अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत मजबूत स्थिति पहुंच गया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक उसने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 89 रनों की लीड ले ली है. इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए हैं. भारत की पहली पारी के हीरो ऋषभ पंत रहे. उन्होंने 101 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं वॉशिंगटन सुंदर ने भी शानदार अर्धशतक लगाया. सुंदर 60 रन बनाकर नाबाद हैं.
इससे पहले इंग्लैंड दिन के पहले दो सेशन में भारत पर हावी रही. बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड एक समय भारत के 6 विकेट 146 रन पर ले चुकी थी. इसके बाद ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के बीच शतकीय साझेदारी हुई, जिससे भारत ने मैच पर पकड़ बना ली है.
ऋषभ पंत और सुंदर के अलावा रोहित शर्मा ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 49 रन बनाए. हालांकि कप्तान विराट कोहली खाता नहीं खोल सके. रहाणे को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन उनकी पारी एंडरसन ने 27 रन पर खत्म कर दी. रविचंद्रन अश्विन ने 13 रनों की पारी खेली.
फिर फेल हुआ टॉप ऑर्डर
पिछले कुछ मैचों की तरह इस बार भी भारत का टॉप ऑर्डर फेल रहा. रोहित शर्मा के अलावा टॉप 5 का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर जमने का साहस नहीं दिखा पाया. आक्रामक शॉट खेलने वाले रोहित भी बेहद रक्षात्मक दिखे. भारत को दिन का पहला झटका पुजारा के रूप में लगा. जैक लीच ने पुजारा को 17 रन पर आउट किया.
इसके बाद भारत को दिन का दूसरा सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के तौर पर लगा. उन्हें स्टोक्स ने पैवेलियन की राह दिखाई. रहाणे और रोहित ने अच्छी साझेदारी बनाने की कोशिश की, लेकिन इनके 39 रन तक पहुंचते ही एंडरसन ने रहाणे को पैवेलियन लौटा दिया. इसके बाद रोहित शर्मा भी 49 रन बनाकर आउट हो गए.
aajtak.in