IPL: जादुई बॉलिंग के बाद ताहिर ने खोला राज- धोनी की सलाह से बदला गेम

दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर ने मैच में चेन्नई की जीत की नींव रखी थी. मैच में चार विकेट लेकर ताहिर ने आईपीएल में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया.

Advertisement
Imran Tahir Imran Tahir

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 15 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 27 रनों पर चार विकेट लेकर चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के हीरो रहे लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने अपनी इस सफलता का श्रेय कप्तान महेंद्र सिह को धोनी को दिया है. दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर ने मैच में चेन्नई की जीत की नींव रखी थी. मैच में चार विकेट लेकर ताहिर ने आईपीएल में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया. ताहिर इस सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में कैगिसो रबाडा के बाद दूसरे नंबर पर हैं. ताहिर के नाम 13 विकेट है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बहुत ही ऐसी चीजें हैं जो वह नहीं करते हैं लेकिन कप्तान करता है. चेन्नई ने ताहिर के चार विकेटों के बाद सुरेश रैना (नाबाद 58) के अर्धशतक की मदद से यहां ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हरा दिया.

ताहिर ने कहा, 'कुछ चीजें हैं, जो मैं व्यक्तिगत रूप से नहीं सोचता हूं. लेकिन वह आते हैं और मुझे बताते हैं कि मुझे क्या करने की जरूरत है. धोनी मुझे बताते हैं कि कहां गेंदबाजी करने की जरूरत और बल्लेबाज किस क्षेत्र में हिट करना चाहता है. मैं उनके और चेन्नई के साथ काम कर रहा हूं यह मेरे लिए सम्मान की बात है.'

गावस्कर-हरभजन समेत आजतक के दर्शकों ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मैं कप्तान के अनुसार गेंदबाजी करता हूं. धोनी की सलाह लेना हमेशा फायदेमंद होता है. वह एक दिग्गज हैं और इस सीजन में वह मेरी काफी मदद कर रहे हैं. इसका श्रेय उनको जाता है.'

ताहिर ने आगे कहा, 'आज जब रसेल बल्लेबाजी करने आए थे, तो उन्होंने गेंद मुझे थमा दी. इस पिच पर थोड़ी धीमी गेंदबाजी करना बल्लेबाजों के लिए बहुत अच्छा था. मैं रन के लिए गया था. लेकिन इसके बाद हम परिणाम हासिल करने में सफल रहे जो कि अच्छा था.'

उन्होंने कहा, 'मैं रसेल को दो और डॉट बॉल फेंक सकता था, लेकिन मैं उन्हें आउट करने की चुनौती लेना चाहता था.' 40 साल के ताहिर ने साथ ही कहा, 'मुझे रसेल का विकेट मिला, जोकि व्यक्तिगत उपलब्धि से ज्यादा टीम के लिए अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि वह डेथ ओवरों के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement