महेला जयवर्धने ने कहा- टेस्ट क्रिकेट को पांच दिन का ही रहने देना चाहिए

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति के सदस्य महेला जयवर्धने ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को पांच दिन का ही रहना चाहिए.

Advertisement
Mahela Jayawardene Mahela Jayawardene

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:43 PM IST

  • टेस्ट प्रारूप में किसी भी बदलाव के खिलाफ हैं जयवर्धने
  • यह प्रस्ताव 2023 से 2031 के सत्र के लिए रखा गया है

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति के सदस्य महेला जयवर्धने ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को पांच दिन का ही रहना चाहिए. जयवर्धने की मौजूदगी वाली समिति हालांकि अपनी अगली बैठक में टेस्ट क्रिकेट को चार दिवसीय करने के प्रस्ताव पर चर्चा करेगी.

Advertisement

खेल की संचालन संस्था आईसीसी की क्रिकेट समिति के प्रमुख पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने बताया कि दुबई में 27 से 31 मार्च तक होने वाले आईसीसी बैठकों के अगले दौर में इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. श्रीलंका के पूर्व कप्तान जयवर्धने ने कहा कि वह निजी तौर पर टेस्ट प्रारूप में किसी भी बदलाव के खिलाफ हैं.

जयवर्धने ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हम बैठक में (मार्च में) इस पर चर्चा करेंगे और मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या होगा लेकिन मेरा निजी नजरिया है कि इसे पांच दिन का ही रहना चाहिए. मैं कोई बदलाव नहीं चाहता.’ एंड्रयू स्ट्रास, राहुल द्रविड़ और शॉन पोलाक जैसे पूर्व खिलाड़ी भी क्रिकेट समिति के सदस्य हैं.

यह प्रस्ताव 2023 से 2031 के सत्र के लिए रखा गया है, लेकिन खेल के कई महान खिलाड़ियों ने इसकी आलोचना की है जिनमें कोहली, सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग भी शामिल हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के सदस्य बोर्ड इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए तैयार हैं जबकि बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने कहा है कि इस बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी.

Advertisement

गुवाहाटी में श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच से पूर्व कोहली ने इस मुद्दे पर अपनी राय स्पष्ट कर दी थी. कोहली ने कहा था, ‘मेरे हिसाब से, इसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए. जैसा मैंने कहा कि दिन-रात्रि मुकाबला टेस्ट क्रिकेट के व्यावसायीकरण की तरफ एक और कदम है. इसके लिए रोमांच पैदा करना अलग बात है, लेकिन इसमें ज्यादा छेड़छाड़ नहीं की जा सकती.’

उन्होंने कहा, ‘आप सिर्फ दर्शकों की संख्या, मनोरंजन और ऐसी ही कुछ दूसरी बातें कर रहे हैं. मुझे लगता है कि फिर आपका इरादा सही नहीं होगा क्योंकि फिर आप तीन दिवसीय टेस्ट की बात करेंगे. मेरा मतलब है कि यह सब कहां खत्म होगा. फिर आप कहेंगे कि टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है.’

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष स्पिनर नाथन लियोन ने भी इस प्रस्ताव को ‘बकवास’ करार दिया था जबकि पोंटिंग भी चार दिवसीय टेस्ट के पक्ष में नहीं हैं. बहरहाल, कुछ खिलाड़ी चार दिवसीय टेस्ट के पक्ष में भी हैं, जिसमें शेन वॉर्न, मार्क टेलर और माइकल वॉन शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement