IND Vs SA, Day 2: टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 209 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 14 रन की बढ़त बनाई. अफ्रीकी टीम के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली. उनके अलावा टेम्बा बवुमा ने 28 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता शार्दुल ठाकुर को मिली.
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला. दूसरे दिन कोहली 14 और पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप हुई.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. इसी के साथ दूसरी पारी में टीम इंडिया को कुल 70 रन की बढ़त हासिल हुई.
भारतीय टीम 4 रन ही बना सकी थी कि 24 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लग गया. इस बार मार्को जानसेन ने केएल राहुल को स्लिप में मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. राहुल 10 रन ही बना सके. उनकी जगह विराट कोहली क्रीज पर आए.
टीम इंडिया को 20 रन पर पहला झटका लगा. ओपनर मयंक अग्रवाल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कगिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेजा. मयंक की जगह चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए.
भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत हुई. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पहला ओवर किया, जिसमें कोई रन नहीं बन सके.
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका टीम को पहली पारी में 209 रन पर समेट दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने पहली पारी में 14 रन की बढ़त बना ली है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके.
साउथ अफ्रीका टीम ने 200 का स्कोर छूते ही 9वां विकेट भी गंवा दिया. इस बार शार्दुल ठाकुर ने कगिसो रबाडा को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. रबाडा ने 15 रन बनाए.
टी-टाइम के बाद बुमराह ने साउथ अफ्रीका को 179 के स्कोर पर 8वां झटका दिया. क्रीज पर जमे कीगन पीटरसन भी 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बुमराह ने उन्हें पुजारा के हाथों कैच आउट कराया.
दूसरे दिन टी-टाइम तक साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने टीम को 7वां झटका दिया. उन्होंने मार्को जानसेन का अपना तीसरा शिकार बनाया. फिलहाल, कीगन पीटरसन ने 70 रन बनाकर मोर्चा संभाल रखा है.
कीगन पीटरसन और टेंबा बवुमा ने मिलकर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचा दिया है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 13 ओवरों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 153/4. दक्षिण अफ्रीका भारत के स्कोर से अभी भी 70 रन पीछे है.
केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन कीगन पीटरसन भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. कीगन ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर और इस सीरीज की दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ दी है. कीगन के साथ इस वक्त टेंबा बवुमा क्रीज पर मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 120/4. दक्षिण अफ्रीका अभी 103 रन पीछे.
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लंच ब्रेक के ठीक बाद खतरनाक हो रही कीगन पीटरसन और रैसी वॉन डेरडसन के बीच साझेदारी को तोड़कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई. उमेश ने वॉन डेरडसन को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथो कैच आउट करवाया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 112/4. दक्षिण अफ्रीका अभी 111 रन पीछे.
केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन और रैसी वॉन डेरडसन क्रीज पर मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका अभी भारतीय टीम के स्कोर से 123 रन पीछे है.
लंच ब्रेक तक कीगन पीटरसन और रैसी वॉन डेरडसन ने 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर शुरुआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है. पहले घंटे 2 विकेट खोने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 100 रनों तक पहुंचा दिया है. कीगन पीटरसन क्रीज पर 40 बनाकर और वॉन डेरडसन 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका अभी भी 123 रन पीछे है.
केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन पहले घंटे में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट गिरा दिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट निकाल लिया था. उमेश यादव ने केशव महाराज को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 45/3, 178 रन पीछे.
टीम इंडिया के बॉलर्स की शानदार गेंदबाजी जारी है. दूसरे दिन अभी तक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाए हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी लगातार अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर रही है. साउथ अफ्रीका अभी भी 37 रन पर दो विकेट के स्कोर पर है.
केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई है. जसप्रीत बुमराह ने दिन के पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई है. एडन मर्करम को अंदर आती हुई गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन-बोल्ड कर दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 रन पर दो विकेट हो गया है.
केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन की कवरेज में आपका स्वागत है. पहली पारी में भारत सिर्फ 223 रन ही बना पाया था. साउथ अफ्रीका पहली पारी में अभी तक 17 रन के स्कोर पर एक विकेट गंवा चुका है. अब टीम इंडिया की नज़र है कि वह 223 से पहले ही अफ्रीकी टीम को ऑलआउट कर दे.