अफ्रीकी गेंदबाज की ललकार- क्लीन स्वीप से कम मंजूर नहीं

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है.

Advertisement
फिलैंडर फिलैंडर

विश्व मोहन मिश्र

  • जोहानिसबर्ग,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर ने कहा है कि उन्हें क्लीन स्वीप से कम स्वीकार नहीं. भारत को आगाह करते हुए फिलैंडर ने कहा कि उनकी टीम बुधवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी.

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है और फिलैंडर ने कहा कि उनकी टीम को 3-0 से कम स्वीकार नहीं है. फिलैंडर ने कहा, ‘यह हमारे लिए क्रिकेट का एक अन्य मैच जैसा है, लेकिन हम जो भी मैच खेलते हैं उसे जीतना चाहते हैं. इसलिए यह मायने नहीं रखता कि हम टेस्ट सीरीज पहले ही जीत चुके हैं. हम सभी तीनों मैच जीतना चाहते हैं.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए औपचारिकता जैसा कोई मैच नहीं है. हम इस मैच के लिए भी पूरी तरह से तैयार होना चाहते हैं. हम फिर से टेस्ट में नंबर एक बनना चाहते हैं और इसलिए प्रत्येक टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं. जब हम खेलते हैं, तो हमारे लिए कोई मैच औपचारिक नहीं होता.’

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूकी टीम इंडिया, लगातार 10 सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

फिलैंडर ने कहा, ‘मैंने अभी तक पिच नहीं देखी है, लेकिन वांडरर्स में आम तौर पर तेजी और उछाल मिलती है. अलग-अलग तरह की पिचों पर हमारी भूमिका बदल जाती है. मैं टीम में अपनी भूमिका को समझकर ही खेलता हूं. पिछले मैच में मुझे एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी करनी थी. मैंने अभी यहां पिच नहीं देखी है. लेकिन यहां की परिस्थितियों के हिसाब से मेरी भूमिका बदल भी सकती है.’

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतरने पर चर्चा चल रही है, लेकिन फिलैंडर ने कहा कि स्पिनर केशव महाराज को बाहर रखकर सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की संभावना कम है. उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त बल्लेबाज को उतारने से चीजें नहीं बदलेंगी, जबकि मैं सातवें या आठवें नंबर पर खेलूंगा. मैं तब भी बल्ले और गेंद से योगदान दूंगा और एक खिलाड़ी के रूप में इससे मुझमें खास अंतर पैदा नहीं होगा. मैं खुद को आलराउंडर मानता हूं. बाकी चीजें चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन पर निर्भर करती हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement