भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 290 रन बनाए थे. कप्तान यश ढुल ने 110 और शेख रशीद ने 94 रनोंं की पारी खेली. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई पारी 41.5 ओवर्स में 194 रनोंं पर सिमट गई. भारत की ओर से विकी ओस्तवाल ने तीन, जबकि निशांत सिंधू और रवि कुमार ने दो-दो सफलताएं हासिल कीं.
भारत ने लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की संभावना क्योंकि इंग्लिश टीम भी फॉर्म में है और वह भारत की तरह टूर्नामेंट में अजेय है.
भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 96 रनोंं से करारी मात दी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम का नौंवा विकेट गिर गया है. एल. शॉ 51 रन बनाकर रवि कुमार की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. 39 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर नौ विकेट पर 178 रन है.
38 ओवर्स की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर आठ विकेट पर 174 रन है. एल.शॉ 49 और टॉम व्हिटनी दो रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाने से दो विकेट दूर है.
विकी ओस्तवाल ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है. 32वें ओवर की आखिरी गेंद पर विकी ने विलियम साल्जमैन (चार रन) को बोल्ड आउट कर दिया. 32 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 125/7 रन है.
29 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 116 रन है. एल. शॉ 21 और टोबियास स्नेल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया को अब 120 गेंदों पर 175 रनोंं की दरकार है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है. कप्तान कूपर कोनोली भी टीम को मझधार में छोड़ पवेलियन लौट गए हैं. कोनोली को निशांत सिंधू ने शेख रशीद के हाथों कैच आउट कराया. 21 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 83 रन है.
ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर चुका है. ओपनर कैंपबेल केलावे 30 रन बनाकर आउट हो गए हैं. कैंपबेल को विकी ओस्तवाल ने निशांत सिंधू के हाथों कैच आउट कराया. 18 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 74 रन है.
भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. पार्टटाइम स्पिनर अंगकृष रघुवंशी ने कोरी मिलर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मिलर ने 38 रनोंं की पारी खेली. 16.3 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 71 रन है.
6.2 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 19 रन है. कोरी मिलर 10 और कैलावे कैम्पबेल आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 71 बॉल पर 53 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है.
7 ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 21 रन है. कोरी मिलर 10 और कैलावे कैम्पबेल आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारत के लिए कप्तान यश ढुल और उप-कप्तान शेख रशीद बल्ले से छाए रहे. ढुल ने 110 और रशीद ने 94 रनोंं का योगदान दिया. दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए 204 रनोंं की साझेदारी की.
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 291 रनोंं का लक्ष्य दिया है.
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 208 रन है. यश ढुल 90 और शेख रशीद 91 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 189 बॉल पर 181 रनोंं की पार्टनरशिप हो चुकी है.
उप-कप्तान शेख रशीद ने भी अपना पचासा पूरा कर लिया है. शेख रशीद ने इस पारी 78 गेंदों का करते हुए दो चौके लगाए हैं. 36 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 153 रन है.
कप्तान यश ढुल ने 64 बॉल पर चार चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 31 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 120 रन है. शेख रशीद भी 36 रनोंं पर खेल रहे हैं.
30 ओवर्स में भारत का स्कोर दो विकेट पर 114 रन है. कप्तान यश ढुल 46 और शेख रशीद 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अबतक 77 रनोंं की साझेदारी हुई है.
26 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 90 रन है. शेख रशीद 30 और यश ढुल 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों के बीच अबतक 53 रनोंं की साझेदारी हो चुकी है.
भारत के 50 रन पूरे हो चुके हैं. फिलहाल 16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 51 रन है. शेख रशीद 12 और यश ढुल 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों बल्लेबाजों से भारत को बड़ी पारियों की दरकार है.
भारत का दूसरा विकेट गिर गया है. हरनूर सिंह 16 रन बनाकर निस्बेट की गेंद पर विकेटकीपर स्नेल को कैच थमा बैठे. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 38 रन है. शेख रशीद सात और यश ढुल शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.
भारतीय टीम को पहला झटका लग गया है. इन फॉर्म बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी छह रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें विलियम साल्जमैन ने खूबसूरत गेंद पर बोल्ड आउट किया. 7.4 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 17 रन है.
भारतीय टीम की शुरुआत काफी धीमी रही है. पांच ओवरों की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है. अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह पांच-पांच रन बनाकर क्रीज पर हैं. रघुवंशी ने अबतक 22 और हरनूर सिंह ने आठ बॉल का सामना किया है.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है. अंगकृष रघुवंशी और हरनूर सिंह की जोड़ी क्रीज पर है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला ओवर टॉम व्हिटनी ने फेका, जिसमें कुल दो रन बने. अंगकृष अपना खाता खोलने में सफल रहे, वही एक रन वाइड के तौर पर आया.
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 XI: कैंपबेल केलावे, टीग वायली, कोरी मिलर, कूपर कोनोली (कप्तान), लाचलन शॉ, निवेथन राधाकृष्णन, विलियम साल्जमैन, टोबियास स्नेल (विकेटकीपर), जैक सिनफील्ड, टॉम व्हिटनी, जैक निस्बेट.
भारत अंडर-19 XI: अंगकृष रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश ढुल (कप्तान), निशांत सिंधु, राज बावा, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), राजवर्धन हेंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, रवि कुमार.
भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. अब बल्लेबाजों पर एक बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी है.