चार स्पिनरों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम करेगी भारत का दौरा

कंगारुओं के स्पिन खेमे में क्विंसलैंड के 23 वर्षीय लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन का नाम है. महज 14 फर्स्ट क्लास का अनुभव रखने वाले स्वेपसन ने अब तक 41 विकेट झटके हैं. उनके अलावा नाथन लियोन, एस्टॉन एगर तथा स्टीव ओकीफे पर स्पिन का दारोमदार होगा.

Advertisement
स्टीव स्मिथ स्टीव स्मिथ

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

इस साल फरवरी-मार्च में होने वाले भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. इस दौरे पर एक ओर जहां स्टीव स्मिथ की कप्तानी की कड़ी परीक्षा होगी, वहीं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चार स्पिनरों के साथ टीम को भारत भेजने का फैसला किया है.

क्विंसलैंड के नौसिखिये स्पिनर मिचेल स्वेपसन को मौका
कंगारुओं के स्पिन खेमे में क्विंसलैंड के 23 वर्षीय लेग स्पिनर मिचेल स्वेपसन का नाम है. महज 14 फर्स्ट क्लास का अनुभव रखने वाले स्वेपसन ने अब तक 41 विकेट झटके हैं. उनके अलावा नाथन लियोन, एस्टॉन एगर तथा स्टीव ओकीफे पर स्पिन का दारोमदार होगा.

Advertisement

पिछले भारत दौर पर 0-4 से भारत ने पीटा था
माइकल क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले भारत दौरे पर 0-4 से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस बार कांगारू टीम पूरी तैयारी के साथ भारत दौरे पर होगी. इसके लिए टीम को तैयारी सत्र दुबई में चलेगा.

16 सदस्यीय टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर (उप कप्तान), एस्टन एगर, जैक्सन बर्ड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव ओकीफे, मैट रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर).

दौरे का कार्यक्रम

 

पहला टेस्ट : 23-27 फरवरी, पुणे

 

दूसरा टेस्ट : 4-8 मार्च, बेंगलुरू

 

तीसरा टेस्ट : 16-20 मार्च, रांची

 

चौथा टेस्ट : 25-29 मार्च, धर्मशाला

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement