Advertisement

Ind Vs Sa, Day 2: दूसरे दिन टीम इंडिया ने बनाई मजबूत पकड़, साउथ अफ्रीका को जल्दी समेटा

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 जनवरी 2022, 9:53 PM IST

IND Vs SA, Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच केपटाउन में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 57 रन बना लिए. विराट कोहली 14 और चेतेश्वर पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद रहे.

Virat Kohli and Cheteshwar Pujara (Twitter)

हाइलाइट्स

  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन टेस्ट
  • पहली पारी में भारत ने बनाए 223 रन
  • दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 209 रन बनाए
  • दूसरे दिन टीम इंडिया का स्कोर 57/2

IND Vs SA, Day 2: टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 209 रन पर सिमट गई. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में 14 रन की बढ़त बनाई. अफ्रीकी टीम के लिए कीगन पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रन की पारी खेली. उनके अलावा टेम्बा बवुमा ने 28 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट झटके. एक सफलता शार्दुल ठाकुर को मिली.

9:38 PM (3 वर्ष पहले)

कोहली और पुजारा नाबाद

Posted by :- Shribabu Gupta

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी को संभाला. दूसरे दिन कोहली 14 और पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 33 रन की पार्टनरशिप हुई.

9:38 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 57 रन बना लिए हैं. इसी के साथ दूसरी पारी में टीम इंडिया को कुल 70 रन की बढ़त हासिल हुई.

8:49 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को दूसरा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम 4 रन ही बना सकी थी कि 24 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लग गया. इस बार मार्को जानसेन ने केएल राहुल को स्लिप में मार्करम के हाथों कैच आउट कराया. राहुल 10 रन ही बना सके. उनकी जगह विराट कोहली क्रीज पर आए.

8:42 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को लगा पहला झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया को 20 रन पर पहला झटका लगा. ओपनर मयंक अग्रवाल सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कगिसो रबाडा ने उन्हें पवेलियन भेजा. मयंक की जगह चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए.

Advertisement
8:22 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की दूसरी पारी शुरू

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत हुई. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला. साउथ अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने पहला ओवर किया, जिसमें कोई रन नहीं बन सके.

8:08 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को पहली पारी में 14 रन की बढ़त

Posted by :- Shribabu Gupta

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका टीम को पहली पारी में 209 रन पर समेट दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम ने पहली पारी में 14 रन की बढ़त बना ली है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके.

7:47 PM (3 वर्ष पहले)

अफ्रीकी टीम ने 9वां विकेट गंवाया

Posted by :- Shribabu Gupta

साउथ अफ्रीका टीम ने 200 का स्कोर छूते ही 9वां विकेट भी गंवा दिया. इस बार शार्दुल ठाकुर ने कगिसो रबाडा को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया. रबाडा ने 15 रन बनाए.

7:13 PM (3 वर्ष पहले)

बुमराह ने दिया बड़ा झटका

Posted by :- Shribabu Gupta

टी-टाइम के बाद बुमराह ने साउथ अफ्रीका को 179 के स्कोर पर 8वां झटका दिया. क्रीज पर जमे कीगन पीटरसन भी 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. बुमराह ने उन्हें पुजारा के हाथों कैच आउट कराया. 

6:48 PM (3 वर्ष पहले)

टी-टाइम तक साउथ अफ्रीका 176/7

Posted by :- Shribabu Gupta

दूसरे दिन टी-टाइम तक साउथ अफ्रीका टीम ने 7 विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने टीम को 7वां झटका दिया. उन्होंने मार्को जानसेन का अपना तीसरा शिकार बनाया. फिलहाल, कीगन पीटरसन ने 70 रन बनाकर मोर्चा संभाल रखा है.

Advertisement
5:58 PM (3 वर्ष पहले)

दक्षिण अफ्रीका के 150 रन पूरे

Posted by :- saurabh dubey

कीगन पीटरसन और टेंबा बवुमा ने  मिलकर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को 150 रनों के पार पहुंचा दिया है. दोनों बल्लेबाजों के बीच 13 ओवरों में 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 153/4. दक्षिण अफ्रीका भारत के स्कोर से अभी भी 70 रन पीछे है. 

5:09 PM (3 वर्ष पहले)

कीगन पीटरसन का शानदार अर्द्धशतक

Posted by :- saurabh dubey

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन कीगन पीटरसन भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना कर रहे हैं. कीगन ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर और इस सीरीज की दूसरी हाफ सेंचुरी जड़ दी है. कीगन के साथ इस वक्त टेंबा बवुमा क्रीज पर मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 120/4. दक्षिण अफ्रीका अभी 103 रन पीछे.

5:05 PM (3 वर्ष पहले)

उमेश ने लंच के बाद दिलाई चौथी सफलता

Posted by :- saurabh dubey

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लंच ब्रेक के ठीक बाद खतरनाक हो रही कीगन पीटरसन और रैसी वॉन डेरडसन के बीच साझेदारी को तोड़कर टीम इंडिया को चौथी सफलता दिलाई. उमेश ने वॉन डेरडसन को दूसरी स्लिप में विराट कोहली के हाथो कैच आउट करवाया. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 112/4. दक्षिण अफ्रीका अभी 111 रन पीछे. 

4:46 PM (3 वर्ष पहले)

लंच के बाद खेल शुरू

Posted by :- saurabh dubey

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद का खेल शुरू हो गया है. दक्षिण अफ्रीका के लिए कीगन पीटरसन और रैसी वॉन डेरडसन क्रीज पर मौजूद हैं. दक्षिण अफ्रीका अभी भारतीय टीम के स्कोर से 123 रन पीछे है.

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक दक्षिण अफ्रीका 100 रन पर 3 विकेट

Posted by :- saurabh dubey

लंच ब्रेक तक कीगन पीटरसन और रैसी वॉन डेरडसन ने 50 रनों से ज्यादा की साझेदारी कर शुरुआती झटकों के बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है. पहले घंटे 2 विकेट खोने के बाद दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 100 रनों तक पहुंचा दिया है. कीगन पीटरसन क्रीज पर 40 बनाकर और वॉन डेरडसन 17 रन बनाकर नाबाद हैं. दक्षिण अफ्रीका अभी भी 123 रन पीछे है.

Advertisement
3:00 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को मिली तीसरी सफलता

Posted by :- saurabh dubey

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन पहले घंटे में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के 2 विकेट गिरा दिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट निकाल लिया था. उमेश यादव ने केशव महाराज को क्लीन बोल्ड कर भारतीय टीम को तीसरी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर, 45/3, 178 रन पीछे.

2:35 PM (3 वर्ष पहले)

भारतीय बॉलर्स की शानदार गेंदबाजी

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के बॉलर्स की शानदार गेंदबाजी जारी है. दूसरे दिन अभी तक साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज आसानी से रन नहीं बना पाए हैं. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी लगातार अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान कर रही है. साउथ अफ्रीका अभी भी 37 रन पर दो विकेट के स्कोर पर है. 

2:03 PM (3 वर्ष पहले)

पहले ही ओवर में बुमराह का कमाल

Posted by :- Mohit Grover

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की शानदार शुरुआत हुई है. जसप्रीत बुमराह ने दिन के पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाई है. एडन मर्करम को अंदर आती हुई गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने क्लीन-बोल्ड कर दिया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 17 रन पर दो विकेट हो गया है. 

1:31 PM (3 वर्ष पहले)

केपटाउन टेस्ट का दूसरा दिन

Posted by :- Mohit Grover

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन की कवरेज में आपका स्वागत है. पहली पारी में भारत सिर्फ 223 रन ही बना पाया था. साउथ अफ्रीका पहली पारी में अभी तक 17 रन के स्कोर पर एक विकेट गंवा चुका है. अब टीम इंडिया की नज़र है कि वह 223 से पहले ही अफ्रीकी टीम को ऑलआउट कर दे.