Advertisement

T20 World Cup LIVE Update: भारत ने अपने नाम किया टी20 वर्ल्ड कप, जीत के बाद दुनियाभर से मिल रही बधाई

aajtak.in | 30 जून 2024, 2:11 AM IST

T20 World Cup LIVE Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम ने जीत लिया है. साउथ अफ्रीका की हार हुई है. भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला सीजन 2007 अपने नाम किया था. अब 17 साल बाद दूसरा खिताब भारत ने जीत लिया है.

भारत ने जीता टी-20 विश्व कप

T20 World Cup LIVE Update: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया, जिसे भारत ने जीत लिया है. साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसकी हार हुई है. भारत ने 17 साल बाद टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है. 

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला सीजन 2007 अपने नाम किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. इसके बाद से ही भारतीय टीम खिताब के लिए जूझती दिखी है. अब रोहित की कप्तानी में फिर से टीम चैम्पियन बन गई है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है. 

पढ़ें पल-पल की लाइव अपडेट्स-

2:11 AM (एक वर्ष पहले)

शोएब अख्तर ने भी दी बधाई

Posted by :- Rahul Chauhan

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा ने कर दिखाया. मैं बार-बार ये कह रहा था कि इंडिया ये डिजर्व करती है. हिंदुस्तान को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. बहुत बढ़िया खेले हैं. रोहित शर्मा से जो अहमदाबाद में गलती हुई, उसे सुधार लिया गया."

 

2:00 AM (एक वर्ष पहले)

विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा का भी टी20 से संन्यास का ऐलान

Posted by :- Rahul Chauhan

रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. इससे कुछ देर पहले ही विराट कोहली ने भी टी20 से संन्यास लेने की घोषणा की थी.

1:56 AM (एक वर्ष पहले)

गांगुली ने दी बधाई

Posted by :- Rahul Chauhan

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया को बधाई दी. उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा और उनकी टीम को हार्दिक बधाई. जीतना बहुत ही शानदार खेल है. भले ही 11 साल में विश्व कप हो लेकिन देश के पास जो प्रतिभा है, वे और भी बहुत कुछ जीतेंगे. बुमराह बिल्कुल जादुई हैं. विराट, अक्षर, हार्दिक और सभी ने बहुत बढ़िया काम किया. राहुल द्रविड़ और सहयोगी स्टाफ ने भी बढ़िया काम किया. यह कितना गर्व का क्षण है."

 

12:09 AM (एक वर्ष पहले)

जीत के जश्न में डूबा महाराष्ट्र, पुणे में लोगो ने लहराया तिरंगा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

महाराष्ट्र में लोगों ने सड़कों पर उतर कर जश्न मनाया. जैसे ही भारत ने दूसरी बार टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती, प्रशंसक खुशी से सड़क पर उतर आए और नाचते-गाते एक-दूसरे को बधाई भी दी. 

 

Advertisement
12:07 AM (एक वर्ष पहले)

विराट कोहली ने की टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. उन्होंने कहा, "टी20 में टीम इंडिया के लिए यह मेरा आखिरी मैच था. अगली पीढ़ी के लिए कमान संभालने का समय."

 

12:05 AM (एक वर्ष पहले)

राजधानी दिल्ली में भी लहराया तिरंगा, लोगों ने जलाए पटाखे

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टीम इंडिया की जीत पर राजधानी दिल्ली में भी क्रिकेट फैंस  सड़कों पर उतर आए. लोगों ने तिरंगा लहराया और पटाखे भी जलाए.

 

12:03 AM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया की जीत पर काशी में जश्न का माहौल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टीम इंडिया की जीत पर काशी में जश्न का माहौल है, आतिशबाजी कर लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मना रहे हैं. काशी वासियों ने आतिशबाजी कर मनाया जीत का जश्न. इस दौरान वंदे मातरम के नारे भी लगे.

 

11:41 PM (एक वर्ष पहले)

भारत 17 साल बाद बना टी-20 विश्व कप विजेता

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है. भारत 17 साल बाद टी-20 विश्व कप विजेता बन गया है.  भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. यहां से उनकी जीत तय लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. पहली बार रोहित और विराट ने एकसाथ खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है. 

11:16 PM (एक वर्ष पहले)

बुमराह ने फिर जगा दी जीत उम्मीद, साउथ अफ्रीका के गिरे 6 विकेट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

अफ्रीका का छठा विकेट गिर गया है. जसप्रीत बुमराह ने यानसन को बोल्ड कर दिया है. इस विकेट के गिरते ही भारत की जीत की उम्मीद फिर बढ़ गई है. 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दे दिया, ये उनका आखिरी ओवर भी था, वह अपनी उम्मीद पर खरे उतरे. मार्को यानसेन चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. इस तरह भारत ने दमदार वापसी कर ली है.

Advertisement
11:10 PM (एक वर्ष पहले)

पांड्या ने जगाई उम्मीदें, हेनरिक क्लासेन का चटकाया विकेट 

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

17वें ओवर में हेनरिक क्लासेन आउट हो गए. क्लासेन भारत की जीत के खिलाफ बड़ी बाधा बन कर उभरे थे. उनका विकेट लेकर हार्दिक पांड्या ने भारत की उम्मीदें जगा दी हैं. क्लासेन 27 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए हैं. अफ्रीका को 23 गेंद में जीत के लिए 25 रन चाहिए. अब बुमराह का ओवर है, लेकिन वह सिर्फ एक ही ओवर फेंक सकेंगे.

10:33 PM (एक वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

साउथ अफ्रीका को 9वें ओवर में बड़ा झटका लगा है. टीम का तीसरा विकेट गिर गया है. ट्रस्टन स्टब्स 21 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने उनका विकेट चटकाया, स्टब्स ने 3 चौके और एक छक्का जड़ा था. 

10:28 PM (एक वर्ष पहले)

ट्रस्टन स्टब्स 17 गेंद में जड़े 3 चौके, बनाए 24 रन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

आठ ओवर हो चुके हैं. आठवां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका. इस ओवर में SA को 13 रन मिले हैं. डिकॉक ने एक बड़ा छक्का भी जड़ा. 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 62 रन था. क्विंटन डिकॉक 21 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 28 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स 17 गेंद में 3 चौके के साथ 24 रन बनाए हैं.

10:22 PM (एक वर्ष पहले)

अभी तक किसने कितने बनाए हैं रन, यहां देखिए

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

6 ओवर हो चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है. छठा ओवर कुलदीप यादव ने कराया है. इस ओवर में 10 रन बने हैं. क्विंटन डिकॉक 15 गेंद में 3 चौके के साथ 20 रन बना चुके हैं. ट्रस्टन स्टब्स 11 गेंद में एक चौके के साथ 12 रन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को 84 गेंद में 135 रन बनाने हैं. 
 

10:20 PM (एक वर्ष पहले)

पांच ओवर में अब तक क्या है दक्षिण अफ्रीका का हाल

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पांचवां ओवर अक्षर पटेल ने फेंका है, जिसमें एक चौका स्टब्स ने मारा तो एक चौका डिकॉक के खाते में आया है. 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 32 रन है. क्विंटन डिकॉक 12 गेंद में दो चौके के साथ 15 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स आठ गेंद में एक चौके के साथ सात रन बना चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका को 90 गेंद में 145 रन बनाने हैं. 
 

Advertisement
10:19 PM (एक वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीक को अब बनाने हैं इतने रन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 22 रन रहा है. क्विंटन डिकॉक 10 गेंद में 10 रन बनाए हैं और एक चौका लगाया है. वहीं ट्रस्टन स्टब्स चार गेंद में दो रन बना चुके हैं. अब दक्षिण अफ्रीका को 96 गेंद में 155 रन बनाने हैं. 
 

9:08 PM (एक वर्ष पहले)

भारत ने खोया चौथा विकेट, अक्षर पटेल फिफ्टी से चूके

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत पहले बैटिंग कर रहा है और अब तक टीम चार विकेट गंवा चुकी है. 47 रन बनाकर अक्षर पटेल भी आउट हो चुके हैं. वह रन आउट हुए. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है. भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 100 से ज्यादा रन बना लिए हैं. विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच 72 रनों पार्टनरशिप हुई.

8:56 PM (एक वर्ष पहले)

भारत ने 12 ओवर में बनाए 93 रन, तीन विकेट गंवाए

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका आमने-सामने हैं. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन में खेला जा रहा है. मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. जवाब में भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवाकर 12 ओवर में 93 रन बना लिए हैं.

8:15 PM (एक वर्ष पहले)

केशव महाराज ने टीम इंडिया को दिया डबल झटका, रोहित शर्मा के बाद लिया पंत का भी विकेट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ जल्दी आउट हो गए हैं. उन्हें केशव महाराज ने 9 रन पर आउट कर दिया. टीम इंडिया को केशव महाराज ने दूसरा झटका दिया है. पंत बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. इससे पहले विराट कोहली ने तीन चौके जड़ कर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी, लेकिन अब भारत के दो बड़े विकेट गिर चुके हैं.

8:12 PM (एक वर्ष पहले)

एक ओवर में पवेलियन लौट गए रोहित शर्मा-ऋषभ पंत

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच शुरू हो चुका है और भारत को दो बड़े झटके लग गए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं ऋषभ पंत भी उसी ओवर में पवैलियन लौट गए. भारत को शुरुआत में ही दो बड़ी हानि उठानी पड़ गई है. अब सभी की निगाहें विराट कोहली की तरफ हैं.

Advertisement
7:53 PM (एक वर्ष पहले)

बॉलिंग करेगी साउथ अफ्रीका, टीम में शामिल हैं ये खिलाड़ी

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.  साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

7:52 PM (एक वर्ष पहले)

बैटिंग के लिए उतरेगी टीम इंडिया, देखिए प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारत ने टॉस जीत लिया है. थोड़ी देर में मैच शुरू होने वाला है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस मैच के लिए भारतीय कप्तान और साउथ अफ्रीकी कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. 

भारत की प्लेइंग इलेवन-  भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

7:09 PM (एक वर्ष पहले)

फाइनल से पहले मोहम्मद कैफ ने की टीम इंडिया की सराहना, बोले- Go India Go

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

फाइनल खेलने के लिए खिलाड़ी केंसिंग्टन ओवल में पहुंच चुके हैं.  फाइनल से पहले पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने टीम इंडिया की सराहना की है. उन्होंने कहा कि, आज परिणाम चाहे जो भी हो, रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के प्रयास की सराहना करनी चाहिए. आखिरकार भारत पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर रहा है, Go India GO

 

 

6:56 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया स्टेडियम पहुंची, थोड़ी देर में हो सकता है टॉस

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी केंसिंग्टन ओवल में पहुंच चुके हैं. खिलाड़ी अपने 11 साल पुराने ट्रॉफी सूखे को खत्म करने के लिए तैयार हैं. थोड़ी देर में टॉस शुरू हो सकता है, लेकिन इसके साथ ही बारिश के भी दस्तक देने की आशंका है.

 

6:43 PM (एक वर्ष पहले)

नासिर हुसैन ने की रोहित शर्मा की तारीफ, बोले- वो टीम में बिग ब्रदर की तरह

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और क्रिकेट कमेंटेर नासिर हुसैन ने मैच से पहले कैप्टन रोहित शर्मा की तारीफ की है. उन्होंने कहा, मैं रोहित शर्मा का बड़ा फैन हूं, एक बल्लेबाज, एक क्रिकेटर, एक कैप्टन के तौर पर हर रूप में उसने खुद को साबित किया है. वह टीम में बिग ब्रदर की तरह हैं. 

 

Advertisement
6:42 PM (एक वर्ष पहले)

INDIA vs SOUTH AFRICA मैच से पहले का मौसम ऐसा है, अभी अभी आया ताजा अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

India vs South Africa Match Weather Latest Update: भारत और साउथ अफ्रीका के मैच से पहले मौसम कैसा है, इस बारे में व‍िक्रांत गुप्ता ने ताजा अपडेट बताया है. वहीं मैच के दौरान क्या बार‍िश होगी, इस बारे में भी उन्होंने जानकारी दी. 

 

6:28 PM (एक वर्ष पहले)

बारबाडोस में मौसम है साफ, वीडियो में देखें ताजा अपडेट

Posted by :- Krishan Kumar

Barbados Weather Update: बारबाडोस के ब्रिजटाउन में मौजूद केंग्स‍िटन ओवल में होने वाले स्टेड‍ियम में मौसम फ‍िलहाल साफ लग रहा है. टीवी कमेंटेटर जत‍िन सप्रू ने एक वीडियो शेयर क‍िया है. 

6:24 PM (एक वर्ष पहले)

जय शाह ने दी टीम इंड‍िया को T20 वर्ल्ड कप फाइनल के ल‍िए बधाई

Posted by :- Krishan Kumar

Jai Shah on T20 World Cup final: बीसीसीआई सच‍िव जय शाह ने टीम इंड‍िया को T20 वर्ल्ड कप फाइनल के ल‍िए बधाई दी है. जय शाह ने पोस्ट मे ल‍िखा- ICC T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ होने वाले मुक़ाबले के लिए #TeamIndia को ढेरों शुभकामनाएं. मैदान पर अपनी ताकत, कौशल और जज्बा दिखाएं और ट्रॉफी घर लेकर आएं. 

6:19 PM (एक वर्ष पहले)

T20 World Cup 2024: शोएब अख्तर ने कर दी भव‍िष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी वर्ल्ड कप

Posted by :- Krishan Kumar

शोएब अख्तर ने एक वीडियो में कहा- इस बार वर्ल्ड कप टीम इंड‍िया जीतेगी. देखें VIDEO

6:18 PM (एक वर्ष पहले)

BCCI सचिव जय शाह ने दी टीम इंडिया को बधाई

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबला थोड़ी देर में शुरू होने वाला है. इससे ठीक पहले बीसीसीआई चीफ जय शाह ने टीम इंडिया को बधाई दी है. जय शाह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करके टीम इंडिया को चियरअप किया है. 

 

Advertisement
6:09 PM (एक वर्ष पहले)

गेल ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले से ठीक पहले वेस्टइंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल का एक वीडियो सामने आया है. इसमें गेल दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते नजर आए.

 

6:04 PM (एक वर्ष पहले)

ब्रिजटाउन में मौसम साफ, धूप निकली

Posted by :- Shribabu Gupta

बारबाडोस के ब्रिजटाउन में फिलहाल मौसम साफ है. धूप निकल आई है. यदि ऐसा ही मौसम रहता है, तो टॉस एकदम समय पर होगा. टॉस का भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगा. इसके बाद 8 बजे से मैच शुरू होगा.

6:01 PM (एक वर्ष पहले)

टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड 

Posted by :- Shribabu Gupta

कुल मैच: 6, भारत जीता: 4, साउथ अफ्रीका जीता: 2

 

6:00 PM (एक वर्ष पहले)

भारत और अफ्रीका का ओवरऑल रिकॉर्ड (हेड टू हेड)

Posted by :- Shribabu Gupta

कुल वनडे मैच: 91, भारत जीता: 40, साउथ अफ्रीका जीता: 51, बेनतीजा: 3 
कुल टी20 मैच: 26, भारत जीता: 14, साउथ अफ्रीका जीता: 11, बेनतीजा: 1 
कुल टेस्ट मैच: 44, भारत जीता: 16, साउथ अफ्रीका जीता: 18, ड्रॉ: 10

6:00 PM (एक वर्ष पहले)

भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सफर 

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच नंबर 1: आयरलैंड को भारत ने 46 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से मात दी. 
मैच नंबर 2: भारत ने न्यूयॉर्क में पाक‍िस्तान को 6 रनों से हराया 
मैच नंबर 3: भारत ने अमेर‍िका के ख‍िलाफ 7 विकेट से 10 गेंदें शेष रहते हुए मैच जीता.  
मैच नंबर 4: फ्लोर‍िडा में कनाडा संग भारत का मैच बार‍िश के कारण रद्द 
मैच नंबर  5 : भारत ने अफगान‍िस्तान को 47 रनों से हराया. 
मैच नंबर  6 : भारत ने बांग्लादेश को 50 रनों से मात दी. 
मैच नंबर 7 : भारत ने ऑस्ट्रेल‍िया को 24 रनों से हराया. 
मैच नंबर 8: भारत ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से हराया.

Advertisement
5:59 PM (एक वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग-11:

Posted by :- Shribabu Gupta

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और तबरेज शम्सी.

5:59 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय टीम की संभाव‍ित प्लेइंग-11:

Posted by :- Shribabu Gupta

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.

5:57 PM (एक वर्ष पहले)
5:55 PM (एक वर्ष पहले)

टी20 वर्ल्ड कप में भारत-साउथ अफ्रीका के स्क्वॉड

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या और मोहम्मद सिराज.

साउथ अफ्रीका टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, केशव महाराज, ब्योर्न फोर्टुइन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और तबरेज शम्सी.

Advertisement
5:54 PM (एक वर्ष पहले)

भारत के पास दूसरा खिताब जीतने का मौका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पहला सीजन 2007 अपने नाम किया था. तब महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे. इसके बाद से ही भारतीय टीम खिताब के लिए जूझती दिखी है. अब रोहित की कप्तानी में चैम्पियन बनने का मौका है. 

 

5:54 PM (एक वर्ष पहले)

भारत और अफ्रीका के बीच फाइनल 8 बजे से होगा

Posted by :- Shribabu Gupta

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच आज (29 जून) खेला जाएगा. यह मैच बारबाडोस में ब्रिजटाउन के किंग्सटन ओवल में होगा. साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार किसी वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) के फाइनल में पहुंची और उसके पास खिताब जीतकर इतिहास रचने का मौका है.