Advertisement

India vs Australia World Cup 2023 Match Live Score: वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का जीत से आगाज, कोहली-राहुल के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हराया

aajtak.in | चेन्नई | 08 अक्टूबर 2023, 10:03 PM IST

IND vs AUS LIVE Score, World Cup 2023 India vs Australia: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार जीत के साथ आगाज किया है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस वर्ल्ड कप में कंगारू टीम का भी यह पहला ही मैच था.

केएल राहुल औऱ विराट कोहली. (Getty)

हाइलाइट्स

  • वर्ल्ड कप 2023 में भारत की जीत से आगाज
  • चेन्नई वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया
  • कोहली और राहुल ने शानदार फिफ्टी जमाईं
  • AUS- 199 (49.3), IND- 201/4 (41.2)

IND vs AUS LIVE Score, World Cup 2023 India vs Australia: 200 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 और केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया.

मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पूरी टीम 49.3 ओवर में 199 रनों पर आकर ढेर गई. स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए. उनके अलावा डेविड वॉर्नर ने 41, मिचेल स्टार्क ने 28 और मार्नस लाबुशेन ने 27 रन बनाए. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका. जबकि भारतीय गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके. कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को 2-2 सफलता मिली.

9:59 PM (2 वर्ष पहले)

IND vs AUS LIVE Score: भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीता मैच

Posted by :- Shribabu Gupta

200 रनों के टारगेट के जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 41.2 ओवर में 201 रन बनाते हुए मैच जीत लिया. विराट कोहली ने 116 गेंदों पर 85 और केएल राहुल ने 115 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर कंगारू टीम के जबड़े से जीत छीन ली. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 165 रनों की शानदार पार्टनरशिप की. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 1 विकेट लिया.

9:36 PM (2 वर्ष पहले)

भारतीय टीम को चौथा झटका, Virat Kohli आउट

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम ने 167 रनों पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है. विराट कोहली 116 गेंदों पर 85 रन बनाकर आउट हुए. जोश हेजलवुड ने उन्हें अपना शिकार बनाया. केएल राहुल अब भी क्रीज पर जमे हैं. भारत को जीत के लिए 72 गेंदों पर 32 रनों की जरूरत है.

9:23 PM (2 वर्ष पहले)

Team India जीत के बेहद करीब

Posted by :- Shribabu Gupta

भारतीय टीम जीत की ओर बढ़ रही है. टीम का स्कोर 36 ओवर में 3 विकेट पर 159 रन हो गया है. भारतीय टीम को अब जीत के लिए 84 गेंदों पर 41 रनों की जरूरत है. टीम के पास 7 विकेट बाकी हैं. 

8:41 PM (2 वर्ष पहले)

KL Rahul ने भी जमाई फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

विराट कोहली के बाद केएल राहुल ने भी अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. यह क्रिकेट करियर में उनकी 16वीं फिफ्टी है. इसके साथ ही दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो गई है. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 116/3 (28).

Advertisement
8:31 PM (2 वर्ष पहले)

Virat Kohli ने जमाई ताबड़तोड़ फिफ्टी

Posted by :- Shribabu Gupta

विराट कोहली ने भारतीय टीम को संभालते हुए अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है. यह क्रिकेट करियर में उनकी 67वीं फिफ्टी है. इसके साथ ही भारतीय टीम का स्कोर 100 रनों के पार पहुंच गया है. केएल राहुल भी फिफ्टी के करीब हैं.

7:45 PM (2 वर्ष पहले)

Team India का स्कोर- 52/3 (16).

Posted by :- Shribabu Gupta

दो रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम को विराट कोहली और केएल राहुल ने संभाल लिया है. दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है. फिलहाल, भारतीय टीम का स्कोर- 52/3 (16).

7:04 PM (2 वर्ष पहले)

Kohli-Rahul पर दारोमदार

Posted by :- Anurag Jha

6.2 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 19 रन है. विराट कोहली 11 और केएल राहुल 5 रन पर खेल रहे हैं. भारत को जीत के लिए अब भी 181 रन चाहिए.

6:43 PM (2 वर्ष पहले)

Shreyas डक आउट

Posted by :- Anurag Jha

श्रेयस अय्यर भी खाता नहीं खोल पाए हैं. श्रेयस को जोश हेजलवुड ने आउट किया. श्रेयस का कैच डेविड वॉर्नर ने लपका. भारत का स्कोर तीन विकेट पर दो रन है.

6:39 PM (2 वर्ष पहले)

Rohit Sharma भी Out

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए हैं. रोहित को जोश हेजलवुड ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोहित भी खाता नहीं खोल पाए.

Advertisement
6:33 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान किशन OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा है. ईशान किशन बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए हैं. ईशान को मिचेल स्टार्क ने स्लिप में कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया. भारत का स्कोर एक ओवर के- 2/1. रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर हैं.

6:00 PM (2 वर्ष पहले)

भारत को 200 रनों का टारगेट

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 200 रनों का टारगेट दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 49.3 ओवरों में 199 रनों पर ढेर हो गई. भारत की ओर से तीन स्पिनर्स रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर. अश्विन ने मिलकर छह विकेट लिए. जडेजा को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले. वहीं जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता हासिल हुई. हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज और अश्विन को एक-एक विकेट मिला. सिराज ने स्टार्क को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट किया. ऑस्त्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 46 और डेविड वॉर्नर ने 41 रन बनाए. वहीं मिचेल स्टार्क ने 28 और लाबुशेन ने 27 रन बनाए.

5:54 PM (2 वर्ष पहले)

क्या ऑलआउट हो पाएगी ऑस्ट्रेलिया?

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया के नौ विकेट गिर चुके हैं और उसका स्कोर 9 विकेट पर 195 रन है. जाम्पा आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जिन्हें हार्दिक पंड्या ने चलता किया. एक ओवर का खेल बाकी है.

5:44 PM (2 वर्ष पहले)

तीन ओवर्स बाकी

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई पारी में तीन ओवरों का खेल बाकी है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर इस समय तक 8 विकेट पर 184 रन है. मिचेल स्टार्क 16 और एडम जाम्पा 5 रन पर खेल रहे हैं.

5:24 PM (2 वर्ष पहले)

कमिंस भी आउट

Posted by :- Anurag Jha

जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को पवेलियन रवाना कर दिया है. कमिंस का कैच लॉन्ग-ऑन पर श्रेयस अय्यर ने लपका. कमिंस ने 24 गेंदों पर 15 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.3 ओवर्स में आठ विकेट पर 165 रन है.

Advertisement
5:20 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली ने दिखाय फील्डिंग में जादू

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- कोहली ने मार्श का लपका हैरतअंगेज कैच, देखें VIDEO

4:59 PM (2 वर्ष पहले)

ग्रीन भी OUT

Posted by :- Anurag Jha

भारतीय टीम को सातवीं सफलता मिली है. आर. अश्विन ने कैमरन ग्रीन को पवेलियन रवाना कर दिया. ग्रीन का कैच हार्दिक पंड्या ने लपका. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर सात विकेट पर 140 रन है.

4:56 PM (2 वर्ष पहले)

मैक्सवेल OUT

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिर चुका है. ग्लेन मैक्सवेल को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया. मैक्सवेल ने 15 रन बनाए. 36 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 140 रन है. पैट कमिंस 0 और कैमरन ग्रीन 8 रन पर खेल रहे हैं.

4:54 PM (2 वर्ष पहले)

मैदान में घुस आया ये शख्स

Posted by :- Anurag Jha

क्लिक करें- मैच में फिर घुसा 'जारवो 69'... कोहली-राहुल भड़के, सिक्योरिटी ने बाहर निकाला
 

4:52 PM (2 वर्ष पहले)
Advertisement
4:50 PM (2 वर्ष पहले)

मैक्सवेल-ग्रीन कर रहे बैटिंग

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34.2 ओवरों में पांच विकेट पर 136 रन है. ग्लेन मैक्सवेल 13 और कैमरन ग्रीन छह रन बनाकर खेल रहे हैं.

4:27 PM (2 वर्ष पहले)

कैरी आउट

Posted by :- Anurag Jha

जडेजा ने एक और झटका दिया है. अब उन्होंने एलेक्स कैरी को पवेलियन रवाना कर दिया. कैरी (0 रन) एलबीडब्ल्यू आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29.4 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन है.

4:23 PM (2 वर्ष पहले)

लाबुशेन OUT

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा है. मार्नस लाबुशेन को रवींद्र जडेजा ने आउट कर दिया. लाबुशेन ने 41 गेंदों पर 27 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29.2 ओवरों के बाद चार विकेट पर 119 रन है.

4:17 PM (2 वर्ष पहले)

स्मिथ तो जडेजा ने किया चलता

Posted by :- Anurag Jha

29 ओवरों ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन हैं. स्टीव स्मिथ आखिरी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे. स्मिथ को जडेजा ने बोल्ड किया. स्मिथ ने 71 गेंदों पर 46 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल रहे. मार्नस लाबुशेन 27 और ग्लेन मैक्सवेल 3 रन पर खेल रहे हैं.

3:58 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 25.4 ओवरों के बाद दो विकेट पर 103 रन है. स्टीव स्मिथ 44 और मार्नस लाबुशेन 17 रन पर खेल रहे हैं.

Advertisement
3:23 PM (2 वर्ष पहले)

कुलदीप को मिली सफलता

Posted by :- Anurag Jha

कुलदीप यादव ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है. कुलदीप ने वॉर्नर को कॉट एंड बोल्ड किया. वॉर्नर ने 52 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 74 रन है.

2:56 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

10.5 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 51 रन है. स्टीव स्मिथ 27 और डेविड वॉर्नर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्मिथ ने 5 और वॉर्नर ने चार चौके लगाए हैं.

2:38 PM (2 वर्ष पहले)

7 ओवर्स पूरे

Posted by :- Anurag Jha

7 ओवरों के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है.

2:36 PM (2 वर्ष पहले)

वॉर्नर ने हासिल की ये उपलब्धि

Posted by :- Anurag Jha

डेविड वॉर्नर ने वनडे वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे कर लिए हैं. वॉर्नर ने 19 पारियों में हजार रन पूरे किए. वह सबसे तेज हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज है. वॉर्नर ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया.

सबसे कम पारियों में हजार रन (वनडे वर्ल्ड कप):
19- डेविड वार्नर*
20- सचिन तेंदुलकर/ एबी डिविलियर्स
21- विव रिचर्ड्स/ सौरव गांगुली
22- मार्क वॉ 22/हर्शल गिब्स

2:13 PM (2 वर्ष पहले)

कोहली ने लपका अद्भुत कैच

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग चुका है. मिचेल मार्श बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. मार्श को जसप्रीत बुमराह ने चलता किया. मार्श का कैच विराट कोहली ने स्लिप पोजीशन में बाएं तरफ डाइव लगाकर पकड़ा. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवरों के बाद एक विकेट पर 6 रन है. डेविड वॉर्नर 5 और स्टीव स्मिथ एक रन पर हैं.

Advertisement
2:01 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ओपनिंग करने उतरे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया है.

1:38 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने उतारी है ये टीम

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

1:36 PM (2 वर्ष पहले)

ये है भारत की प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत की प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
 

1:34 PM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी चुनी

Posted by :- Anurag Jha

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. इस मैच में शुभमन गिल नहीं खेल रहे हैं. गिल की जगह ईशान किशन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.

1:23 PM (2 वर्ष पहले)

36 साल बाद बन रहा ये संयोग

Posted by :- Anurag Jha

36 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने हो रही है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा संयोग साल 1987 में हुए वर्ल्ड कप में बना था. खास बात यह है कि उस समय भी मुकाबला चेन्नई के ही मैदान पर हुआ था. हालांकि भारत के लिए वह मैच यादगार नहीं रहा था और उसे 1 रन से हार झेलनी पड़ी थी.

Advertisement
1:06 PM (2 वर्ष पहले)

गिल हुए पहले मैच से बाहर

Posted by :- Anurag Jha

बड़ी खबर ये है कि शुभमन गिल इस मुकाबले में भाग नहीं लेंगे. गिल टीम बस में स्पॉट नहीं किए गए और वह स्टेडियम नहीं पहुंचे हैं. गिल के बाहर होने के चलते ईशान किशन को इस मैच में उतारा जा सकता है.

12:35 PM (2 वर्ष पहले)

भारत-ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड

Posted by :- Anurag Jha

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में अबतक तीन वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कंगारू टीम को दो और भारत को एक मुकाबले में जीत हासिल हुई. पिछली बार जब दोनों इस मैदान पर भिड़े थे, तो ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. ओवरऑल वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत सिर्फ चार मैच जीत पाया है. चेन्नई के मैदान पर भारतीय टीम ने कुल मिलाकर 14 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उसे सात मैचों में जीत और छह में हार मिली. जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा.

12:34 PM (2 वर्ष पहले)

दोनों टीमों की ये हो सकती है प्लेइंग-11

Posted by :- Anurag Jha

भारत की संभावित प्लेइंग-11: ईशान किशन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस/कैमरन ग्रीन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड.

12:33 PM (2 वर्ष पहले)

फिलहाल मौसम साफ

Posted by :- Anurag Jha

चेन्नई में फिलहाल मौसम साफ है जो अच्छी बात है और समय पर टॉस एवं मैच के शुरू होने की उम्मीद है. weather.com के मुताबिक इस मुकाबले के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है. वहीं रात 11:30 बजे के बाद बारिश का पूर्वानुमान है.

12:31 PM (2 वर्ष पहले)

ईशान को गिल की जगह मिल सकता है मौका

Posted by :- Anurag Jha

इस मुकाबले से शुभमन गिल बाहर रह सकते हैं. गिल को डेंगू हो गया था और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसा नहीं लगता कि शुभमन गिल इस मुकाबले के लिए ठीक हो पाएंगे. गिल यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से बाहर रहते हैं तो ईशान किशन को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है. ईशान किशन ने इस मैच से एक दिन पहले नेट्स में लंबे समय तक बल्लेबाजी भी की.

Advertisement
12:29 PM (2 वर्ष पहले)

दोपहर दो बजे से मैच

Posted by :- Anurag Jha

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान का आगाज करने जा रही है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोपहर दो बजे से शुरू होगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान रोहित शर्मा करेंगे, वहीं पैट कमिंस के कंधों पर ऑस्ट्रेलिया टीम का दारोमदार रहेगा.

12:28 PM (2 वर्ष पहले)

लाइव कवरेज में आपका स्वागत

Posted by :- Anurag Jha

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. इस ब्लॉकबस्टर मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए...