Advertisement

India vs England Score 4th Test Day 2: पंत की पारी से भारत मजबूत, इंग्लैंड पर ली 89 रनों की लीड

aajtak.in | अहमदाबाद | 05 मार्च 2021, 5:10 PM IST

भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 205 रन बनाए हैं. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. वहीं, इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 55 रन बनाए. जवाब में भारत ने खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए. ऋषभ पंत ने शानदार 101 रनों की पारी खेली.

India vs England (IND vs ENG) Live Score, 4th Test Day 2

हाइलाइट्स

  • चौथे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन
  • इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 205 रन
  • भारत का स्कोर 294-7
  • सीरीज में भारत 2-1 से आगे
5:04 PM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक भारत का स्कोर 294-7

Posted by :- Devang Gautam

स्टंप्स तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए हैं. सुंदर 60 और अक्षर 11 रन पर नाबाद लौटे. आखिरी सेशन में भारत ने 141 रन बनाए. इस दौरान उसने सिर्फ एक विकेट खोया. आउट होने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे. उन्होंने 101 रन बनाए. 

4:37 PM (4 वर्ष पहले)

सुंदर ने बनाया करियर का तीसरा अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक बनाया है. वह 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. सुंदर के साथ अक्षर पटेल खेल रहे हैं. वो 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 276- 6 है. भारत ने इंग्लैंड पर 71 रनों की लीड ले ली है. 

4:24 PM (4 वर्ष पहले)

एंडरसन का शिकार बने पंत

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत शतक बनाने के बाद आउट हो गए हैं. वो 101 रन बनाकर आउट हुए. जेम्स एंडरसन की गेंद पर जो रूट ने उनका कैच पकड़ा. 259 के स्कोर पर भारत को सातवां झटका लगा है. 

4:20 PM (4 वर्ष पहले)

पंत की धमाकेदार पारी

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक जड़ा है. उन्होंने जो रूट की गेंद पर छक्का मारकर शतक पूरा किया. पंत ने 116 गेंदों में शतक जड़ा. उनका साथ सुंदर दे रहे हैं, जो 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है. भारत का स्कोर 259-6 है. 
 

Advertisement
4:07 PM (4 वर्ष पहले)

पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

Posted by :- Devang Gautam

ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी जारी है. उन्होंने जेम्स एंडरसन के ओवर में दो चौके लगाए. वह 89 पर पहुंच गए हैं. वहीं सुंदर 34 रन पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 241-6 है. 

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

भारत ने इंग्लैंड के स्कोर को किया पार

Posted by :- Devang Gautam

भारत इंग्लैंड के 205 के स्कोर से आगे निकल गया है. उसने 6 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं. पंत 66 और सुंदर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 
 

3:35 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 197-6

Posted by :- Devang Gautam

76 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना लिए हैं. पंत 55 और सुंदर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बी 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

3:17 PM (4 वर्ष पहले)

पंत ने जड़ा करियर का 7वां अर्धशतक

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मुश्किल स्थिति में एक बार फिर टीम के काम आए हैं. उन्होंने करियर का सातवां अर्धशतक जड़ा है. पंत 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ सुंदर दे रहे हैं, जो 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 186-6 है.

3:02 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 175-6

Posted by :- Devang Gautam

68 ओवर के बाद भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 175 रन बना लिए हैं. पंत 47 और सुंदर 12 बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 30 रन पीछे है. 
 

Advertisement
2:43 PM (4 वर्ष पहले)

चाय के बाद का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन के आखिरी सेशन की शुरुआत हो गई है. तीसरे सेशन के पहले ओवर में भारत ने 2 रन बनाए. ऋषभ पंत 37 और सुंदर 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड की ओर से इस सेशन का पहला ओवर जो रूट ने किया. भारत का स्कोर 155-6 है.

2:16 PM (4 वर्ष पहले)

चाय तक भारत का स्कोर 153-6

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का दूसरा सेशन समाप्त हो गया है. भारत ने 62 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं. पंत 36 और सुंदर 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 52 रन पीछे है. 

2:03 PM (4 वर्ष पहले)

बल्लेबाजी में कमाल नहीं कर पाए अश्विन

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले आर अश्विन का बल्ला इस बार नहीं चला. वह 13 रन बनाकर आउट हो गए. वह जैक लीच की गेंद पर आउट हुए. 146 के स्कोर पर भारत को छठा झटका लगा है. 

1:50 PM (4 वर्ष पहले)

पंत और अश्विन क्रीज पर जमे

Posted by :- Devang Gautam

58 ओवर के बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं. पंत 30 और अश्विन 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

1:27 PM (4 वर्ष पहले)

इंग्लैंड से 75 रन पीछे भारत

Posted by :- Devang Gautam

52 ओवर के बाद भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं. भारत इंग्लैंड से 75 रन पीछे है. पंत 22 और अश्विन 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

Advertisement
1:14 PM (4 वर्ष पहले)

अर्धशतक से चूके रोहित

Posted by :- Devang Gautam

भारत को रोहित शर्मा के रूप में पांचवां झटका लगा है. वह 49 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित बेन स्टोक्स की गेंद पर LBW हुए. 121 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा है. 

12:59 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 112-4

Posted by :- Devang Gautam

48 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 48 और पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

12:45 PM (4 वर्ष पहले)

रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी

Posted by :- Devang Gautam

रोहित शर्मा का शानदार फॉर्म जारी है. वह अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. रोहित 43 रन बनाकर क्रीज पर हैं. उनका साथ पंत दे रहे हैं, जो 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 45 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं. 
 

12:37 PM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 96-4

Posted by :- Devang Gautam

43 ओवर के बाद भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 38 और ऋषभ पंत 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 
 

12:16 PM (4 वर्ष पहले)

दूसरे सेशन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

दूसरे दिन का दूसरा सेशन शुरू हो गया है. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बल्लेबाजी कर रहे हैं. रोहित 32 और पंत 0 पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 84-4 है.

Advertisement
11:36 AM (4 वर्ष पहले)

रहाणे भी आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह जेम्स एंडरसन का शिकार बने. रहाणे टेस्ट करियर में छठी बार एंडरसन का शिकार बने हैं. 80 के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिरा है. इसी के साथ लंच ब्रेक भी हो गया है. भारत का स्कोर 80-4. 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 70-3

Posted by :- Devang Gautam

35 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट के नुकसान पर 70 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 31 और रहाणे 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 29 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

11:05 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 55-3

Posted by :- Devang Gautam

32 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 27 और अजिंक्य रहाणे 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

11:04 AM (4 वर्ष पहले)

सीरीज में दूसरी बार शून्य पर आउट हुए कोहली

Posted by :- Devang Gautam

विराट कोहली दूसरी बार किसी टेस्ट सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में वह दो बार शून्य आउट हुए हैं. इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दो बार शून्य पर आउट हुए थे. 

10:44 AM (4 वर्ष पहले)

कोहली शून्य पर आउट

Posted by :- Devang Gautam

भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान विराट कोहली आउट हो गए हैं. उन्हें बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर बेन फोक्स के हाथों आउट कराया. कोहली शून्य पर आउट हुए. सीरीज में दूसरी बार वह बिना खाता खोले आउट हुए हैं. 41 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा है. भारत का स्कोर 41-3 है. वह इंग्लैंड से 163 रन पीछे है.

Advertisement
10:30 AM (4 वर्ष पहले)

फिर फ्लॉप हुए पुजारा

Posted by :- Devang Gautam

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का खराब फॉर्म जारी है. एक बार फिर वह सस्ते में आउट हो गए हैं. वह 17 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर LBW हुए. 40 के स्कोर पर भारत को दूसरा झटका लगा है. भारत का स्कोर 40-2 है.
 

10:17 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 36-1

Posted by :- Devang Gautam

22 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए हैं. जैक लीच के 22वें ओवर में दो रन बने. रोहित 18 और पुजारा 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत इंग्लैंड से 169 रन पीछे है. 

10:02 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 34-1

Posted by :- Devang Gautam

19 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 34 रन बना लिए हैं. रोहित 17 और पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

भारत का स्कोर 27-1

Posted by :- Devang Gautam

15 ओवर के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 27 रन बना लिए हैं. रोहित शर्मा 11 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

9:37 AM (4 वर्ष पहले)

दूसरे दिन का खेल शुरू

Posted by :- Devang Gautam

अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दिन का पहला ओवर डाला. उनका सामना रोहित शर्मा ने किया. ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित ने दो रन लिए. इसके बाद की पांच गेंदों पर कोई रन नहीं बने. रोहित 10 और पुजारा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 26-1. 

Advertisement
9:19 AM (4 वर्ष पहले)

खेल शुरू होने से पहले कोच शास्त्री का मंत्र

Posted by :- Devang Gautam
9:17 AM (4 वर्ष पहले)

स्टंप्स तक क्या था स्कोर

Posted by :- Devang Gautam

स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 24 रन बनाए. रोहित 8 और पुजारा 15 रन पर नाबाद लौटे. शुभमन गिल आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे.