IND VS PAK Asia cup 2023: भारत-पाक‍िस्तान के मैच में ही क्यों है 'र‍िजर्व डे', टूर्नामेंट के बीच में नियम बदलने पर उठे सवाल... प्रसाद बोले- ये तो बेशर्मी

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर का मैच 10 स‍ितंबर को है, इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. यह टूर्नामेंट की पहले से तय प्लेइंग कंडीशन्स में एक बदलाव है. इससे पहले केवल 17 सितंबर को फाइनल के लिए 'रिजर्व डे' था. इसी बदलाव पर अब सवाल उठने लगे हैं.

Advertisement
India vs Pakistan the only Asia Cup Super Four game with a reserve day India vs Pakistan the only Asia Cup Super Four game with a reserve day

aajtak.in

  • कोलंबो ,
  • 09 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

India vs Pakistan the only Asia Cup 2023 Super Four game with reserve day: भारत पाकिस्तान के 10 सितंबर को होने वाले मैच में मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यह इस टूर्नामेंट की पहले से तय प्लेइंग कंडीशन्स में एक नया बदलाव है, इससे पूर्व केवल 17 सितंबर को फाइनल के लिए 'रिजर्व डे' था.

पीसीबी द्वारा इस बदलाव की घोषणा की गई है, जिससे दर्शकों को रिजर्व डे की आवश्यकता होने पर अपने टिकट रखने की सलाह दी गई थी. अगर मुख्य मैच के द‍िन बार‍िश होती है तो रिजर्व डे के द‍िन मैच वहीं से शुरू होगा, जहां यह मैच छूटा था. लेकिन, अब इस मसले पर सवाल पर उठने लगे हैं. दरअसल, बांग्लादेश और श्रीलंका टीम के कोच ने ही इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों के इस रवैये पर प्रश्न खड़े कर द‍िए. वहीं पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद इसे शर्मनाक करार दिया. 

Advertisement

वहीं सोशल मीडिया पर भी इस बात को लेकर तमाम क्रिकेट फैन्स ने इस बात पर सवाल उठाए थे कि केवल इस मैच के लिए ही रिजर्व क्यों रखा गया है? बाकी टीमों के साथ ऐसा क्यों नहीं किया गया, अचानक टूर्नामेंट के बीच में ऐसा बदलाव करने की जरूरत क्या पड़ गई. 


प्रसाद ने एक ट्ववीट पर प्रत‍िक्रिया देते हुए कहा, "अगर यह सच है तो यह पूरी तरह से बेशर्मी है. आयोजकों ने मजाक उड़ाया है और अन्य दो टीमों के लिए अलग-अलग नियमों के साथ टूर्नामेंट आयोजित करना अनैतिक है." 

दरअसल, इस एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान की 2 स‍ितंबर को पहली बार आमने-सामने हुईं तो पल्लेकेल में बारिश के कारण मैच रद्द हो गया था. इसके बाद इसी वेन्यू पर नेपाल के खिलाफ भारत के पहले इंटरनेशनल वनडे मैच में बारिश ने बाधा डाली, हालांकि उस दिन बारिश लगातार नहीं हुई. जिससे भारत को 23 ओवर का लक्ष्य हासिल करने का मौका मिला, भारत ने इसे आसानी से हासिल कर सुपर फोर के लिए क्वाल‍िफाई कर लिया.

Advertisement

 बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघे ने उठाए सवाल

जिस तरह अचानक सुपर फोर राउंड में केवल भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व डे जोड़ने का देर से लिया गया फैसला बांग्लादेश के कोच चंडिका हथुरुसिंघे को पसंद नहीं आया है. 

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में में कहा, "मैंने किसी अन्य टूर्नामेंट में इस तरह की चीज और टूर्नामेंट के बीच में नियमों में बदलाव नहीं देखा है, मुझे पता है कि टेक्न‍िकल कमेटी हाती है, जिसमें हर देश के लोग हिस्सा लेते हैं. लेकिन जो कुछ हुआ है वह आदर्श नहीं हैं. हमारे पास भी अगर एक्सट्रा द‍िन होता तो ये अच्छा रहता, अब मेरे कमेट करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि उन उन्होंने न‍िर्णय ले ल‍िया है. 

एश‍िया कप की फुल कवरेज के ल‍िए यहां क्ल‍िक करें

इसके इतर बांग्लादेश क्रिकेट के ऑफिश‍ियल ट्व‍िटर (X) से इस पूरे मसले पर सफाई दी गई. जिसमें कहा गया कि इस निर्णय के बारे में सभी चार टीमों और एसीसी की सहमति ली गई. वहीं श्रीलंका के कोच क्रिस सिल्वरवुड भी इस फैसले पर हैरानी जताई.  

उन्होंने कहा, "जब मैंने पहली बार सुना तो थोड़ा आश्चर्य हुआ, लेकिन हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं, इसलिए हम इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं. यदि र‍िजर्व डे किसी और के लिए अंक प्रदान करता है और हमें या किसी और को प्रभावित करता है. इसके बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं. हम अपनी तैयारी में लगे हैं, और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोश‍िश करते हैं".

Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच में 90 फीसदी बार‍िश की संभावना...

भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताब‍िक 90%  बारिश होने की संभावना है. इस मैच में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह वापसी कर सकते हैं. लंबे समय से चली आ रही पीठ की चोट से हाल ही में वापसी करने वाले बुमराह को अगले महीने होने वाले वर्ल्ड कप से पहले वनडे मैच में गेंदबाजी करना चाहते होंगे, क्योंकि उन्होंने आयरलैंड के ख‍िलाफ तो टी20 सीरीज में कप्तानी करते हुए गेंदबाजी की थी. ऐसे में वह वनडे में भी पुरानी धार में लौटना चाहेंगे. 

वनडे में उनकी गेंदबाजी देखने का फैन्स इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह पाकिस्तान के खिलाफ 2 स‍ितंबर को हुए वनडे मैच में वापसी की थी, लेकिन बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो पाने के कारण उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement