U19 World Cup Final, IND vs ENG: फाइनल में कौशल तांबे का कमाल का कैच, इंग्लिश बल्लेबाज को शतक से रोका, Video

कौशल तांबे इस विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी साबित हुए हैं. तांबे ने अबतक चार पारियों में 86 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी चटकाए  हैं.

Advertisement
Kaushal tambe Kaushal tambe

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:27 AM IST
  • कौशल तांबे ने लपका कमाल का कैच
  • सोशल मीडिया पर कैच का वीडियो वायरल

अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच मुकाबला है. एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने हैं.भारतीय टीम की कोशिश 5वीं बार खिताब जीतने पर है. वहीं इंग्लिश टीम का लक्ष्य दूसरी बार ट्रॉफी जीतने पर है.

मुकाबले के दौरान भारतीय फील्डर्स ने शानदार क्षेत्ररक्षण का नमूना पेश किया. इसी कड़ी में कौशल तांबे ने दाएं हाथ से एक बेहद शानदार कैच लपका. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

पारी के 44वें ओवर में यह वाकया हुआ. रवि कुमार की बॉल पर जेम्स रियू ने डीप स्क्वायर लेग की ओर हवाई शॉट मारने का प्रयास किया. शॉट की टाइमिंग सही नहीं थी और उस क्षेत्र में मौजूद कौशल तांबे के पास कैच पकड़ने का शानदार मौका बन गया. पहले तो बॉल तांबे के हाथों से स्लिप कर गई. लेकिन तांबे ने हार नहीं मानी और तीसरे प्रयास में वह डाइव लगाकर कैच पकड़ने में सफल रहे. इस शानदार कैच के चलते रियू (95 रन) शतक से चूक गए.

कौशल तांबे इस विश्व कप में गेंद और बल्ले दोनों से उपयोगी साबित हुए हैं. अब तक तांबे ने चार पारियों में 86 रन बनाने के अलावा छह विकेट भी चटकाए  हैं.  बल्लेबाजी के साथ ही कौशल तांबे ऑफ स्पिन से बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर समझे जाते हैं. इसी कला के चलते आईपीएल ऑक्शन में भी कौशल तांबे अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे. कौशल तांबे का आधार मूल्य 20 लाख रुपए है.

Advertisement

भारत को 190 रनों का लक्ष्य 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 44.5 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई. जेम्स रियू ने सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. वहीं जेम्स सेल्स 34 रन बनाकर नाबाद रहे. सेल्स और रियू ने आठवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की, जिसके चलते इंग्लिश टीम सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर पाई. भारत की ओर से राज अंगद बावा ने पांच विकेट चटकाए. वहीं रवि कुमार ने चार और कौशल तांबे ने एक विकेट हासिल किए.



 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement