भारत का स्कोर चार विकेट पर 356 रन है. विराट कोहली 49 और रवींद्र जडेजा 0 रन पर खेल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक नहीं लगा पाए हैं. यशस्वी को अल्जारी जोसेफ ने 171 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. यशस्वी का कैच विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा ने लपका. यशस्वी ने अपनी पारी में 387 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और एक सिक्स लगाया. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 350 रन है. विराट कोहली 46 और अजिंक्य रहाणे 0 रन पर खेल रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. यशस्वी ने 360 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए है. इस दौरान यशस्वी ने 15 चौके लगाए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 322 रन है.
यशस्वी जायसवाल के पास आज इतिहास रचने का मौका है. अबतक भारत के लिए डेब्यू पर कोई भी खिलाड़ी दोहरा शतक नहीं लगा पाया है. यदि यशस्वी दोहरा शतक पूरा करते हैं तो वह टेस्ट डेब्यू पर डबल सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज होंगे. भारत की ओर से किसी डेब्यू टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड शिखर धवन के पास है. धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की पारी खेली थी.
डोमिनिका टेस्ट में तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. दिन का पहला ओवर जेसन होल्डर ने फेंक है जिसमें 3 रन आए. भारत का स्कोर दो विकेट पर 315 रन है. विराट कोहली 38 और यशस्वी जायसवाल 144 रन बनाकर खेल रहे हैं.