IND Vs BAN Live Streaming: आज कब और कहां देखें एशिया कप का फाइनल

शिखर धवन एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टीम इंडिया के गब्बर के नाम से मशहूर धवन ने मौजूदा टूर्नामेंट के 4 मैचों में दो शतकों की मदद से सर्वाधिक 327 रन बनाए हैं.

Advertisement
Live Streaming: मुर्तजा-रोहित Live Streaming: मुर्तजा-रोहित

विश्व मोहन मिश्र

  • दुबई,
  • 28 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

Live Streaming: भारतीय टीम शुक्रवार को एशिया कप-2018 के फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी. मौजूदा विजेता भारत की नजरें अपने 7वें खिताब पर हैं, तो वहीं बांग्लादेश पहले खिताब की तलाश में है.

बांग्लादेश अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा है. तमीम इकबाल पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं.  हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी चोट के कारण स्वदेश लौट चुके हैं.

Advertisement

'गब्बर' के लिए 'मौका-मौका', तोड़ सकते हैं जयसूर्या का बड़ा रिकॉर्ड

भारत की बात की जाए, तो उसकी बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन के जिम्मे है. अगर इन दोनों में से कोई भी बल्लेबाज विफल हो जाता है, तो टीम लड़खड़ा सकती है.

मैच से जुड़ी जानकारी -

IND- BAN के बीच Asia Cup 2018 का फाइनल कब खेला जाएगा?

यह मैच शुक्रवार (28 सितंबर) को खेला जाएगा.

IND- BAN के बीच Asia Cup 2018 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND- BAN के बीच Asia Cup 2018 का फाइनल किस समय शुरू होगा?

यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 बजे शुरू होगा. टॉस शाम 4:30 बजे किया जाएगा.

कौन सा टीवी चैनल IND- BAN के बीच Asia Cup 2018 के फाइनल मुकाबले का प्रसारण करेगा?

Advertisement

मैच की इंग्लिश कमेंट्री Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर होगी, जबकि Star Sports 3 और Star Sports 3 HD पर हिंदी में कमेंट्री प्रसारित होगी. ये टूर्नामेंट के लिए आधिकारिक प्रसारणकर्ता हैं.

IND- BAN के बीच Asia Cup 2018 फाइनल मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर उपलब्ध होगी. साथ ही https://aajtak.intoday.in/ पर लाइव स्कोर और लाइव अपडेट्स देखे जा सकते हैं.

दोनों टीमें-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबति रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद.

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदूल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबेल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement