India Bangladesh Asia Cup 2023 Playing 11: भारत और बांग्लादेश के बीच एशिया कप के सुपर फोर मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच को लेकर जिस बात की उम्मीद थी कि हिटमैन बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देंगे, ठीक वैसा ही हुआ. टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिला.
बांग्लादेश के खिलाफ इस 'औपचारिक' मैच में विराट कोहली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया. वहीं उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया.
सूर्या और प्रसिद्ध का एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में यह पहला मैच है. वहीं तिलक वर्मा को वनडे में भी डेब्यू करने का मौका मिला है. तिलक ने हाल में विंडीज के खिलाफ हुई हालिया टी20 सीरीज में डेब्यू किया था. तिलक भारत की ओर से वनडे खेलने वाले 251 नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं. तिलक आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.
अय्यर नहीं हैं फिट इसलिए मिली तिलक को जगह
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. यही कारण है कि तिलक वर्मा को डेब्यू करने का मौका मिला. वहीं भारत वर्ल्ड कप से पहले तिलक वर्मा को ट्राय करना चाहता है, संभवत: इसी वजह से उन्होंने श्रेयस की जगह उनके टीम में जगह दी.
वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आया है. जिसमें कहा गया श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार दिख रहा है लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. इस वजह से वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलने नहीं उतरे. श्रेयस अय्यर पाकिस्तान के खिलाफ सुपर फोर मैच से पहले इंजर्ड हो गए थे, इसके बाद उनकी जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था.
एशिया कप 2023 से जुड़े फुल अपडेट्स के लिए क्लिक करें
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान
भारत की बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा
aajtak.in