आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 का 'सबसे बड़ा मुकाबला' 16 जून को होगा, जब दो चिर प्रतिद्वंदी मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में एक-दूसरे को टक्कर देंगे. इस मुकाबले को लेकर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अपने लुक को लेकर सुर्खियों में रहने वाले क्रिस गेल मुकाबले से पहले अपनी ड्रेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं.
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप ने क्रिस गेल की एक फोटो ट्वीट की है, जिसमें वह सूट-बूट में नजर आ रहे हैं. गेल के कोट के राइट हैंड पर इंडिया और लेफ्ट पर पाकिस्तान के झंडे का रंग है. वहीं, क्रिस गेल ने ट्वीट कर कहा कि इस मुकाबले को लेकर मैं इस सूट में एंजॉय कर रहा हूं. मैं अपने इस सूट को काफी पसंद करता हूं. यही सूट 20 सितंबर को मेरे जन्मदिन सेलिब्रेशन पर भी होगा.
बारिश बन सकती है बाधा
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मैनचेस्टर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होगी. गौरतलब है कि गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ चुका है. एक्वावेदर डॉट कॉम के अनुसार रविवार को मैनचेस्टर में सुबह 9 बजे बारिश की पहली बौछार से मैदान गीला हो सकता है. इसके बाद दोबारा 11 बजे बारिश की संभावना है. दोपहर 2 बजे भी बारिश का पूर्वानुमान है.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर वार-पलटवार भी जारी है. इस बीच मैच के प्रमोशन को लेकर भी कई वीडियो और एड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस महासंग्राम को लेकर दोनों देशों में कई एड भी वारयल हो रहे हैं.
टीके श्रीवास्तव