India vs Australia 4th Test LIVE Score Update: अहमदाबाद टेस्ट का पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा. उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 255 रन बनाए है. ख्वाजा 104 और कैमरन ग्रीन 49 रन पर नाबाद है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का यह आखिरी और अहम मुकाबला है. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है.
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद चार विकेट पर 255 रन बनाए है. उस्मन ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ दिया. उस्मान ख्वाजा 104 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं. ख्वाजा ने इस दौरान 251 गेंदों का सामना किया और 15 चौके लगाए. वहीं कैमरन ग्रीन ने 64 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए हैं. ग्रीन ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच अबतक 85 रनों की पार्टनरशिप हुई है.
उस्मान ख्वाजा ने अपना शतक पूरा कर लिया है. ख्वाजा ने 246 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 254 रन है. ख्वाजा के टेस्ट करियर का 14वां एवं भारत के खिलाफ पहला शतक रहा.
77.3 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर चार विकेट पर 198 रन है. उस्मान ख्वाजा 86 और कैमरन ग्रीन 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को दिन का खेल खत्म होने से पहले एक-दो विकेट चटकाना होगा ताकि ऑस्ट्रेलिया पर फिर से दबाव बनाया जा सके.
ऑस्ट्रेलिया को 170 रनों पर चौथा झटका देकर टीम इंडिया धीरे-धीरे शिकंजा कसने लगी है. इस बार मोहम्मद शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को शिकार बनाया. यह शमी का दूसरा विकेट है. हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर आउट हुए.
स्पिनर रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया को कप्तान स्टीव स्मिथ के रूप में बड़ा झटका दिया. कंगारू टीम ने 151 रन पर तीसरा विकेट गंवाया. स्मिथ 38 रन बनाकर बोल्ड हुए. फिलहाल, उस्मान ख्वाजा (67) पारी को संभाले हुए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले दिन टी-ब्रेक तक 2 विकेट गंवाकर 149 रन बना दिए हैं. उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर नाबाद हैं. भारतीय गेंदबाज अब भी विकेट के लिए पूरी ताकत झौंक रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया. वह करियर की 22वीं फिफ्टी जमाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर फिफ्टी की पार्टनरशिप भी पूरी की. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 128/2 (49).
ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर 2 विकेट पर 100 रनों के पार पहुंच गया है. उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ क्रीज पर डटे हुए हैं. जबकि भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 107/2 (43).
अहमदाबाद टेस्ट मैच के पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2 विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं. ट्रेविस हेड 32 और मार्नस लाबुशेन 3 रन बनाकर आउट हुए. पहले अश्विन ने हेड को आउट किया. फिर शमी ने लाबुशेन का शिकार किया. फिलहाल, स्टीव स्मिथ 2 रन और उस्मान ख्वाजा 27 रन बनाकर नाबाद हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 72 के स्कोर पर दूसरा बड़ा झटका लगा है. इस बार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड किया. लाबुशेन 20 बॉल पर 3 रन ही बना सके. फिलहाल, ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर- 73/2 (23).
भारतीय टीम को पहली सफलता स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिलाई. उन्होंने 61 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया. अश्विन ने ट्रेविस हेड को कैच आउट कराया. हेड 32 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों यह टेस्ट मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचे थे. करीब 45 मिनट का खेल देखने के बाद दोनों ही दिग्गज नेता अब स्टेडियम से निकल गए हैं.
अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए सधी शुरुआत की है. जबकि टीम इंडिया को अब भी पहले विकेट की तलाश है. कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड क्रीज पर हैं. टीम का स्कोर- 30/0 (10).
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच शुरू हो गया है. कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड ने ओपनिंग में कमान संभाली. जबकि टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव आक्रमण पर हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम- 15/0 (4).
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन.
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का यह आखिरी और अहम मुकाबला है. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है. इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को मौका दिया गया. जबकि कंगारू टीम की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है.
ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज भी अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अल्बनीज का स्वागत किया. अब दोनों दिग्गज नेता स्टेडियम पहुंचकर एकसाथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.
मैच देखने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच गए हैं. अब ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज के आने का इंतजार है. दोनों दिग्गज नेता स्टेडियम पहुंचकर एकसाथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमेश यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन.
पीएम मोदी और एंथनी अल्बनीज का सुबह 8:30 बजे स्टेडियम में पहुंचने का कार्यक्रम है. इस दौरान दोनों दिग्गज नेता भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. टॉस सुबह 9 बजे होगा, जबकि मैच 9:30 बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से पहले दोनों नेताओं को साइट स्क्रीन के ठीक सामने बैठाया जाएगा. मैच से पहले स्टेडियम पहुंचकर गुजरात के CM ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज भी स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. इससे पहले दोनों प्रधानमंत्री भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और एक विशेष रथ में सवार होकर स्टेडियम का जायजा लेंगे.
अहमदाबाद टेस्ट मैच भारतीय टीम के लिए बेहद खास है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है.
भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. थोड़ी देर में टॉस होने वाला है. दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का यह आखिरी और अहम मुकाबला है. फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है.