बौखलाए जावेद मियांदाद बोले- सेफ नहीं भारत, विदेशी टीमों के दौरे पर लगे रोक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि ICC को दूसरी टीम को भारत का दौरा करने से रोकना चाहिए.

Advertisement
Javed Miand Javed Miand

aajtak.in

  • कराची,
  • 28 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

  • मियांदाद बोले- दूसरी टीम को भारत दौरा करने से रोकना चाहिए
  • मियांदाद ने कहा- पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत असुरक्षित है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि ICC को दूसरी टीम को भारत का दौरा करने से रोकना चाहिए, क्योंकि वह असुरक्षित देश है. मियांदाद ने पीसीबी प्रमुख एहसान मनी के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें मनी ने कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच दूसरी टीमों को भारत दौरा करने से बचना चाहिए.

Advertisement

क्या बोले मियांदाद?

पाकपैशन डॉट कॉम ने मियांदाद के हवाले से लिखा है, 'पाकिस्तान नहीं बल्कि भारत असुरक्षित है. यहां पर्यटक असुरक्षित हैं. इंसान होने के नाते हमें इसके खिलाफ खड़ा होना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए. पूरी दुनिया देख रही है कि भारत में क्या हो रहा है. मैं पाकिस्तान की ओर से बात कर रहा हूं और मेरा मानना है कि भारत के साथ सभी तरह के खेल सम्बंध खत्म कर दिए जाने चाहिए. सभी देशों को भारत के खिलाफ कड़ा कदम उठाना चाहिए.' इससे पहले, मनी ने कहा था कि भारत में सुरक्षा का खतरा है जबकि यह साबित किया जा चुका है कि पाकिस्तान सुरक्षित है.

धर्म परिवर्तन करने वाले यूसुफ बोले- पाक टीम में मिलता था बहुत प्यार

दानिश कनेरिया पर दिया ये बयान

इसके अलावा जावेद मियांदाद ने दानिश कनेरिया के भेदभाव वाले बयान पर कहा,  'अगर पाकिस्तान का अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ भेदभावपूर्ण रवैया होता तो दानिश कनेरिया देश के लिए नहीं खेल पाते.' मियांदाद ने यह टिप्पणी शोएब अख्तर के उस खुलासे के बाद की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया के साथ इसलिए भोजन नहीं करते थे क्योंकि वह हिंदू हैं. मियांदाद ने कहा, 'पाकिस्तान ने उसे इतना कुछ दिया और वह 10 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेला. अगर धर्म कोई मुद्दा होता तो क्या यह संभव हो पाता? पाकिस्तान क्रिकेट में हमने कभी धर्म को लेकर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं अपनाया.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement