लंका में यह 'कारनामा' करने वाली पहली मेहमान टीम बनी विराट ब्रिगेड

मौजूदा सीरीज में भारत ने गॉल टेस्ट मैच के पहले दिन 399/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. और अब कोलंबो में दूसरे टेस्ट के पहले दिन 344/3 रन बना डाले.

Advertisement
कोलंबो टेस्ट के पहले दिन चौथे विकेट के लिए पुजारा और रहाणे 211 रन जोड़ चुके हैं कोलंबो टेस्ट के पहले दिन चौथे विकेट के लिए पुजारा और रहाणे 211 रन जोड़ चुके हैं

विश्व मोहन मिश्र

  • कोलंबो,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की रनों की बरसात जारी है. आंकड़ों की बात करें, तो विराट ब्रिगेड दो लगातार टेस्ट मैचों के पहले दिन 300 से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रही. इसके साथ ही भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ उसकी धरती पर ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई. मौजूदा सीरीज में भारत ने गॉल टेस्ट मैच के पहले दिन 399/3 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. और अब उसने कोलंबो में दूसरे टेस्ट के पहले दिन 344/3 रन बना डाले.

Advertisement

दो टेस्ट मैचों के पहले दिन के स्कोर को जोड़ें, तो कुल 743/6 रन हो जाते हैं.

-399/3 रन, पहला दिन, गॉल टेस्ट (90 ओवर)

-344/3 रन, पहला दिन, कोलंबो टेस्ट(90 ओवर)

कुल - 743/6 (180 ओवरों में )

श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट के पहले दिन 399/3 के स्कोर तक पहुंचने में शिखर धवन के धमाके (168 गेंदों में 190 रन) के अलावा चेतेश्वर पुजारा की संयमपूर्ण (247 गेंदों में नाबाद 144 रन) पारी का बड़ा योगदान रहा था. लेकिन, तब टीम इंडिया एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गई थी. दरअसल, और 19 रन बनाते ही वह टेस्ट मैच के पहले दिन के अपने सर्वाधिक स्कोर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देती. मजे की बात यह है कि भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ ही एक दिन में सर्वाधिक 417 रन का बनाए थे.

Advertisement

और अब कोलंबो टेस्ट के पहले दिन 344/3 के स्कोर में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की नाबाद शतकीय पारी का अहम रोल रहा. दोनों ने अबतक चौथे विकेट के लिए 211 रन जोड़े हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement