Advertisement

Ind Vs Ban 1st Test: टीम इंडिया ने चटगांव टेस्ट में बांग्लादेश को 188 रनों से रौंदा, सीरीज में 1-0 की मिली लीड

aajtak.in | चटगांव | 18 दिसंबर 2022, 1:14 PM IST

भारत ने बांग्लादेश को चटगांव टेस्ट मैच में 188 रनों से हरा दिया है. बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट था लेकिन उसकी पूरी टीम 324 पर सिमट गई. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट हासिल किए.

Team India

हाइलाइट्स

  • भारत-बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच
  • भारत ने 188 रनों से हासिल की जीत
  • दो मैच की सीरीज में 1-0 से आगे हुई इंडिया
  • अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में लिए चार विकेट

भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 513 रनों का टारगेट दिया था. बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट हो गई. ओपनर जाकिर हसन ने 100 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं शाकिब हसन ने 84 और नजमुल हुसैन ने 67 रन बनाए. भारतीय टीम के लिए स्पिनर अक्षर पटेल ने शानदार बॉलिंग करते हुए  चार विकेट लिए. उमेश यादव, अश्विन और कुलदीप यादव ने उनका बखूबी साथ दिया.

10:09 AM (3 वर्ष पहले)

शाकिब की मेहनत गई बेकार

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने खेल के अंतिम दिन एक घंटे के अंदर ही मैच अपने नाम किया. बांग्लादेश ने आज छह विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया. सिराज ने पहले मेहदी हसन मिराज को आउट कर बांग्लादेश टीम को सातवां झटका दिया. उधर शाकिब ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाए लेकिन उन्हें कुलदीप यादव ने 84 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. शाकिब के बाद बाकी दो विकेट काफी जल्द गिर गए. सीरीज का दूसरा एवं आखिरी टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में खेला जाएगा.

9:57 AM (3 वर्ष पहले)

भारत ने 188 रनों से जीता टेस्ट मैच

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम ने चटगांव टेस्ट में 188 रनों से जीत हासिल की है. बांग्लादेश की दूसरी पारी 324 रनों पर ही सिमट गई. जाकिर हसन ने 100 और शाकिब अल हसन ने 84 रनों की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने चार और कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारत पहली पारी- 404
बांग्लादेश पहली पारी- 150
भारत दूसरी पारी- 258/2
बांग्लादेश दूसरी पारी- 324

9:43 AM (3 वर्ष पहले)

शाकिब अल हसन आउट

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश को आठवां झटका लग चुका है. शाकिब अल हसन भी आउट हो गए हैं. शाकिब को कुलदीप यादव ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. शाकिब ने 84 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश का स्कोर- 322/8. ताइजुल और इबादत हुसैन क्रीज पर हैं.

 

9:17 AM (3 वर्ष पहले)

शाकिब का अर्धशतक

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अकेले मोर्चा संभाल रखा है. शाकिब ने तीन चौके और चार छक्के की मदद से 80 बॉल पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है. बांग्लादेश का स्कोर- 290/7. शाकिब 53 और ताइजुल 0 रन पर नाबाद हैं.

Advertisement
9:15 AM (3 वर्ष पहले)

बांग्लादेश को सातवां झटका

Posted by :- Anurag Jha

बांग्लादेश का सातवां विकेट गिर गया है. मेहदी हसन मिराज आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. मेहदी हसन को मोहम्मद सिराज ने आउट किया. मेहदी ने 13 रन बनाए. शाकिब अल हसन 47 और ताइजुल इस्लाम 0 रन बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश का स्कोर- 283/7.

9:05 AM (3 वर्ष पहले)

पांचवें दिन की हुई शुरुआत

Posted by :- Anurag Jha

चटगांव टेस्ट में पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. दिन का पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने फेंका जिसमें पांच रन बने. बांग्लादेश का स्कोर फिलहाल छह विकेट पर 277 रन है. शाकिब अल हसन 41 और मेहदी हसन मिराज 13 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है. आपको याद दिला दें कि जीत के लिए बांग्लादेश को 513 रनों का टारगेट मिला था.