Advertisement

India vs Australia 2nd Test Day 3 Highlights: पारी की जीत से चूकी टीम इंडिया, अब कंगारुओं को जल्द समेटने पर जोर

aajtak.in | मेलबर्न | 28 दिसंबर 2020, 12:38 PM IST

India vs Australia Live Score 2nd Test Day 3: मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत के करीब है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चरमरा गई और मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए हैं. कैमरन ग्रीन (17 रन) और पैट कमिंस (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 2 रन की बढ़त बनाई है.

India vs Australia

हाइलाइट्स

  • मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर जीत के करीब भारत
  • पहली पारी में भारत ने बनाई 131 रनों की बढ़त
  • रहाणे ने शतक जड़कर भारत को दिलाई बढ़त
  • ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 195 रनों पर ऑलआउट
12:33 PM (5 वर्ष पहले)

मेलबर्न टेस्ट में जीत के करीब टीम इंडिया

Posted by :- Tarun Verma

मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत के करीब है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चरमरा गई और मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए हैं. कैमरन ग्रीन (17 रन) और पैट कमिंस (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 2 रन की बढ़त बनाई है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई थी. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.

12:28 PM (5 वर्ष पहले)

पारी की जीत से चूकी टीम इंडिया

Posted by :- Tarun Verma

टीम इंडिया मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पारी की जीत से चूक गई, लेकिन अब उसकी कोशिश उसे जल्द समेट कर इस मैच को जीतने की होगी. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.

12:04 PM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की सबसे बड़ी जीत (पारी के लिहाज से) 

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया पर भारत की सबसे बड़ी जीत (पारी के लिहाज से) 
1. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रनों से हराया - कोलकाता - 1998
2. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रनों से हराया - हैदराबाद - 2013
3. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 100 रनों से हराया - मुंबई - 1979
4. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया - सिडनी - 1978

11:52 AM (5 वर्ष पहले)

ऐतिहासिक जीत की ओर टीम इंडिया

Posted by :- Tarun Verma

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. मेलबर्न में भारत कंगारुओं पर पारी से जीत दर्ज कर लेगा तो इतिहास बना देगा. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर 1978 में हराया था. भारत ने 1978 में कंगारू टीम को सिडनी में पारी और 2 रन से हराया था.

Advertisement
11:32 AM (5 वर्ष पहले)

मेलबर्न में जीत की ओर बढ़ रही टीम इंडिया

Posted by :- Tarun Verma

मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत की ओर बढ़ रहा है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 27 रन पीछे है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

11:27 AM (5 वर्ष पहले)

48 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101/6 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

48 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और पैट कमिंस (2 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

11:19 AM (5 वर्ष पहले)

47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/5 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

47 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और टिम पेन (1 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

11:09 AM (5 वर्ष पहले)

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/4 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

45 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और ट्रेविस हेड (17 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

11:06 AM (5 वर्ष पहले)

जडेजा ने वेड को किया आउट

Posted by :- Tarun Verma

रवींद्र जडेजा ने मैथ्यू वेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. जडेजा की गेंद पर वेड चकमा खा गए और विकेट के सामने LBW आउट दिए गए. वेड 40 रन बनाकर आउट हुए. 

Advertisement
10:46 AM (5 वर्ष पहले)

38 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89/3 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

38 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (36 रन) और ट्रेविस हेड (12 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

10:28 AM (5 वर्ष पहले)

34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/3 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

34 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (34 रन) और ट्रेविस हेड (3 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

10:23 AM (5 वर्ष पहले)

बुमराह ने स्मिथ को किया बोल्ड

Posted by :- Tarun Verma

जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर स्टीव स्मिथ चूक गए और गेंद उनके लेग स्टंप की बेल्स को गिराती हुई निकल गई. स्मिथ 8 रन बनाकर आउट हुए. 

10:11 AM (5 वर्ष पहले)

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/2 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

30 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और स्टीव स्मिथ (8 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

9:45 AM (5 वर्ष पहले)

चाय के ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65/2 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

चाय के ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और स्टीव स्मिथ (6 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

Advertisement
9:35 AM (5 वर्ष पहले)

26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60/2 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

26 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (23 रन) और स्टीव स्मिथ (5 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

9:11 AM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42/2 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

18 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (10 रन) और स्टीव स्मिथ (0 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

9:08 AM (5 वर्ष पहले)

अश्विन ने लाबुशेन को किया आउट

Posted by :- Tarun Verma

मार्नस लाबुशेन को आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. अश्विन की गेंद पर लाबुशेन अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. लाबुशेन 28 रन बनाकर आउट हो गए. 

8:53 AM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34/1 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

15 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (25 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

8:45 AM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/1 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

13 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (19 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

Advertisement
8:14 AM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13/1 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

7:56 AM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6/1 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

4 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (1 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

7:47 AM (5 वर्ष पहले)

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1/0 (दूसरी पारी)

Posted by :- Tarun Verma

2 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (0 रन) और जो बर्न्स (1 रन) क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.

7:06 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Tarun Verma
7:01 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 131 रनों की बढ़त

Posted by :- Tarun Verma

टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 57 रनों की पारी खेली. रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ.

Advertisement
6:52 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 130 रनों की बढ़त, स्कोर 325/9

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 325 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मोहम्मद सिराज (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 130 रनों की बढ़त बना ली है.  

6:31 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 121 रनों की बढ़त, स्कोर 316/7

Posted by :- Tarun Verma

110 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 316 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. उमेश यादव (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (8 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट और पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 121 रनों की बढ़त बना ली है. 

6:19 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 111 रनों की बढ़त, स्कोर 306/7

Posted by :- Tarun Verma

107 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 306 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. उमेश यादव (51 रन) और रविचंद्रन अश्विन (4 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट और पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 111 रनों की बढ़त बना ली है.  

6:17 AM (5 वर्ष पहले)

जडेजा भी 57 रन बनाकर लौटे

Posted by :- Tarun Verma

मिशेल स्टार्क ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारत को सातवां झटका दे दिया. मिशेल स्टार्क की गेंद पर जडेजा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पैट कमिंस को कैच थमा बैठे. रवींद्र जडेजा 57 रन बनाकर आउट हुए.  

5:57 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 103 रनों की बढ़त, स्कोर 298/6

Posted by :- Tarun Verma

103 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 298 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (51 रन) और रविचंद्रन अश्विन (2 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 103 रनों की बढ़त बना ली है.  

Advertisement
5:45 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 101 रनों की बढ़त, स्कोर 296/6

Posted by :- Tarun Verma

101 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 296 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (50 रन) और रविचंद्रन अश्विन (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 101 रनों की बढ़त बना ली है.  

5:41 AM (5 वर्ष पहले)

रहाणे शतक लगाकर रन आउट

Posted by :- Tarun Verma

भारत को छठा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. जडेजा फिफ्टी के करीब थे, ऐसे में जब वह रन लेने को कोशिश कर रहे थे, तो रहाणे रन आउट हो गए. रहाणे 112 रन बनाकर आउट हुए. 

5:28 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 97 रनों की बढ़त, स्कोर 292/5

Posted by :- Tarun Verma

97 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 292 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (47 रन) और अजिंक्य रहाणे (112 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 97 रनों की बढ़त बना ली है.  

5:15 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 89 रनों की बढ़त, स्कोर 284/5

Posted by :- Tarun Verma

94 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 284 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (41 रन) और अजिंक्य रहाणे (110 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 89 रनों की बढ़त बना ली है. 

4:50 AM (5 वर्ष पहले)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 82 रनों की बढ़त

Posted by :- Tarun Verma

भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 82 रनों की बढ़त बना ली है. 

Advertisement
4:49 AM (5 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान

Posted by :- Tarun Verma

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 106 एडिलेड  (1991/92)
2. सचिन तेंदुलकर - 116 मेलबर्न  (1999/00)
3. सौरव गांगुली  - 144 ब्रिस्बेन  (2003/04)
4. विराट कोहली - 115 और 141 एडिलेड  (2014/15)
5. विराट कोहली - 147 सिडनी (2014/15)
6. विराट कोहली - 123 पर्थ  (2018/19)
7. अजिंक्य रहाणे - 100* मेलबर्न  (2020/21)

4:49 AM (5 वर्ष पहले)

अजिंक्य रहाणे का 12वां टेस्ट शतक

Posted by :- Tarun Verma

मेलबर्न टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया और भारतीय टीम को कंगारुओं पर बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया.