टेस्ट मैचों की एक पारी में ज्यादा DRS रिव्यू चाहते हैं स्ट्रीक और लॉ

हीथ स्ट्रीक और स्टुअर्ट लॉ, दोनों की चाहत है कि टेस्ट की एक पारी में डीआरएस की संख्या दो से ज्यादा कर दी जाए.

Advertisement
डीआरएस तकनीक डीआरएस तकनीक

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

जिंबाब्वे क्रिकेट टीम के हेड कोच हीथ स्ट्रीक और वेस्टइंडीज टीम के हेड कोच स्टुअर्ट लॉ, दोनों की चाहत है कि टेस्ट की एक पारी में डीआरएस की संख्या दो से ज्यादा कर दी जाए. इन दोनों ने यह बात हाल ही में जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज के बीच खत्म हुए टेस्ट मैच के बाद कही है.

टेस्ट मैच के दौरान अगर जिंबाब्वे के पास दो से ज्यादा रिव्यू होते तो वह जेसन होल्डर को 11 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया होता. होल्डर ने बाद शतक जड़ा वहीं अगर वेस्टइंडीज के पास रिव्यू होता तो वह जिंबाब्वे के कप्तान ग्रेम क्रिमर को आउट कर शायद मैच जीत सकती थी.

Advertisement

आईएएनएस के मुताबिक स्टुअर्ट लॉ ने कहा है, कि ‘कैमरा लगाने और तकनीक को लाने में काफी पैसा खत्म होता है, लेकिन हमने उनका दो बार गलत तरीके से उपयोग किया.

स्टुअर्ट लॉ ने कहा, ‘तकनीक का पास होना लेकिन उसका सही से उपयोग न कर पाना, मेरे लिए इस बात का कोई मतलब नहीं बनता है. हमें इसमें ज्यादा चतुराई बरतरनी पड़ेगी क्योंकि हमारे पास सिर्फ दो रिव्यू होते हैं.’

स्ट्रीक ने भी स्टुअर्ट की बात को सही ठहराते हुए कहा, ‘आप इस तकनीक को लाने के लिए काफी पैसा खत्म करते हैं. जो लोग देख रहे थे उन्हें पता है कि गलत फैसले लिए गए. यह ऐसा मुद्दा है जिस पर हमें चर्चा करनी चाहिए कि हम इस तरह की महंगी तकनीक का अच्छे से उपयोग कैसे कर सकते हैं ताकि सही फैसले लिए जा सकें.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement