भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स के हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज तीसरा दिन था. स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं. पुजारा (91) और कोहली (45) पर नाबाद लौटे. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाए. कप्तान जो रूट के शतक की बदौलत उसने भारत पर 354 रनों की लीड हासिल की. भारतीय टीम पहली पारी में महज 78 रनों पर सिमट गई थी.
तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं. पुजारा (91) और कोहली (45) नाबाद लौटे. भारत इंग्लैंड से 139 रन और पीछे है. इंग्लैंड की ओर से एक विकेट ओवरटन और एक रॉबिन्सन ने लिया.
टीम इंडिया ने 74 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन बना लिए हैं. कोहली 34 और पुजारा 82 रन पर खेल रहे हैं.
पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पुजारा 74 और कोहली 21 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैड से अब बी 183 रन पीछे है.
60 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन है. पुजारा 71 और कोहली 15 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 192 रन पीछे है.
भारत के 150 रन पूरे हो गए हैं. उसका स्कोर 152-2 है. पुजारा 66 और कोहली 10 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा ने एंडरसन के एक ओवर में दो चौके मारे हैं. वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से अर्धशतक निकल गया है. उन्होंने चौका जड़कर फिफ्टी पूरी की. पुजारा ने 94 गेंदों का सामना कर 50 रन पूरे किए. पुजारा के फॉर्म में आने से भारत को बड़ी राहत मिली है. उन्होंने 9 चौके जड़े हैं. भारत का स्कोर 124-2 है.
भारत को बड़ा झटका लगा है. रोहित शर्मा 59 रन पर आउट हो गए हैं. उन्हें ऑली रॉबिन्सन ने LBW किया है. 116 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है. वह इंग्लैंड से 238 रन पीछे है.
दिन के आखिरी सत्र का खेल शुरू हो गया है. इस सेशन में इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत क्रेग ओवरटन ने की. पुजारा और रोहित क्रीज पर हैं. रोहित 59 और पुजारा 44 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 116-1 है.
दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. ये सत्र पूरी तरह टीम इंडिया के नाम रहा. उसने इस सेशन में 78 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं खोया. रोहित 59 और पुजारा 40 रन पर नाबाद हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 242 रन पीछे है.
भारत के 100 रन पूरे हो गए हैं. वह इंग्लैंड से अब 254 रन पीछे है. रोहित 53 और पुजारा 36 रन पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अर्धशतक जड़ा है. वह 125 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित के करियर का ये 14वां अर्धशतक. उनका साथ पुजारा दे रहे हैं. वह 26 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 89-1 है.
33 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए हैं. रोहित 39 और पुजारा 26 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 277 रन पीछे है.
पुजारा और रोहित के बीच दूसरे विकेट के लिए साझेदारी बनती दिख रही है. दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पुजारा लय में दिख रहे हैं. वह 5 चौके जड़ चुके हैं. वह 28 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाए हैं. रोहित 35 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 69-1 है.
भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं. पुजारा के चौके के साथ 50 रन पूरे हुए हैं. उन्होंने एंडरसन की गेंद पर चौका जड़ा है. 24वें ओवर में भारत के 50 रन पूरे हुए हैं. भारत अब भी इंग्लैंड से 301 रन पीछे है. रोहित 29 और पुजारा 14 रन पर खेल रहे हैं. पुजारा लय में दिख रहे हैं. उनपर रन बनाने का भारी दबाव है. अब देखना होगा कि पुजारा अपनी ये पारी कितने रनों तक ले जाते हैं.
तीसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा (0) और रोहित शर्मा (25) हैं. भारत का स्कोर 35-1 है. वह इंग्लैंड से 319 रन पीछे है.
भारत को पहला झटका लगा है. केएल राहुल 8 रन पर आउट हो गए हैं. क्रेग ओवरटन ने उन्हें पवेलियन भेजा. स्लिप में जॉनी बेयरस्टो ने उनका शानदार कैच लपका. 34 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. राहुल के आउट होने के साथ ही तीसरे दिन का पहला सेशन भी समाप्त हो गया है. भारत इंग्लैंड से अब भी 320 रन पीछे है.
रोहित शर्मा और केएल राहुल सावधानी से खेल रहे हैं. दोनों ने पहले विकेट के लिए 20 रन जोड़ लिए हैं. उन्होंने एंडरसन के पहले स्पेल को खेल लिया है. 15 ओवर हो चुके हैं. भारत का स्कोर 20-0 है. वह इंग्लैंड से 334 रनों से पीछे है.
केएल राहुल आउट होने से बच गए हैं. ऑली रॉबिन्सन की गेंद राहुल के पैड पर लगी और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. अंपायर ने राहुल को आउट करार दिया. लेकिन राहुल ने नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े रोहित से सलाह ली और रिव्यू लिया. रिव्यू में दिखा कि गेंद लेग स्टंप को मिस कर रही थी. और इस तरह से राहुल आउट होने से बच गए. इंडिया का स्कोर 16-0 है. राहुल 6 और रोहित 10 रन पर खेल रहे हैं.
7 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं. रोहित 8 और राहुल 5 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 341 रनों से पीछे है.
भारत ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं. रोहित 3 और राहुल 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 350 रनों से पीछे है.
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. केएल राहुल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने की है. भारत इंग्लैंड से 354 रनों से पीछे है.
इंग्लैंड की पहली पारी 432 रनों पर सिमट गई है. आखिरी विकेट ऑली रॉबिन्सन का गिरा. बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया है. वह बिना खाता खोले आउट हुए. एंडरसन 0 रन पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड ने भारत पर 354 रनों की लीड हासिल की है. भारत के लिए शमी ने 4, बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट झटके.
भारत को दिन की पहली सफलता हाथ लगी है. शमी ने क्रेग ओवरटन को आउट कर दिया. शमी की इनस्विंग गेंद को ओवरटन पढ़ने में नाकाम रहे और LBW हो गए. वह 32 रन बनाकर आउट हुए. 431 के स्कोर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा है. उसकी लीड 353 रनों की है.
तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से रॉबिन्सन और ओवरटन क्रीज पर हैं. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत शमी ने की. उनके इस ओवर में दो चौके लगे. दो बाउंड्री ओवरटन ने लगाए. इंग्लैंड का स्कोर 431-8 हो गया है.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. उसने लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था. सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 423 रन बनाए थे. उसकी लीड 345 रनों की हो चुकी है. ऑली रॉबिन्सन (0) और क्रेग ओवरटन (24) नाबाद लौटे. भारत की ओर से मो.शमी ने 3, सिराज और जडेजा ने 2-2 और बुमराह ने एक विकेट चटकाया.