India vs Australia Nagpur Test Score: भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद हैं. जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है.
बता दें कि मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 177 रनों पर ढेर हो गई. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए. जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली.
नागपुर मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 77 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 56 रन और रविचंद्रन अश्विन बगैर खाता खोले नाबाद हैं. जबकि केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए हैं. भारतीय टीम पहली पारी में अब भी ऑस्ट्रेलिया से सिर्फ 100 रनों से पीछे है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हुई.
भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने 71 बॉल खेलीं और सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए. डेब्यू मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में धमाकेदार अंदाज में फिफ्टी लगाई. यह उनके करियर की 15वीं फिफ्टी है. उन्होंने 66 बॉल पर यह फिफ्टी पूरी की.
भारतीय टीम ने पहली पारी में दमदार शुरुआत करते हुए 17 ओवर में बगैर विकेट गंवाए 55 रन बना दिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा 42 और केएल राहुल 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं.
नागपुर टेस्ट में भारतीय टीम की पहली पारी शुरू हो गई है. कप्तान रोहित शर्मा के साथ उपकप्तान केएल राहुल ने ओपनिंग में मोर्चा संभाला है. रोहित ने पहले ही ओवर में तेज गेंदबाज पैट कमिंस के खिलाफ 3 चौके लगाकर 13 रन जुटाए.
नागपुर टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी में 177 रनों पर ढेर हो गई. मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाए. जबकि स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 5 और अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए. सिराज और शमी को 1-1 सफलता मिली.
रवींद्र जडेजा ने मैच में 5 विकेट पूरे किए. उन्होंने अपना पांचवां शिकार पीटर हैंड्सकॉम्ब को बनाया. जडेजा ने टेस्ट करियर में यह 11वीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके हैं.
नागपुर टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह लड़खड़ाती नजर आई. टीम ने टी-ब्रेक तक 8 विकेट गंवाकर 174 रन ही बनाए. फिलहाल, पीटर हैंड्सकॉम्ब 29 रन और नाथन लियोन बगैर खाता खोले नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 172 के स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को कैच आउट कराया. इसी के साथ अश्विन के टेस्ट में 451 विकेट पूरे हो गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 162 के स्कोर पर छठा विकेट गंवा दिया है. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को 36 रनों पर क्लीन बोल्ड किया. इसी के साथ अश्विन के टेस्ट में 450 विकेट पूरे हो गए हैं. अश्विन अपने 89वें टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 80वें टेस्ट मैच में यह विकेट लिए थे.
ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 109 रनों पर ही सिमट गई है. मेहमान टीम को पांचवां झटका भी रवींद्र जडेजा ने दिया. उन्होंने क्रीज पर जमे स्टीव स्मिथ को शिकार बनाया. स्मिथ 37 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए.
लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने अपना जादू दिखाया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 84 रनों पर लगातार दो विकेट झटके दिए. पहले उन्होंने मार्नस लाबुशेन को 49 रनों पर स्टम्प आउट कराया. यह विकेटकीपर केएस भरत के करियर की पहली स्टम्पिंग रहीं. फिर दूसरी बॉल पर जडे़जा ने नए बल्लेबाज मेट रेनशॉ को LBW आउट किया.
नागपुर टेस्ट मैच में पहले दिन लंच तक भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में बनाए रखा. मेहमान कंगारू टीम ने लंच तक 2 विकेट गंवाकर 76 रन बना लिए हैं. फिलहाल, स्टीव स्मिथ 19 रन और मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद अब संभलती दिख रही है. स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप कर ली है. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 57/2 (24).
ऑस्ट्रेलिया को 2 रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया. वॉर्नर सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिलहाल, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2 रनों पर पहला झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा को LBW आउट किया. अंपायर ने नॉटआउट दिया था, पर भारतीय टीम ने DRS लिया, जिसमें सफलता मिली. ख्वाजा एक रन बनाकर आउट हुए. फिलहाल, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं.
भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड
भारतीय टीम के लिए इस मैच के साथ सूर्यकुमार यादव और विकेटकीपर केएस भरत ने टेस्ट में डेब्यू किया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में टॉड मर्फी को डेब्यू का मौका मिला है. रोहित शर्मा इस मैच में तीन स्पिनर और दो फास्ट बॉलर के साथ उतरे हैं.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
कुल टेस्ट मैच: 102
भारत जीता: 30
ऑस्ट्रेलिया जीता: 43
ड्रॉ: 28
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल/कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंडस्कोम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर/टॉड मर्फी, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम की नजरें टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल पर टिकी हुई हैं. इस सीरीज के बाद टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लंदन में 7 से 11 जून तक होना है. यह फाइनल मैच टेस्ट चैम्पियनशिप पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नंबर-1 पर रहते हुए अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है.
जबकि भारतीय टीम नंबर-2 पर काबिज है. यदि टीम इंडिया यह सीरीज जीतती है, तो वह भी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. ऐसे में उसका खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से ही होगा.
इस सीरीज के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा हैं, तो केएल राहुल को उपकप्तानी सौंपी गई है. टेस्ट सीरीज में पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी बार 2014 में भारतीय टीम से अपने घर में टेस्ट सीरीज जीती थी.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो गया है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है. मैच में टॉस थोड़ी देर में होने वाला है.