Advertisement

Oval Test: दूसरी पारी में टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत, इंग्लैंड से 56 रन पीछे

aajtak.in | लंदन | 03 सितंबर 2021, 11:07 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज दूसरा दिन था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 290 रनों पर सिमट गई. उसने 99 रनों की लीड हासिल की है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए हैं.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test (Photo-Getty Images)

हाइलाइट्स

  • भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच
  • ओवल में खेला जा रहा है ये मुकाबला
  • इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला
  • भारत की पहली पारी 191 रनों पर सिमटी

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज दूसरा दिन था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए और टीम इंडिया पर 99 रनों की लीड हासिल की. 

11:04 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल खत्म

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए हैं. रोहित 20 और राहुल 22 रन पर नाबाद लौटे. टीम इंडिया इंग्लैंड से अब भी 56 रन पीछे है. 

10:59 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 42-0

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. रोहित 19 और राहुल 22 रन पर खेल रहे हैं. 

10:34 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया का स्कोर 29-0

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. रोहित 15 और राहुल 13 रन पर खेल रहे हैं. 
 

10:08 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरी पारी में टीम इंडिया की तेज शुरुआत

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तेज शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. रोहित 10 और राहुल 4 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 84 रन पीछे है.

Advertisement
9:56 PM (4 वर्ष पहले)

भारत की पारी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 99 रन पीछे है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने की है.
 

9:48 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:46 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमटी

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमट गई है. क्रिस वोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह रन आउट हुए. उन्होंने 50 रन बनाए. इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने 3, बुमराह और जडेजा ने 2-2, सिराज और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिए. 

9:26 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
9:17 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड को 9वां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड का 9वां विकेट गिर गया है. जडेजा ने रॉबिन्सन को बोल्ड कर दिया है. वह 5 रन बनाकर आउट हुए. 255 के स्कोर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा है.  

Advertisement
9:01 PM (4 वर्ष पहले)

चल गया शार्दुल ठाकुर का जादू

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को आठवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है. वह 81 रन पर आउट हुए. 250 के स्कोर पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा है. 
 

8:41 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. दिन का ये आखिरी सत्र है. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उनके इस ओवर में क्रिस वोक्स ने तीन चौके जड़े हैं. तीनों चौके थर्ड मैन की दिशा में मारे गए. इंग्लैंड का स्कोर 241-7 हो गया है. पोप 75 और वोक्स 16 रन पर खेल रहे हैं. 

8:19 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
8:15 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 227-7

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं. उसने टीम इंडिया पर 36 रनों की बढ़त बना ली है. पोप 74 और क्रिस वोक्स 4 रन पर नाबाद हैं. 

8:02 PM (4 वर्ष पहले)

जडेजा ने टीम इंडिया को दिलाई 7वीं सफलता

Posted by :- Devang Gautam

रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को 7वीं सफलता दिलाई है. उन्होंने मोईन अली को आउट कर दिया है. वह 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 222 के स्कोर पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा है. वह भारत से 31 रन आगे है. 

Advertisement
7:42 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 200 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. ऑली पोप और मोईन अली ने 7वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर ली है. पोप 67 और मोईन 22 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 9 रन आगे हो गया है. 
 

7:30 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 187-6

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं. वह भारत से 4 रन पीछे है. पोप 63 और मोईन 14 रन पर खेल रहे हैं. 

7:06 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड भारत से 13 रन पीछे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड भारत से 13 रन पीछे रह गया है. उसने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं. पोप 60 और मोईन 8 रन पर खेल रहे हैं. 

6:54 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
6:53 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर167-6

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. पोप 58 और मोईन अली 4 रन पर खेल रहे हैं. 

Advertisement
6:36 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
6:36 PM (4 वर्ष पहले)

सिराज ने दिलाई टीम इंडिया को बड़ी सफलता

Posted by :- Devang Gautam

सिराज ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW कर दिया है. बेयरस्टो 37 रन बनाकर आउट हुए हैं. 151 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है. 

6:28 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के 150 रन पूरे

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के 150 रन पूरे हो गए हैं. वह भारत से 41 रन पीछे है. जॉनी बेयरस्टो और ऑली पोप क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच 89 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है. 

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

लंच के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारतीय गेंदबाजों को ऑली पोप और जॉनी बेयरस्टो के बीच बन रही साझेदारी को तोड़नी होगी. दोनों ने छठे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की है. पोप 39 और बेयरस्टो 36 रन पर खेल रहे हैं. 

5:33 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. इस सत्र में टीम इंडिया ने 25 ओवर फेंके और 2 विकेट चटकाए. दोनों ही सफलता उमेश यादव ने दिलाई. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 139-5 है. वह भारत से 52 रन पीछे है. पोप 38 और बेयरस्टो 34 रन पर नाबाद हैं. 

Advertisement
5:08 PM (4 वर्ष पहले)

भारत के 191 रनों के करीब पहुंचा इंग्लैंड

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड भारत के 191 रनों के करीब पहुंच रहा है. उसने 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. पोप 32 और बेयरस्टो 31 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड 64 रन पीछे है. पोप और बेयरस्टो के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

4:51 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 107-5

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड टीम ने 33 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. पोप 28 और बेयरस्टो 18 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 82 रन पीछे है.

4:43 PM (4 वर्ष पहले)

शार्दुल के ओवर में 4 चौके

Posted by :- Devang Gautam

शार्दुल ठाकुर महंगे साबित हो रहे हैं. उनके एक ओवर में 4 चौके पड़े हैं. सभी चौके ऑली पोप के बल्ले से निकले हैं. पारी के 31वें ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर पोप ने चौका मारा. इंग्लैंड का स्कोर 94 रन पर पहुंच गया है. उसके 5 विकेट गिर चुके हैं. पोप 27 और बेयरस्टो 4 रन पर खेल रहे हैं. 

4:23 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 76-5

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने 28 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए हैं. क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो और ऑली पोप हैं. पोप 13 और बेयरस्टो 4 रन पर खेल रहे हैं. 

4:08 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
4:08 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
4:05 PM (4 वर्ष पहले)

उमेश की शानदार गेंदबाजी

Posted by :- Devang Gautam

उमेश यादव टीम इंडिया में अपनी वापसी का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने मैच में तीसरी सफलता हासिल की है. उमेश ने डेविड मलान को आउट कर दिया है. रोहित ने स्लिप में उनका कैच लपका. मलान 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. 62 के स्कोर पर इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा है. 

3:40 PM (4 वर्ष पहले)

टीम इंडिया को दिन के दूसरे ओवर में सफलता

Posted by :- Devang Gautam

टीम इंडिया ने दूसरे दिन की अच्छी शुरुआत की है. उसने दिन के दूसरे ही ओवर में सफलता हासिल की है. उमेश यादव ने नाइट वाचमैन क्रेग ओवरटन को पवेलियन भेज दिया है. कोहली ने स्लिप में उनका कैच पकड़ा. ओवरटन 1 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 54-4 है. 

3:33 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर डेविड मलान और क्रेग ओवरटन हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की. इंग्लैंड का स्कोर 53-3 है. वह भारत से 138 रन पीछे है. 

3:07 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
Advertisement
3:05 PM (4 वर्ष पहले)

Posted by :- Devang Gautam
3:04 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए थे. डेविड मलान 26 और क्रेग ओवरटन 1 रन पर नाबाद लौटे थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट झटका.