E-Conclave Corona Series: रीतिका के होने से वर्ल्ड कप में हुई रनों की बारिश

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित ने रीतिका का उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल बताया है. रोहित ने कहा कि रीतिका मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं.

Advertisement
Rohit Sharma With Family Rohit Sharma With Family

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

टीम इंडिया के वनडे और टी-20 उपकप्तान रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे ई कॉनक्लेव में बताया कि उनकी वाइफ रीतिका का उनके जीवन में क्या महत्व है. रोहित ने रीतिका का उनकी जिंदगी में बहुत बड़ा रोल बताया है. रोहित ने कहा, 'रीतिका मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं.'

रोहित ने कहा, 'रीतिका मेरे लिए एक चट्टान की तरह रही है. वो मुझे बहुत सपोर्ट करती हैं. वो मेरी हर जरूरी चीजों और सुविधाओं का ध्यान रखती हैं. उनके साथ रहने से मेरा काम आसान हो जाता है. घर में अपने परिवार के साथ मैं काफी अच्छा समय बिता रहा हूं.'

Advertisement

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की दो टूक, स्मिथ-वॉर्नर की वापसी से इस बार 'अलग' होगी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज

रोहित शर्मा ने कहा, 'वर्ल्ड कप के दौरान वे बहुत बेहतरीन पल थे जब मेरा परिवार वहां इंग्लैंड में था. व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए वह शानदार वर्ल्ड कप था. मैं अपने अच्छे जोन में था. फाइनल में नहीं पहुंचने के अलावा हमने सब कुछ सही किया था.'

रोहित शर्मा ने कहा, 'रीतिका का रोल केवल इस समय में ही नहीं, बल्कि 2008 से ही बहुत अहम रहा था. उन्होंने पहले एक दोस्त, फिर गर्लफ्रेंड, पत्नी और अब एक मां के रूप में अपना रोल निभाया है. रीतिका ने मेरे पूरे क्रिकेट करियर में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है.'

ये भी पढ़ें- रोहित ने बताया- लॉकडाउन में ऐसे रखें खुद को फिट और एक्टिव

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि बेटी समायरा के जन्म के बाद रीतिका ने कैसे उन्हें (समायरा) आपको पहचानने में मदद की थी. रोहित ने इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी बताई. रोहित शर्मा ने इंडिया टुडे ई कॉनक्लेव में बताया, 'प्रेग्नेंट होने के बाद रीतिका को एहसास हुआ कि यह बहुत महत्वपूर्ण है.

रीतिका ने महसूस किया कि समायरा के पिता (रोहित) क्रिकेट मैचों के दौरान बहुत यात्रा कर रहे होंगे और उसके पास बहुत ज्यादा नहीं होंगे तो ऐसी कौन सी चीजें हैं जो वह कर सकती हैं.'

रोहित शर्मा ने कहा, 'रीतिका ने एक कार्ड रखा. हर बार जब समायरा जागती तो वह उस फोटो को देखती, जिससे उसे पता चले कि यह फोटो हमेशा उसके पास है.' रोहित शर्मा ने कहा, 'यह सिर्फ एक उदाहरण है कि रीतिका ने समायरा को हमेशा अपने पिता के आसपास रखा, जिससे समायरा को यह महसूस नहीं हो कि मैं उसके पास नहीं हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement