टेस्ट सीरीज से पहले डरा ये अफ्रीकी बॉलर, कहा- टीम इंडिया में बड़े धुरंधर

वर्नोन फिलेंडर का कहना है कि टीम इंडिया में बड़े धुरंधर खिलाड़ी हैं और भारत को उसकी ही धरती पर हराना बहुत मुश्किल काम है.

Advertisement
Virat Kohli and Ajinkya Rahane Virat Kohli and Ajinkya Rahane

aajtak.in

  • विशाखापत्तनम,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

  • फिलेंडर का कहना है कि टीम इंडिया में बड़े धुरंधर खिलाड़ी हैं
  • 'भारत को उसकी ही धरती पर हराना बहुत मुश्किल काम है'

भारत के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने अपनी ही टीम को चेताया है. वर्नोन फिलेंडर का कहना है कि टीम इंडिया में बड़े धुरंधर खिलाड़ी हैं और भारत को उसकी ही धरती पर हराना बहुत मुश्किल काम है.

Advertisement

टीम इंडिया में बड़े धुरंधर खिलाड़ी

वर्नोन फिलेंडर ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के सीनियर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और दो अक्टूबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत के मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. फिलेंडर ने कहा, ‘भारत से भारत में खेलना मुश्किल शुरुआत है. लेकिन मुझे नहीं लगता कि दक्षिण अफ्रीकी टीम भी बड़े धुरंधरों से उनकी सरजमीं पर भिड़ना चाहती है.’

अफ्रीकी टीम में नहीं हैं अमला और स्टेन

फिलेंडर ने कहा, ‘हम सभी इस चुनौती के लिए बिलकुल तैयार हैं और इसमें काफी चुनौतियां खिलाड़ियों के आपस में भी होंगी.’ हाशिम अमला और डेल स्टेन जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के संन्यास लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका की यह पहली टेस्ट सीरीज होगी. भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से दक्षिण अफ्रीकी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप अभियान की शुरूआत करेगी और फिलेंडर ने कहा कि यह कठिन शुरुआत होगी.

Advertisement

फिलेंडर ने 2018 में भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की अंतिम सीरीज के दौरान 15 विकेट अपने नाम किये थे. वह चाहते हैं कि सीनियर खिलाड़ी युवाओं के सामने उदाहरण पेश करें. फिलेंडर ने कहा, ‘ध्यान सभी बड़े खिलाड़ियों पर होगा कि वे अपनी अहमियत दिखाएं. हमारा काम यहां आकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है क्योंकि भारत से निश्चित रूप से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.’

सीनियर खिलाड़ी युवाओं के सामने उदाहरण पेश करें

फिलेंडर ने कहा, ‘हमारी टीम धीमी शुरूआत करने के लिए मशहूर है इसलिए इस बार हमें अच्छी शुरुआत करनी होगी. खिलाड़ियों पर काफी दबाव है लेकिन यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है और आप इसे इसी तरह खेलना चाहते हो.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी टीम से चले गए हैं और कुछ नए खिलाड़ियों ने उनकी जगह ली है और हम चाहते हैं कि वे तेजी से सीखें.’

फिलेंडर ने कहा, ‘उम्मीद है कि हम उन सीनियर खिलाड़ियों के अनुभव का इस्तेमाल कर सकें जो अभी टीम में हैं और इसे आने वाले दिनों में अच्छी टेस्ट टीम के रूप में तैयार कर सकें. यह अहम हिस्सा होगा कि खिलाड़ियों के लिए आगे बढ़ने के लिए अच्छी नींव रखें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement