भारतीय टीम की तारीफ करने में फंसा पाकिस्तानी क्रिकेटर, ट्विटर पर लोगों ने लिए मजे

पाकिस्तान को मैच में 89 रन से मिली करारी हार के बाद उमर अकमल ने मैच की समीक्षा करनी चाही लेकिन ट्रोल हो गए. दरअसल उन्होंने जिस-जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने ट्वीट में टैग किया वो सब गलत अकाउंट थे.

Advertisement
उमर अकमल पाकिस्तानी कप्तान के साथ (तस्वीर- ट्विटर) उमर अकमल पाकिस्तानी कप्तान के साथ (तस्वीर- ट्विटर)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:04 AM IST

भारत के हाथों वर्ल्ड कप में करारी हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हर जगह आलोचना हो रही है. इसी बीच उमर अकमल ट्विटर पर पाकिस्तानी टीम की तारीफ कर फंस गए हैं.

पाकिस्तान को मैच में 89 रन से मिली करारी हार के बाद उमर अकमल ने मैच की समीक्षा करनी चाही लेकिन ट्रोल हो गए. दरअसल उन्होंने जिस-जिस पाकिस्तानी खिलाड़ी को अपने ट्वीट में टैग किया वो सब गलत अकाउंट थे.

Advertisement

उनकी इस गलती को ट्विटर पर लोगों ने पकड़ लिया और जमकर मजे लिए. उन्होंने ट्विटर पर लिखा था कि, 'भारत स्पष्ट रूप से विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ एक बेहतर टीम थी और उन्होंने दिखाया हैं कि वे विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने बेहतर खेला जबकि मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए अच्छी गेंदबाजी की. शुरू में विकेट मिलते तो मैच अच्छा होता. फखर और बाबर ने अच्छी तरह से खेला, लेकिन उसके बाद कोई साझेदारी नहीं लगी.'

उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर जमकर उनका मजाक बना. देखिए कुछ ट्विट्स...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement