Advertisement

Ind Vs Ban 2nd Test Day 2 Scores: टीम इंडिया ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा, पहली पारी के आधार पर मिली 87 रनों की लीड

aajtak.in | ढाका | 23 दिसंबर 2022, 5:38 PM IST

भारत और बांग्लादेश के बीच मीरपुर में सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे. इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 314 रन बनाए और उसे 87 रनों की बढ़त मिली.

ऋषभ पंत

हाइलाइट्स

  • भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच
  • बांग्लादेश की पहली पारी 227 रनों पर ढेर
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 314 रन
  • ऋषभ पंत और श्रेयस ने जड़े अर्धशतक

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के सात रन बना लिए हैं. नजमुल हुसैन पांच और जाकिर हसन 2 रन पर नाबाद हैं. भारतीय टीम ने पहली पारी में 314 रन बनाए और उसे 87 रनों की लीड मिली. ऋषभ पंत ने 93 और श्रेयस अय्यर ने 87 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और ताइजुल इस्लाम ने चार-चार विकेट चटकाए.

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार खेल दिखाते हुए बांग्लादेश की पहली पारी को 227 रनों पर समेट दिया. मोमिनुल हक ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली. भारत की ओर से उमेश यादव और आर. अश्विन ने चार-चार खिलाड़ियों को आउट किया था

5:37 PM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल समाप्त

Posted by :- Anurag Jha

मीरपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है. बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में बगैर किसी नुकसान के सात रन बना लिए थे. नजमुल हुसैन शंटो पांच और जाकिर हसन 2 रन पर नाबाद लौटे.

4:03 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की पहली पारी में 314 रन

Posted by :- Anurag Jha

भारत की पहली पारी 314 रनों पर सिमट गई है. भारत की ओर से ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने कमाल का खेल दिखाया है. श्रेयस ने 105 बॉल पर 87 और ऋषभ पंत ने 104 गेंदों पर 93 रन बनाए. भारत को पहली पारी के आधार पर 87 रनों की लीड मिली है.

2:39 PM (3 वर्ष पहले)

शतक से चूके ऋषभ पंत

Posted by :- Mohit Grover

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने का मौका गंवा दिया है. ऋषभ पंत यहां 93 रनों के स्कोर पर आउट हुए और अपने छठे टेस्ट शतक से चूक गए. मेहदी हसन मिराज की बॉल पर ऋषभ पंत नुरुल हसन को कैच थमा बैठे.

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

चायकाल की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन चायकाल का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल चार विकेट पर 226 रन है. ऋषभ पंत 86 और श्रेयस अय्यर 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. यह सेशन पूरी तरह पंत और श्रेयस के नाम रहा. दोनों ने बांग्लादेशी टीम की जमकर खबर ली. भारत अब बांग्लादेश से महज एक रन पीछे है.

Advertisement
1:29 PM (3 वर्ष पहले)

पंत-श्रेयस की धांसू बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बना ली है. ऋषभ पंत 84 रन पर खेल रहे हैं. इस दौरान उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया है और छह चौके के अलावा पांच छक्के लगाए हैं. भारत का स्कोर 215/4. श्रेयस अय्यर भी 57 गेंदों पर 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत अब बांग्लादेश से सिर्फ 12 रन पीछे है.

12:40 PM (3 वर्ष पहले)

पंत का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

ऋषभ पंत ने धमाकेदार बैटिंग करते हुए अपना पचासा पूरा कर लिया है. पंत ने महज 49 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और पांच चौके के साथ ही एक छक्का भी लगाया. भारत का स्कोर- 152/4.

12:26 PM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 127/4

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम की पारी संभलती हुई दिख रही है. 44.2 ओवरों की समाप्ति के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 127 रन है. ऋषभ पंत 26 और श्रेयस अय्यर 20 रनों पर खेल रहे हैं. भारत अब भी  100 रनों से पिछड़ा हुआ है.

11:52 AM (3 वर्ष पहले)

कोहली आउट

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को विराट कोहली का बड़ा विकेट मिल गया है. कोहली को 24 रनों के निजी स्कोर तस्कीन अहमद ने आउट किया. गेंद कोहली के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर नुरुल हसन के दस्ताने में समा गई. भारत का स्कोर- 94/4.

11:07 AM (3 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

दूसरे दिन लंच की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम का स्कोर तीन विकेट पर 86 रन है. विराट कोहली 18 और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 14 रनों की साझेदारी हुई है. भारत अब भी 141 रन पीछे है.

Advertisement
10:46 AM (3 वर्ष पहले)

पुजारा आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को तीसरा झटरा लग चुका है. पिछले मैच के शतकवीर चेतेश्वर पुजारा आउट हो गए हैं. पुजारा को ताइजुल इस्लाम ने मोमिनुल हक के हाथों कैच आउट कराया. पुजारा ने 24 रनों की पारी खेली. भारत का स्कोर- 73/3. विराट कोहली 16 और ऋषभ पंत 1 रन पर खेल रहे हैं.

10:11 AM (3 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर- 63/2

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल दो विकेट पर 63 रन है. चेतेश्वर पुजारा 21 और विराट कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पुजारा ने इस इनिंग के दौरान अपने 7000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए.

9:39 AM (3 वर्ष पहले)

भारत को दूसरा झटका

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को दूसरा झटका लग गया है. शुभमन गिल भी पवेलियन लौट गए हैं. गिल को भी ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया है. पहली पारी में भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 रन है. विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

9:27 AM (3 वर्ष पहले)

केएल राहुल आउट

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहला झटका लगा है. केएल राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. राहुल को ताइजुल इस्लाम ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. राहुल 45 बॉल का सामना करते हुए सिर्फ 10 रन बना पाए. भारत का स्कोर 27/1. चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं.

9:07 AM (3 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

मीरपुर टेस्ट में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल क्रीज पर हैं. टीम इंडिया का स्कोर- 21/0. शुभमन गिल 15 और केएल राहुल चार रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत पहली पारी के आधार पर फिलहाल 206 रन पीछे है.

Advertisement
8:33 AM (3 वर्ष पहले)

थोड़ी देर में होगा दूसरे दिन का खेल

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 19 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल 3 और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद रहे थे. अब भारतीय टीम की कोशिश दूसरे दिन भी दमदार प्रदर्शन करने पर होगी.