ICC FTP: भारत में होगा अगला महिला वर्ल्ड कप, जानिए कहां होंगे WTC के अगले दो फाइनल

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश को मिली. बांग्लादेश दूसरी बार इस इवेंट की मेजबानी करेगा. जबकि महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा. इंग्लैंड में यह टूर्नामेंट इससे पहले 2009 में हुआ था. FTP में श्रीलंका को भी तोहफा मिला है. उसे महिला टी20 चैम्पियंस ट्रॉफी 2027 की मेजबानी मिली, लेकिन...

Advertisement
Indian Womens Team (Twitter) Indian Womens Team (Twitter)

aajtak.in

  • बर्मिंघम,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:39 AM IST
  • ICC के पांच साल का फ्यूटर टूर प्रोग्रोम्स सेट
  • लंदन में होंगे WTC के अगले दो फाइनल मैच

ICC FTP: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अगले पांच साल के लिए फ्यूटर टूर प्रोग्रोम्स (FTP) सेट कर दिया है. हालांकि इसे अभी जारी नहीं किया गया, जो जल्द ही किया जाएगा. इस एफटीपी में भारत समेत श्रीलंका, बांग्लादेश को भी एक बड़ा तोहफा मिला है. यह फैसले बर्मिंघम में मंगलवार (26 जुलाई) को हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिए गए.

Advertisement

दरअसल, अगले FTP में महिलाओं के कई आईसीसी टूर्नामेंट्स होने हैं, जिनकी मेजबानी करने वाले देशों के नाम तय कर दिए गए हैं. इसमें भारत को अगले महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी मिली है. इससे पहले 2013 में भी भारत ने ही महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी.

तब फाइनल मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला गया था. इस खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने बाजी मारी थी. उसने वेस्टइंडीज की महिला टीम को 114 रनों से करारी शिकस्त दी थी. अब 12 साल बाद फिर महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को ही मिली है.

बांग्लादेश और इंग्लैंड में होंगे अगले टी20 वर्ल्ड कप

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश को मिली. बांग्लादेश दूसरी बार इस इवेंट की मेजबानी करेगा. जबकि वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन इंग्लैंड में किया जाएगा. इंग्लैंड में यह टूर्नामेंट इससे पहले 2009 में हुआ था. FTP में श्रीलंका को भी तोहफा मिला है. उसे महिला टी20 चैम्पियंस ट्रॉफी 2027 की मेजबानी मिली, लेकिन इसके लिए एक शर्त ये है कि श्रीलंका को क्वालीफाई करना होगा.

Advertisement

लंदन में होंगे अगले WTC के दो फाइनल मुकाबले

इसके अलावा अगले FTP में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के दो सीजन भी होने हैं. इसके फाइनल के लिए भी वेन्यू तय कर लिया गया है. आईसीसी ने ऐलान करते हुए कहा कि अगले WTC 2023 और 2025 के फाइनल लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. अभी WTC का एक ही सीजन हुआ है, जिसका फाइनल जून 2021 को इंग्लैंड के ही साउथैम्पटन में खेला गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement