भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. मुकाबले का आज दूसरा दिन था. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. शार्दुल ठाकुर और विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 191 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 290 रन बनाए और टीम इंडिया पर 99 रनों की लीड हासिल की.
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए हैं. रोहित 20 और राहुल 22 रन पर नाबाद लौटे. टीम इंडिया इंग्लैंड से अब भी 56 रन पीछे है.
टीम इंडिया ने 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं. रोहित 19 और राहुल 22 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने 9 ओवर में बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए हैं. रोहित 15 और राहुल 13 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में तेज शुरुआत की है. उसने 3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. रोहित 10 और राहुल 4 रन पर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 84 रन पीछे है.
भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. क्रीज पर रोहित शर्मा और केएल राहुल हैं. टीम इंडिया इंग्लैंड से 99 रन पीछे है. इंग्लैंड की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत जेम्स एंडरसन ने की है.
इंग्लैंड की पहली पारी 290 रनों पर सिमट गई है. क्रिस वोक्स आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. वह रन आउट हुए. उन्होंने 50 रन बनाए. इंग्लैंड ने टीम इंडिया पर 99 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया के लिए उमेश यादव ने 3, बुमराह और जडेजा ने 2-2, सिराज और शार्दुल ने 1-1 विकेट लिए.
इंग्लैंड का 9वां विकेट गिर गया है. जडेजा ने रॉबिन्सन को बोल्ड कर दिया है. वह 5 रन बनाकर आउट हुए. 255 के स्कोर पर इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा है.
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया को आठवीं सफलता दिलाई है. उन्होंने ऑली पोप को बोल्ड कर दिया है. वह 81 रन पर आउट हुए. 250 के स्कोर पर इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा है.
चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. दिन का ये आखिरी सत्र है. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. उनके इस ओवर में क्रिस वोक्स ने तीन चौके जड़े हैं. तीनों चौके थर्ड मैन की दिशा में मारे गए. इंग्लैंड का स्कोर 241-7 हो गया है. पोप 75 और वोक्स 16 रन पर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं. उसने टीम इंडिया पर 36 रनों की बढ़त बना ली है. पोप 74 और क्रिस वोक्स 4 रन पर नाबाद हैं.
रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया को 7वीं सफलता दिलाई है. उन्होंने मोईन अली को आउट कर दिया है. वह 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं. 222 के स्कोर पर इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा है. वह भारत से 31 रन आगे है.
इंग्लैंड के 200 रन पूरे हो गए हैं. ऑली पोप और मोईन अली ने 7वें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर ली है. पोप 67 और मोईन 22 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 9 रन आगे हो गया है.
इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं. वह भारत से 4 रन पीछे है. पोप 63 और मोईन 14 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड भारत से 13 रन पीछे रह गया है. उसने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं. पोप 60 और मोईन 8 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बना लिए हैं. पोप 58 और मोईन अली 4 रन पर खेल रहे हैं.
सिराज ने टीम इंडिया को बड़ी सफलता दिलाई है. उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को LBW कर दिया है. बेयरस्टो 37 रन बनाकर आउट हुए हैं. 151 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है.
इंग्लैंड के 150 रन पूरे हो गए हैं. वह भारत से 41 रन पीछे है. जॉनी बेयरस्टो और ऑली पोप क्रीज पर जम चुके हैं. दोनों के बीच 89 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत की मुश्किलें बढ़ा दी है.
लंच के बाद का खेल शुरू हो गया है. भारतीय गेंदबाजों को ऑली पोप और जॉनी बेयरस्टो के बीच बन रही साझेदारी को तोड़नी होगी. दोनों ने छठे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की है. पोप 39 और बेयरस्टो 36 रन पर खेल रहे हैं.
दूसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. इस सत्र में टीम इंडिया ने 25 ओवर फेंके और 2 विकेट चटकाए. दोनों ही सफलता उमेश यादव ने दिलाई. लंच तक इंग्लैंड का स्कोर 139-5 है. वह भारत से 52 रन पीछे है. पोप 38 और बेयरस्टो 34 रन पर नाबाद हैं.
इंग्लैंड भारत के 191 रनों के करीब पहुंच रहा है. उसने 5 विकेट के नुकसान पर 127 रन बना लिए हैं. पोप 32 और बेयरस्टो 31 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड 64 रन पीछे है. पोप और बेयरस्टो के बीच 65 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
इंग्लैंड टीम ने 33 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं. पोप 28 और बेयरस्टो 18 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 82 रन पीछे है.
शार्दुल ठाकुर महंगे साबित हो रहे हैं. उनके एक ओवर में 4 चौके पड़े हैं. सभी चौके ऑली पोप के बल्ले से निकले हैं. पारी के 31वें ओवर की तीसरी, चौथी, पांचवीं और छठी गेंद पर पोप ने चौका मारा. इंग्लैंड का स्कोर 94 रन पर पहुंच गया है. उसके 5 विकेट गिर चुके हैं. पोप 27 और बेयरस्टो 4 रन पर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड ने 28 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 76 रन बनाए हैं. क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो और ऑली पोप हैं. पोप 13 और बेयरस्टो 4 रन पर खेल रहे हैं.
उमेश यादव टीम इंडिया में अपनी वापसी का जश्न मना रहे हैं. उन्होंने मैच में तीसरी सफलता हासिल की है. उमेश ने डेविड मलान को आउट कर दिया है. रोहित ने स्लिप में उनका कैच लपका. मलान 31 रन बनाकर आउट हुए हैं. 62 के स्कोर पर इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा है.
टीम इंडिया ने दूसरे दिन की अच्छी शुरुआत की है. उसने दिन के दूसरे ही ओवर में सफलता हासिल की है. उमेश यादव ने नाइट वाचमैन क्रेग ओवरटन को पवेलियन भेज दिया है. कोहली ने स्लिप में उनका कैच पकड़ा. ओवरटन 1 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड का स्कोर 54-4 है.
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर डेविड मलान और क्रेग ओवरटन हैं. भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की. इंग्लैंड का स्कोर 53-3 है. वह भारत से 138 रन पीछे है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाए थे. डेविड मलान 26 और क्रेग ओवरटन 1 रन पर नाबाद लौटे थे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और उमेश यादव ने 1 विकेट झटका.