Advertisement

IND vs SA 2nd Test Scorecard: एक दिन में दो पारी खत्म, गिरे 23 विकेट... सिराज सब पर भारी, भारत अब भी आगे

aajtak.in | 04 जनवरी 2024, 11:59 AM IST

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (3 जनवरी) से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. मैच में पहले दिन साउथ अफ्रीकी टीम 55 रनों पर ढेर हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में 153 रन बनाए. पहले दिन तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके.

भारतीय टीम.

हाइलाइट्स

  • केपटाउन टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म हुआ
  • अफ्रीकी टीम पहली पारी में 55 रनों पर सिमटी
  • भारतीय टीम पहली पारी में 153 रन बना सकी
  • खेल खत्म होने तक अफ्रीकी टीम- 62/3

India Vs South Africa Second Test 2024, Day 1,  Live Scoreboard: मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं. मगर अब भी भारतीय टीम पहली पारी में 36 रनों से आगे है. अफ्रीकी टीम के लिए एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंघम (7) नाबाद हैं. वो अब दूसरे दिन खेल शुरू करने के लिए मैदान में उतरेंगे.

मैच के पहले दिन कुल 23 विकेट गिरे. पहली पारी में अफ्रीका के खिलाफ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके. जबकि जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए.

केपटाउन में भारतीय टीम अब तक कभी भी कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. कुल खेले गए 6 में से 4 टेस्ट यहां टीम इंडिया हारी है, वहीं दो अन्य टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. ऐसे में साल 2024 में पहला टेस्ट खेलने उतर रही टीम इंडिया के पास ये रिकॉर्ड बदलने का मौका होगा.

इस मैच से जुड़े लाइव अपडेट, स्कोरबोर्ड के लिए हमारे साथ बने रहें और इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. 

साउथ अफ्रीका दौरे के फुल कवरेज के ल‍िए क्ल‍िक करें 


9:04 PM (एक वर्ष पहले)

मैच में पहले दिन का खेल खत्म, अफ्रीका- 62/3

Posted by :- Shribabu Gupta

मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 3 विकेट गंवाकर 62 रन बना लिए हैं. मगर अब भी भारतीय टीम पहली पारी में 36 रनों से आगे है. अफ्रीकी टीम के लिए एडेन मार्करम (36) और डेविड बेडिंघम (7) नाबाद हैं. वो अब दूसरे दिन खेल शुरू करने के लिए मैदान में उतरेंगे.

8:55 PM (एक वर्ष पहले)

बुमराह ने दिलाई तीसरी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 45 रनों पर तीसरा विकेट झटक लिया है. इस बार जसप्रीत बुमराह ने सफलता दिलाई और उन्होंने ट्रिस्टन स्टब्स (1) को पवेलियन भेजा.

8:36 PM (एक वर्ष पहले)

मुकेश ने दिलाई टीम को दूसरी सफलता

Posted by :- Shribabu Gupta

अफ्रीकी टीम को दूसरी पारी में 41 रनों पर दूसरा झटका लगा है. इस बार फिर मुकेश को सफलता मिली. उन्होंने टोनी डी जोरजी (1) को शिकार बनाया. 

8:27 PM (एक वर्ष पहले)

एल्गर ने खेली करियर की आखिरी पारी

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को दूसरी पारी में पहली सफलता मिल गई. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने डीन एल्गर को कैच आउट कराया. एल्गर के करियर की यह आखिरी पारी है. उन्होंने पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. अफ्रीका ने 37 रनों पर यह विकेट गंवाया.

Advertisement
8:02 PM (एक वर्ष पहले)

अफ्रीका की दूसरी पारी में संभली हुई शुरुआत

Posted by :- Shribabu Gupta

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू. टीम संभलते हुए बल्लेबाजी कर रही है. उसने 6 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 19 रन बना लिए हैं. एडेन मार्करम और डीन एल्गर क्रीज पर हैं.

7:33 PM (एक वर्ष पहले)

बगैर रन बनाए भारतीय टीम ने गंवाए 6 विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

एक समय भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही थी. टीम ने 33 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बनाए थे. मगर इसके बाद 34वें ओवर में एनगिडी ने बगैर कोई रन दिए 3 विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद अगले ओवर में रबाडा ने 2 विकेट झटके, जबकि सिराज रनआउट हुए. इस तरह 153 के स्कोर पर बगैर कोई रन बनाए भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दिए.

7:30 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय टीम पहली पारी में 153 रनों पर ढेर

Posted by :- Shribabu Gupta

केपटाउन टेस्ट में भारतीय टीम पहली पारी में 153 रनों पर ढेर हो गई है. उसे पहली पारी में 98 रनों की बढ़त मिली है. टीम के लिए कोहली ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. जबकि 7 बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी और नांद्रे बर्गर ने 3-3 विकेट लिए.

7:26 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय टीम ने 10 गेंदों पर 5 विकेट गंवाए

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 10 गेंदों पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. 33वें ओवर में 3 विकेट गंवाए. इसके बाद 34वें ओवर की दूसरी बॉल पर विराट कोहली भी 46 रन बनाकर आउट हुए. इसी ओवर की चौथी बॉल पर मोहम्मद सिराज बगैर खाता खोले रनआउट हुए.

7:18 PM (एक वर्ष पहले)

IND vs SA 2nd Test: भारत ने 5 गेंदों पर गंवाए 3 बड़े विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

लुंगी एनगिडी ने 34वें ओवर की शुरुआती 5 गेंदों पर भारतीय टीम को 3 बड़े झटके दिए. पहले उन्होंने केएल राहुल को आउट किया. इसके बाद ओवर की तीसरी बॉल पर रवींद्र जडेजा को कैच आउट कराया. जडेजा खाता भी नहीं खोल सके. फिर 5वीं बॉल पर जसप्रीत बुमराह (0) को कैच आउट कराया.

Advertisement
7:15 PM (एक वर्ष पहले)

KL Rahul: भारत को 5वां झटका, राहुल सस्ते में आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 153 रनों पर पांचवां विकेट गंवा दिया है. केएल राहुल 33 गेंदों पर 8 रन बनाकर कैच आउट हुए. दूसरी ओर विराट कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.

6:54 PM (एक वर्ष पहले)

केएल राहुल ने 22वीं गेंद पर खोला खाता

Posted by :- Shribabu Gupta

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंदों पर तेजी से 43 रन बना दिए. जबकि केएल राहुल 22वीं गेंद पर अपना खाता खोला. भारतीय टीम ने 30 ओवरों में 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं.

6:14 PM (एक वर्ष पहले)

Virat Kohli: टी-ब्रेक तक भारतीय टीम को 56 रनों की बढ़त

Posted by :- Shribabu Gupta

केपटाउन टेस्ट के पहले दिन टी-ब्रेक तक भारतीय टीम ने पहली पारी में 4 विकेट गंवाकर 110 रन बना लिए हैं. फिलहाल, विराट कोहली (20) और केएल राहुल (0) नाबाद पर हैं. पहली पारी में भारत ने अब तक साउथ अफ्रीकी टीम पर 56 रनों की बढ़त बना ली है.

6:03 PM (एक वर्ष पहले)

IND vs SA 2nd Test: श्रेयस अय्यर जीरो पर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम की हालत खराब नजर आ रही है. टीम ने 110 रनों पर चौथा विकेट गंवा दिया है. श्रेयस अय्यर बगैर खाता खोले आउट हुए हैं. उन्हें बर्गर ने शिकार बनाया.

6:00 PM (एक वर्ष पहले)

भारतीय टीम 100 के पार, गंवाया तीसरा विकेट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 105 रनों के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. स्टार ओपनर शुभमन गिल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें नांद्रे बर्गर ने अपना शिकार बनाया.

Advertisement
5:30 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका, रोहित भी आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम को 72 रनों पर दूसरा बड़ा झटका लगा है. कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें नांद्रे बर्गर ने कैच आउट कराया. 

5:00 PM (एक वर्ष पहले)

Rohit Sharma: भारतीय टीम ने अफ्रीका पर बनाई बढ़त

Posted by :- Shribabu Gupta

एक विकेट जल्दी गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. इसी के साथ टीम ने साउथ अफ्रीका पर पहली पारी में स्कोर बराबर करने के बाद बढ़त भी बना ली है. टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं.

4:23 PM (एक वर्ष पहले)

IND vs SA 2nd Test: भारत की खराब शुरुआत, जायसवाल जीरो पर आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम की पहली पारी में खराब शुरुआत हुई. टीम ने 17 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया. यशस्वी जायसवाल खाता भी नहीं खोल सके. उन्हें कगिसो रबाडा ने बोल्ड किया.

3:34 PM (एक वर्ष पहले)

55 पर साउथ अफ्रीकी टीम ऑलआउट

Posted by :- Krishan Kumar

साउथ अफ्रीका की टीम महज दो घंटे के अंदर 55 रनों पर स‍िमट गई है. आख‍िरी व‍िकेट मुकेश कुमार के नाम रहा. मुकेश ने कग‍िसो रबाडा (5) को आख‍िरी व‍िकेट के रूप में आउट किया. मैच में मुकेश और बुमराह को 2-2 व‍िकेट म‍िले. वहीं मोहम्मद स‍िराज ने 6 व‍िकेट हास‍िल किए. स‍िराज का बॉल‍िंंग फ‍िगर 9-3-15-6 रहा.   

3:31 PM (एक वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका का नौवां विकेट ग‍िरा, बुमराह ने किया बर्गर का श‍िकार

Posted by :- Krishan Kumar

साउथ अफ्रीकी टीम का नौवां व‍िकेट ग‍िर गया है. जसप्रीत बुमराह ने नांद्रे बर्गर को 4 रन के स्कोर पर चलता किया. बुमराह का यह दूसरा व‍िकेट रहा. अफ्रीकी टीम का स्कोर 55/9 हो गया है.  

Advertisement
3:17 PM (एक वर्ष पहले)

मुकेश को मिली पहली सफलता, अफ्रीका का आठवां व‍िकेट ग‍िरा

Posted by :- Krishan Kumar

साउथ अफ्रीकी टीम का 46 रन पर आठवां व‍िकेट ग‍िर गया है. केशव महाराज पुल करने के चक्कर में 3 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर जसप्रीत बुमराह को कैच थमा बैठे. 

3:07 PM (एक वर्ष पहले)

सातवां व‍िकेट आउट, स‍िराज के 6 व‍िकेट आउट

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद स‍िराज ने केपटाउन में छठा व‍िकेट हास‍िल कर ल‍िया है. साउथ अफ्रीका के व‍िकेटकीपर काइल वेरिन को महज 4 रनों पर स‍िराज ने चलता क‍िया. साउथ अफ्रीकी टीम का स्कोर 45/7 हो गया है.

2:57 PM (एक वर्ष पहले)

स‍िराज के पांच व‍िकेट पूरे

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद स‍िराज ने मैच में पांच व‍िकेट हास‍िल कर ल‍िए हैं. उन्होंने पांचवें व‍िकेट के रूप में मार्को जानसेन को 0 आउट क‍िया. दक्ष‍िण अफ्रीका की टीम का स्कोर 34 रन पर 6 व‍िकेट हो गया है. इसी ओवर में स‍िराज ने डेव‍िड बेडिंघम को इससे पहले आउट किया था. 

2:52 PM (एक वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका का पांचवां व‍िकेट ग‍िरा

Posted by :- Krishan Kumar

साउथ अफ्रीकी टीम का पांचवां व‍िकेट 34 रनों पर गिर गया है. मोहम्मद स‍िराज ने  डेविड बेडिंघम को 12 रनों के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच आउट करवाया. स‍िराज का यह मैच में चौथा व‍िकेट है.  

2:20 PM (एक वर्ष पहले)

भारत को मिली चौथी सफलता, सिराज ने किया श‍िकार

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया को चौथी सफलता मिल गई है. टोनी डे जोरजी व‍िकेटकीपर केएल राहुल को 2 रन के स्कोर पर कैच दे बैठे. 15 रनों पर अफ्रीकी टीम का चौथा व‍िकेट ग‍िर गया है. 

 

 

Advertisement
2:16 PM (एक वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका के तीन व‍िकेट आउट

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के तीन विकेट आउट कर दिए हैं. डेब्यू टेस्ट खेल ट्र‍िस्टन स्टब्स महज 3 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रोह‍ित शर्मा को कैच दे बैठे. अफ्रीकी टीम का स्कोर 11/3.

2:00 PM (एक वर्ष पहले)

डीन एल्गर हुए आउट

Posted by :- Krishan Kumar

इस मैच में साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभाल रहे डीन एल्गर महज 4 बनाकर मोहम्मद स‍िराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. साउथ अफ्रीका का स्कोर 8/2. 
 

1:46 PM (एक वर्ष पहले)

सिराज को म‍िली पहली सफलता

Posted by :- Krishan Kumar

मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया को पहली सफलता द‍िलाई. उन्होंने एडेन मार्करम को महज 2 रनों के स्कोर पर चलता कर दिया. मार्करम का कैच स्ल‍िप में यशस्वी जायसवाल ने लपका. साउथ अफ्रीका का स्कोर 5/1. 

1:34 PM (एक वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका ने शुरू की बल्लेबाजी

Posted by :- Krishan Kumar

साउथ अफ्रीकी टीम ने बल्लेबाजी शुरू कर दी है, डीन एल्गर और एडेन मार्करम क्रीज पर हैं. पहला ओवर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं.  

1:11 PM (एक वर्ष पहले)

टीम इंडिया की प्लेइंग 11, जडेजा को मौका

Posted by :- Krishan Kumar

टीम इंड‍िया प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार

Advertisement
1:10 PM (एक वर्ष पहले)

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11, बावुमा बाहर

Posted by :- Krishan Kumar

साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन 11: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (व‍िकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

1:06 PM (एक वर्ष पहले)

जडेजा और मुकेश कुमार की एंट्री, शार्दुल और अश्व‍िन बाहर

Posted by :- Krishan Kumar

इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा और कुमार की वापसी हुई है. वहीं शार्दुल ठाकुर और आर अश्व‍िन बाहर हो गए हैं. 

1:05 PM (एक वर्ष पहले)

टेम्बा बावुमा बाहर, एल्गर कर रहे कप्तानी

Posted by :- Krishan Kumar

इस टेस्ट मैच से साउथ अफ्रीका की टीम से टेम्बा बावुमा बाहर हैं, डीन एल्गर कप्तानी कर रहे हैं. 

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

ऐसा रहा है टीम इंडिया का केपटाउन में रिकॉर्ड 

Posted by :- Krishan Kumar

भारत को सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पारी और 32 रनों से हार मिली थी साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर टीम इंडिया कभी भी कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. जहां टीम इंडिया ने अब तक केपटाटन मं 6 टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ खेले हैं, लेकिन यहां कभी भी जीत नहीं मिल पाई है. पूर्व में टीम इंडिया को 6 में से 4 मैचों में हार मिली है, वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. 1993 में टीम इंडिया ने मोहम्मद अहरुद्दीन की कप्तानी में इस वेन्यू पर पहला टेस्ट मैच खेला था. तब यह मैच ड्रॉ रहा था. 1997 में सच‍िन तेंदुलकर के नेतृत्व में टीम इंडिया यहां खेली, तब यहां साउथ अफ्रीका ने 282 रनों से जीत दर्ज की. 2007 में राहुल द्रव‍िड़ के नेतृत्व में भारत ने यहां अपना तीसरा टेस्ट खेला, जहां पहली पारी में 414 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया को 5 विकेट से श‍िकस्त झेलनी पड़ी थी. 2010-11 के दौरे पर धोनी कप्तान थे, तब यहां खेला गया मैच ड्रॉ रहा था.  वहीं विराट कोहली ने दो बार टीम इंडिया का दो बार 2018 और 2022 में नेतृत्व किया, तब दोनों ही बार टीम को हार झेलनी पड़ी. 
 

1:01 PM (एक वर्ष पहले)

केपटाउन में इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर 

Posted by :- Krishan Kumar

डीन एल्गर वर्तमान में 14 टेस्ट शतकों के साथ डेरिल कलिनन के बराबर हैं. यदि वह अपने आख‍िरी टेस्ट में एक और शतकीय प्रहार करते हैं. तो वह दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक शतक बनाने वालों की सूची में छठे स्थान पर आ जाएंगे. दक्ष‍िण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जैक कैलिस (45) के नाम हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित दक्षिण अफ्रीका में अपने निराशाजनक टेस्ट रिकॉर्ड को सुधारने की कोशिश करेंगे. हिटमैन अफ्रीका में 10 पारियों में 12.80 के एवरेज से केवल 128 रन बना सके हैं, जिसमें उनका हाइएस्ट स्कोर 47 का रहा है. 
 

Advertisement
1:01 PM (एक वर्ष पहले)

कग‍िसो रबाडा का है जबरदस्त रिकॉर्ड

Posted by :- Krishan Kumar

 इस टेस्ट मैच में अफ्रीकी तेज गेंदबाज कग‍िसो रबाडा कई अफ्रीकी दिग्गजों को पछाड़कर आगे निकल सकते हैं. रबाडा के पास जैक कैल‍िस, मोर्ने मॉर्कल, शॉन पोलाक को पीछे छोड़ने का मौका है. दरअसल, केपटाउन के न्यूलैंड्स में  सबसे ज्यादा विकेट डेल स्टेन के नाम हैं. स्टेन ने यहां 15 टेस्ट मैचों में कुल 74 विकेट हास‍िल किए हैं. इसके बाद विकेट लेने के मामले में मखाया एनट‍िनी (53), वर्नोन फ‍िलेंडर (53), शॉन पोलाक (51), मोर्ने मॉर्कल (44), जैक कैल‍िस (42) हैं. कग‍िसो ने यहां 7 टेस्ट मैचों में  20.95 के एवरेज से 42 विकेट लिए हैं.वहीं खास बात यह भी है कि रबाडा के रहते हुए अफ्रीकी टीम यहां कभी भी नहीं हारी है. अब तक 7 टेस्ट मैचों में से 6 में उसे जीत मिली है, वहीं एक टेस्ट ड्रॉ रहा है.