भारत ने इंग्लैंड को टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 36 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-2 से कब्जा कर लिया. आखिरी मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 225 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 188 रन ही बना सकी.
टीम इंडिया सीरीज जीत के करीब पहुंच गई है. इंग्लैंड को 9 गेंदों पर 60 रन चाहिए, जो नामुमकिन है. फिलहाल जॉर्डन 4 और आर्चर 0 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन सस्ते में आउट हो गए हैं. वह महज 1 रन बना पाए. उन्हें हार्दिक पंड्या ने आउट किया. 15.3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 142-5 है.
शार्दुल ठाकुर ने अपने तीसरे ओवर में दो विकेट झटके हैं. पहले उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट कराया. बेयरस्टो 7 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शार्दुल ने डेविड मलान को बोल्ड किया. मलान 68 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 142-4 है.
भुवनेश्वर कुमार ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने जोस बटलर को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया है. बटलर 52 रन बनाकर आउट हुए. 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने विकेट लिया. इंग्लैंड का स्कोर 130-2 है.
मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इंग्लैंड ने 12 ओवर के बाद एक विकेट पर 127 रन बना लिए हैं. बटलर 51 और मलान 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड को 48 गेंदों पर 98 रन चाहिए.
10 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. बटलर 47 और मलान 48 रन पर खेल रहे हैं.
9 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं. बटलर 36 और मलान 46 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 91 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड ने पावरप्ले में 62 रन बनाए हैं. डेविड मलान 20 गेंदों पर 33 और बटलर 14 गेंदों पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने भारत की टेंशन बढ़ा दी है. भारत के लिए ये साझेदारी तोड़ना जरूरी हो गया है. भुवनेश्वर कुमार के अलावा भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए हैं. भुवनेश्वर ने 2 ओवरों में सिर्फ 6 रन दिए हैं और एक विकेट भी लिया है.
पहला विकेट 0 रन पर गिरने के बाद इंग्लैंड ने वापसी की है. डेविड मलान और जोस बटलर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की है. मलान 22 और बटलर 13 रन पर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 41-1 है.
225 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने खराब शुरुआत की है. भुवनेश्वर कुमार ने उसे पहला झटका दिया है. उन्होंने जेसन रॉय को बोल्ड किया. रॉय बिना खाता खोले आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 0-1 है.
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए हैं. टी-20 सीरीज पर कब्जा करने के लिए इंग्लैंड को 225 रन बनाने होंगे. टीम इंडिया की ओर से कोहली ने नाबाद 80 और पंड्या ने नाबाद 39 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से आदिल राशिद और स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिए.
टीम इंडिया इंग्लैंड को विशाल लक्ष्य देने की ओर बढ़ रही है. 18 ओवर में उसने 193 रन बना लिए हैं. पंड्या 25 और कोहली 63 रन बनाकर खेल रहे हैं.
17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 181-2 है. कोहली 52 और पंड्या 24 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने करियर का 28वां अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने 36 गेंदों पर 50 रन पूरे किए. कोहली 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पंड्या दे रहे हैं. वह 15 रन पर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 170-2 है.
टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 157 रन बना लिए हैं. पंड्या 7 और कोहली 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी का अंत हो गया है. बाउंड्री पर क्रिस जॉर्डन ने उनका शानदार कैच पकड़ा. सूर्यकुमार 32 रन बनाकर आउट हुए. 143 के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है.
सूर्यकुमार एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने क्रिस जॉर्डन के ओवर में लगातार तीन चौके मारे हैं. इस ओवर में कुल 19 रन बने. सूर्यकुमार 31 रन पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 13 गेंदों का ही सामना किया है. वहीं, कोहली 30 रन पर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 133-1 है.
11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114-1 है. सूर्यकुमार 17 और कोहली 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव ने आते ही अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने दूसरी ही गेंद पर छक्का मारा है. इसके बाद अगली गेंद पर भी उन्होंने छक्का मारा. आदिल राशिद के इस ओवर में कुल 16 रन बने. सूर्यकुमार 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली 24 रन पर पहुंच चुके हैं. 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 110-1 है.
भारत को पहला झटका लगा है. रोहित शर्मा आउट हो गए हैं. उनकी पारी का अंत बेन स्टोक्स ने किया. रोहित 64 रन पर बोल्ड हुए. 94 के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94-1 है.
रोहित शर्मा कमाल की बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने सैम कुरेन की गेंद पर छक्का मारकर अर्धशतक पूरा किया है. इसके लिए उन्होंने 30 गेंदें खेली. उनका साथ कोहली दे रहे हैं. वह 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81-0 है.
टीम इंडिया 10 रन प्रति ओवर बना रही है. 7 ओवर में उसने 70 रन बनाए हैं. रोहित शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. वह 44 रन पर पहुंच गए हैं. कोहली 18 रन बनाकर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की है. पावरप्ले में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने 60 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए पारी का छठा ओवर महंगा रहा. मार्क वुड के इस ओवर में 16 रन बने. ओवर में दो छक्के भी पड़े. एक रोहित और एक कोहली ने मारा. रोहित 35 और कोहली 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 60-0 है.
5 ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं. रोहित 28 और कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक गेंदबाज मार्क वुड को निशाने पर लिया. रोहित ने वुड के ओवर में दो चौके जड़े. वह 15 गेंदों पर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, कोहली 8 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35-0 है.
भारत ने पारी के तीसरे ओवर में 9 रन बनाए हैं. आदिल राशिद के इस ओवर में रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा. इसके अलावा तीन सिंगल आए. 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22-0 है. रोहित 14 और कोहली 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारत के लिए दूसरा ओवर अच्छा रहा. इस ओवर में दो चौके आए. जोफ्रा आर्चर के इस ओवर में कोहली ने एक और रोहित ने एक चौका जड़ा. इस ओवर में कुल 10 रन बने. रोहित 7 और कोहली 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर आदिल राशिद ने किया. उनके इस ओवर में 3 रन बने. विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया है. इंग्लैंड टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. ओपनर केएल राहुल की जगह तेज गेंदबाज टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है. विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.
इंग्लैंड की बात करें तो वो भी भारत से कम नहीं है. इयोन मॉर्गन की ये टीम पिछली 7 टी20 सीरीज में एक भी नहीं हारी है. इसमें पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ ड्रॉ हुई सीरीज भी शामिल है. इंग्लैंड ने आखिरी बार साल 2018 में भारत के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाई थी.
भारत पिछली लगातार 5 टी20 सीरीज पर कब्जा कर चुका है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ रही थी और उससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी भारत ने सीरीज जीती थी. यानी पिछले 7 टी20 सीरीज मे भारतीय टीम एक भी नहीं हारी है. आखिरी बार वह साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज हारी थी.
सीरीज में अब तक चार मैच खेले गए हैं. पहले मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से जीत मिली थी. इसके बाद टीम इंडिया ने वापसी की और 7 विकेट से जीत दर्ज की. तीसरे मैच में इंग्लैंड ने पलटवार किया और 8 विकेट से टीम इंडिया को शिकस्त दी. इसके बाद चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर आई.