Advertisement

चौथे टेस्ट में टीम इंडिया की शानदार जीत, इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से हराया

aajtak.in | अहमदाबाद | 06 मार्च 2021, 3:59 PM IST

भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में पारी और 25 रनों से हरा दिया है. इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर सिमट गई. उसने पहली पारी में 205 रन बनाए थे. वहीं, भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा कर लिया और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test Day 3

हाइलाइट्स

  • इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 205 रन
  • भारत ने पहली पारी में बनाए 365 रन
  • इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर सिमटी
  • भारत पारी और 25 रनों से जीता
3:59 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रनों पर सिमटी

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रन पर सिमट गई. लॉरिंस आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे. उन्हें अश्विन ने बोल्ड किया. वह 50 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन और अक्षर पटेल ने 5-5 विकेट लिए. इंग्लैंड की ओर से लॉरिंस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. 

3:32 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 132-8

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 49 और लीच 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 28 रन अब भी पीछे है. 
 

3:17 PM (4 वर्ष पहले)

जीत से दो विकेट दूर भारत

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को आठवां झटका लगा है. डॉम बैस 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. 111 के स्कोर पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा है. अक्षर पटेल का ये पांचवां विकेट है. उन्होंने चौथी बार पांच विकेट हॉल लिया है. 

3:08 PM (4 वर्ष पहले)

अक्षर ने इंग्लैंड को दिया सातवां झटका

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को सातवां झटका लगा है. अक्षर पटेल ने बेन फोक्स को आउट किया है. फोक्स 13 रन बनाकर आउट हुए हैं. रहाणे ने स्लिप में उनका कैच लिया. अक्षर का ये चौथा विकेट है. इंग्लैंड का स्कोर 111-7 है. वह भारत से 49 रन पीछे है.

Advertisement
2:52 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 104-6

Posted by :- Devang Gautam

 40 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 27 और फोक्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से अब भी 56 रन पीछे है. 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चाय के बाद का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं. फोक्स 8 और लॉरिंस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.  

2:12 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक इंग्लैंड का स्कोर 91-6

Posted by :- Devang Gautam

चाय तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए हैं. लॉरिंस 19 और फोक्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 69 रन पीछे है. दूसरे सेशन में इंग्लैंड ने 6 विकेट खोए हैं. अश्विन और अक्षर ने 3-3 विकेट लिए हैं. 

1:59 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड का स्कोर 78-6

Posted by :- Devang Gautam

30 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए हैं. लॉरिंस 11 और फोक्स 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से अब भी 82 रन पीछे है.

1:48 PM (4 वर्ष पहले)

जो रूट फिर फेल

Posted by :- Devang Gautam

दोहरे शतक से भारत दौरे की शुरुआत करने वाले जो रूट टेस्ट सीरीज की आखिरी पारी में सस्ते में आउट हो गए. उन्हें अश्विन ने LBW किया. रूट 30 रन बनाकर आउट हुए. अश्विन का पारी में तीसरा विकेट है. 65 के स्कोर पर इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा है. वह भारत से 88 रन पीछे है. 

Advertisement
1:39 PM (4 वर्ष पहले)

पोप 15 रन बनाकर आउट

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को ऑली पोप के रूप में पांचवां झटका लगा है. वह 15 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें अक्षर की गेंद पर ऋषभ पंत ने स्टंप किया. 65 के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा है. वह भारत से 95 रन पीछे है. अक्षर पटेल ने तीन और आर अश्विन ने दो विकेट लिए हैं. 

1:31 PM (4 वर्ष पहले)

पारी की हार से बच पाएगी इंग्लैंड?

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए 98 रन और बनाने हैं. 62 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके हैं. रूट 29 और पोप 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से अश्विन और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए हैं. 

1:22 PM (4 वर्ष पहले)

सुनील गावस्कर को किया गया सम्मानित

Posted by :- Devang Gautam
1:09 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड के लिए रूट अहम

Posted by :- Devang Gautam

41 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंग्लैंड टीम के लिए जो रूट अहम हैं. अगर इंग्लैंड को पारी की हार से बचना है तो रूट का क्रीज पर रहना जरूरी है. इंग्लैंड भारत से अभी भी 119 रन पीछे है. फिलहाल रूट 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ पोप दे रहे हैं, जो 3 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

12:56 PM (4 वर्ष पहले)

स्पिन खेलने में इंग्लैंड के बल्लेबाज नाकाम

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन को खेलने में पूरी तरह से नाकाम रहे हैं. अनुभवी बेन स्टोक्स भी आउट हो गए हैं. वह 1 रन बनाकर कोहली के हाथों कैच आउट हुए. 30 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा है. अक्षर पटेल का पारी में ये दूसरी विकेट है. उन्होंने सीरीज में अब तक 24 विकेट लिए हैं. 

Advertisement
12:44 PM (4 वर्ष पहले)

20 रन पर गिरे इंग्लैंड के तीन विकेट

Posted by :- Devang Gautam

दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की हालत पतली है. 20 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके है. सिब्ली के रूप में इंग्लैड को तीसरा झटका लगा. उन्हें अक्षर पटेल ने आउट किया. वह 3 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड भारत से 140 रन पीछे है. 

12:27 PM (4 वर्ष पहले)

हैट्रिक से चूके अश्विन

Posted by :- Devang Gautam

आर अश्विन ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी है. अश्विन ने इंग्लैंड को लगातार दो झटके दिए हैं. पहले उन्होंने ओपनर क्रॉउली को रोहित के हाथों कैच आउट कराया. अगली ही गेंद पर उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को रहाणे के हाथों आउट कराया. अश्विन की अगली गेंद को जो रूट ने खेला. रूट ने अस्विन की इस गेंद को आसानी से खेला और इस तरह अश्विन हैट्रिक से चूक गए. 11 रन पर इंग्लैंड के दो विकेट गिर चुके हैं. कप्तान जो रूट और सिब्ली क्रीज पर हैं. 

11:36 AM (4 वर्ष पहले)

लंच ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 6-0

Posted by :- Devang Gautam

तीसरे दिन का पहला सेशन समाप्त हो गया है. इंग्लैंड ने 3 ओवर में बिना किसी के नुकसान 6 रन बनाए हैं. क्रॉउली 5 और सिब्ली 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड भारत से 154 रन पीछे है. 

11:28 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड की दूसरी पारी शुरू हो गई है. 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के उसने 2 रन बना लिए हैं. सिब्ली 0 और क्रॉउली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत की ओर से पहला ओवर मो.सिराज ने किया. उनके इस ओवर में एक रन बने. अगला ओवर अक्षर पटेल ने किया. उनके भी इस ओवर में एक रन बने. 


 

11:15 AM (4 वर्ष पहले)

आखिरी तीन विकेट 0 रन पर गिरे

Posted by :- Devang Gautam

भारत के आखिरी तीन विकेट 0 रन पर गिरे. पहले अक्षर पटेल 43 रन पर आउट हुए. उन्हें बेयरस्टो ने रन आउट किया. अगले ओवर में बेन स्टोक्स ने ईशांत शर्मा को LBW किया. स्टोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज को भी बोल्ड कर दिया. इस तरह भारत की पहली पारी 365 रन पर सिमट गई. वॉशिंगटन सुंदर 96 रन पर नाबाद रहे. भारत ने इंग्लैंड पर 160 रनों की लीड ली है. इंग्लैंड की ओर से स्टोक्स ने 4, एंडरसन ने 3 और लीच ने 2 विकेट झटके. 


 

Advertisement
10:58 AM (4 वर्ष पहले)

150 के पार हुई लीड

Posted by :- Devang Gautam

भारत की इंग्लैंड पर लीड 150 के पार हो गई है. 113 ओवर के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 363 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 158 रनों की हो गई है. सुंदर 95 और अक्षर 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर अपने पहले टेस्ट शतक की ओर बढ़ रहे हैं. 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड पर 142 रनों की बढ़त

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद टेस्ट मैच में भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इंग्लैंड पर उसकी लीड 142 रनों की हो गई है. सुंदर 88 और अक्षर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 347-8 है.

10:21 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 333-7

Posted by :- Devang Gautam

105 ओवर के बाद भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 333 रन बना लिए हैं. सुंदर 76 और अक्षर 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने इंग्लैंड पर 128 रनों की बढ़त बना ली है. 

10:01 AM (4 वर्ष पहले)

अक्षर-सुंदर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

Posted by :- Devang Gautam

वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के बीच आठवें विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी हो चुकी है. सुंदर 71 और अक्षर 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन हो गया है. इंग्लैंड पर उसकी बढ़त 116 रनों की हो गई है. 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड पर बढ़त 100 रनों के पार

Posted by :- Devang Gautam

भारत ने इंग्लैंड पर 100 रनों से ज्यादा की बढ़त बना ली है. उसकी लीड 104 रनों की हो गई है. सुंदर 70 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं अक्षर पटेल 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 309-7 है. 

Advertisement
9:35 AM (4 वर्ष पहले)

तीसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

चौथे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने किया. उनका सामना वॉशिंगटन सुंदर ने किया. एंडरसन का ये ओवर मेडन रहा. भारत का स्कोर 294-7 है. 

9:14 AM (4 वर्ष पहले)

खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया का Huddle

Posted by :- Devang Gautam
9:13 AM (4 वर्ष पहले)

चौथे टेस्ट का आज तीसरा दिन

Posted by :- Devang Gautam
9:11 AM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

स्टंप्स तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए.  सुंदर 60 और अक्षर 11 रन पर नाबाद लौटे. आखिरी सेशन में भारत ने 141 रन बनाए. इस दौरान उसने सिर्फ एक विकेट खोया. आउट होने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. उन्होंने 101 रन बनाए.