CWC Warm-up Match: विराट ब्रिगेड का कीवियों के सामने सरेंडर, 6 विकेट से मिली मात

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप से पहले हुए वार्मअप मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 39.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड को 180 का टारगेट मिला.

Advertisement
IND vs NZ Warm-up Match 4, ICC World Cup 2019 Live Score IND vs NZ Warm-up Match 4, ICC World Cup 2019 Live Score

तरुण वर्मा

  • ओवल, लंदन,
  • 25 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप से पहले हुए वार्मअप मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से शिकस्त दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 39.2 ओवर में 179 रन पर ऑलआउट हो गई और न्यूजीलैंड को 180 का टारगेट मिला. भारत का एक समय 100 रनों तक जाना मुश्किल रहा था लेकिन रवींद्र जडेजा ने अंत में 50 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेल टीम की लाज बचाई. इसमें कुलदीप यादव (19) ने भी उनका अच्छा साथ दिया. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 37.1 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 180 रन बना लिए. न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन (67) और रॉस टेलर (71) के अर्धशतकों की मदद से महज 37.1 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर जीत हासिल की.

Advertisement

भारत 179 रन पर ऑलआउट, जडेजा का अर्धशतक

टॉस जीतकर विराट कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया और नतीजा यह रहा कि टीम के सिर्फ पांच बल्लेबाज की दहाई के आंकड़े में पहुंच सके. भारतीय टीम 39.2 ओवर बल्लेबाजी कर सकी. जडेजा के अलावा हार्दिक पंड्या ने 37 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 30 रन बनाए.

जिस बात की चिंता भारतीय बल्लेबाजों को लेकर हो रही थी वो अभ्यास मैच में सही साबित हुई. ट्रेंट बोल्ट की स्विंग के सामने भारतीय बल्लेबाज नाचते रहे. शुरुआत रोहित शर्मा (2) से हुई जो बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. शिखर धवन (2) भी बोल्ट का शिकार बने. बोल्ट ने लोकेश राहुल (6) को भी बोल्ड कर भारत का स्कोर 24 रनों पर तीन विकेट कर दिया.

कप्तान कोहली 18 के निजी स्कोर तक पहुंचे ही थे कि कोलिन डि ग्रैंडहोम की गेंद पर गच्चा खा कर बोल्ड हो गए. पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी (17) ने टीम को संभालते हुए स्कोर 77 तक पहुंचाया. गेंदबाजी में बदलाव कर लाए गए जिम्मी नीशाम ने पंड्या की पारी का अंत किया. नीशाम ने ही दिनेश कार्तिक (4) को पवेलियन की राह दिखाई.

Advertisement

धोनी 91 के कुल स्कोर पर टिम साउदी का शिकार बने. यहां से जडेजा ने एक छोर संभाले रखा. दूसरे छोर से उन्होंने भुवनेश्वर का विकेट भी खो दिया. कुमार ने 17 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाया.

यहां से जडेजा और कुलदीप ने नौवें विकेट के लिए 62 रन जोड़ टीम का स्कोर 177 तक पहुंचाया. यहां मार्टिन गप्टिल ने जडेजा का बेहतरीन कैच ले उनकी पारी का अंत किया. बोल्ट ने कुलदीप को आउट कर भारत की पारी को समेटा. कीवी टीम के लिए बोल्ट ने चार विकेट लिए. नीशाम ने तीन सफलताएं अर्जित कीं.

भारत ने जीता था टॉस

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. विजय शंकर को इस वॉर्म-अप मैच में नहीं शामिल किया गया. उन्हें एक दिन पहले अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी थी. केदार जाधव को भी बाहर रखा गया है. टीम इंडिया को अपना दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है. 30 मई से वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी.

अभ्यास मैच दोनों टीमों के लिए अपनी तैयारियों को परखने का अच्छा मौका होगा. इससे पता चलेगा की टीमें कहां खड़ी हैं साथ ही मुख्य मैचों की शुरुआत से पहले अभ्यास मैच होने से टीमों को इंग्लैंड की परिस्थितयों में ढलने में भी मदद मिलेगी.

Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच भारतीय बल्लेबाजों को अपने आप में लय में लाने का अच्छा मौका है. टीम के अधिकतर बल्लेबाज अपने देश में आईपीएल में खेल रहे थे जहां विकेट अमूमन बल्लेबाजों की मददगार होती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement