भारत-PAK मैच से पहले आधा हिंदुस्तानी-आधा पाकिस्तानी बना ये क्रिकेटर

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल खासा उत्साहित हैं. मैच से पहले गेल अपने लुक को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

Advertisement
क्रिस गेल (ट्विटर) क्रिस गेल (ट्विटर)

टीके श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 'सबसे बड़ा मुकाबला' 16 जून को होगा, जब दो चिर प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस मुकाबले को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहने वाले क्रिस गेल मुकाबले से पहले अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं.

Advertisement

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ने क्रिस गेल की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वह सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. गेल के कोट के राइट हैंड पर इंडिया और लेफ्ट पर पाकिस्तान के झंडे का रंग है. वहीं, क्रिस गेल ने ट्वीट कर कहा कि इस मुकाबले को लेकर मैं इस सूट में एंजॉय कर रहा हूं. मैं अपने इस सूट को काफी पसंद करता हूं. यही सूट 20 सितंबर को मेरे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर भी होगा.    

बारिश बन सकती है बाधा

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मैनचेस्टर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी. गौरतलब है कि गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है. एक्वावेदर डॉट कॉम के अनुसार रविवार को मैनचेस्टर में सुबह 9 बजे बारिश की पहली बौछार से मैदान गीला हो सकता है. इसके बाद दोबारा 11 बजे बारिश की संभावना है. दोपहर 2 बजे भी बारिश का पूर्वानुमान है.

Advertisement

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर वार-पलटवार भी जारी है. इस बीच मैच के प्रमोशन को लेकर भी कई वीडियो और एड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस महासंग्राम को लेकर दोनों देशों में कई एड भी वारयल हो रहे हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement