PAK बल्लेबाज को शोएब अख्तर ने लताड़ा, कहा- पहले आदर्श कोहली की तरह खेलना सीखो

शोएब अख्तर ने कहा कि मैं बाबर आजम से कहना चाहता हूं कि अगर तुम विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हो तो उसकी तरह खेलना भी सीखो. विराट ने काफी मुश्किल हालात में रन बनाए हैं.

Advertisement
शोएब अख्तर (फाइल फोटो) शोएब अख्तर (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी

  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

इंग्लैंड में रविवार को वर्ल्ड के एक अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को रौंदने के बाद भी पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज बाबर आजम पर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि विराट कोहली को अपना आदर्श मानने वाले बाबर आजम को उनकी तरह खेलना सीखना चाहिए.

अख्तर ने बाबर को भारतीय कप्तान विराट कोहली की तरह मैच के हालात के मुताबिक सामंजस्य बैठाकर अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में बदलने की सलाह भी दी. हालांकि, अख्तर ने माना कि बाबर आजम पाकिस्तान के लिए महत्वपूर्ण रन बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि वह मैच को खत्म नहीं कर पा रहे.

Advertisement

इससे पहले पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कोहली के विडियो देखकर बल्लेबाजी सीख रहे हैं. अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए विडियो में कहा, 'मैं बाबर आजम से कहना चाहता हूं कि अगर तुम विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हो तो उसकी तरह खेलना भी सीखो. विराट ने काफी मुश्किल हालात में रन बनाए हैं. आजम को विराट की तरह रन बनाना और उसकी तरह नयापन लाना सीखना होगा.'

बाबर ने 80 गेंद में बनाए 69 रन

बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में बाबर ने इस मैच में 80 गेंद में 69 रन बनाए. अख्तर ने कहा, 'अगर आप विराट, रोहित शर्मा और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों को देखें तो ये सभी खिलाड़ी अर्धशतक बनाने के बाद रन गति में इजाफा करते हैं. आजम को इन खिलाड़ियों से सीखना चाहिए. उसके पास ज्यादा शॉट होने चाहिए.'

Advertisement

वीडियो में अख्तर ने हारिस सोहेल की जमकर तारीफ की. अख्तर ने कहा कि हारिस के कारण रविवार को वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छा स्कोर किया और 59 गेंद में 89 रन की धमाकेदार पारी खेली.

ओपनर कवर ड्राइव नहीं मार सकता...

इससे पहले भारत से मिली हार के बाद अख्तर ने पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने उस दौरान भी बाबर आजम पर गुस्सा जाहिर किया था और कहा कहा था कि वो स्ट्राइक रोटेट करना भूल गए थे. जब वो कहते हैं कि विराट कोहली मेरे फेवरेट हैं तो उन्हें ये सोचना चाहिए कि विराट 25 रन बनाते हैं तो 15 रन भागकर लेते हैं और 2 चौके लगाते हैं लेकिन बाबर ने क्या किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement