टी-20: डेरेन ब्रावो का बड़ा रिकॉर्ड, 38 रनों की पारी में 6 छक्के

सबसे कम रनों की पारी (38 रन) के दौरान छह छक्के लगाने की बात करें, तो डैरेन की यह पारी रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गई. चार साल पहले गेरेथ हॉपकिंस ने 39 रनों की पारी के दौरान इतने ही छक्के लगाए थे.

Advertisement
डेरेन ब्रावो डेरेन ब्रावो

विश्व मोहन मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

मौजूदा कैरेबियन प्रमीयर लीग (cplt20) में डेरेन ब्रावो की आतिशी पारी ने धूम मचा दी. लीग के 22वें मैच में T&T राइडर्स की ओर से डेरेन ने महज 10 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उनके छह छक्के शामिल रहे. उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत वर्षा प्रभावित मैच में T&T राइडर्स ने सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम को डी/एल मेथड के तहत 8 विकेट से रौंद डाला.

Advertisement

इसके साथ ही 28 साल के डैरेन ब्रावो ने टी-20 में रिकॉर्ड कायम कर दिया. सबसे कम रनों की पारी (38 रन) के दौरान छह छक्के लगाने की बात करें, तो डैरेन की यह पारी रिकॉर्ड बुक में शामिल हो गई. चार साल पहले गेरेथ हॉपकिंस ने 39 रनों की पारी के दौरान इतने ही छक्के लगाए थे.

38* डेरेन ब्रावो, T&T राइडर्स, बेसेटेर 2017

39 गेरेथ हॉपकिंस ऑकलैंड vs सीडी, एन प्लेमाउथ 2013

लक्ष्य मिला था 6 ओवर में 86 रनों का

बारिश रुकने के बाद T&T राइडर्स को 6 ओवर में 86 रनों का टारगेट मिला. डेरन ब्रावो जब क्रीज पर उतरे, तो टीम का स्कोर 34/2 रन था. जीत के लिए 17 गेंदों में 52 रनों की जरूरत थी. उन्होंने आते ही बल्ले का मुंह खोल दिया और शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाए. डेरेन ने टीम को 4 गेंदें शेष रहते ही जीत दिला दी. इस दौरान उनका साथ निभाया एक और धुरंधर ब्रेंडन मैक्कुलम ने. मैक्कुलम ने 14 गेदों में नाबाद 40 रन बनाए. उनकी पारी में तीन छक्के और 5 चौके रहे. जबकि डेरेन ने चौके नहीं, 6 छक्के लगाए.

Advertisement

इससे पहले सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स टीम ने क्रिस गेल 93 (47) की जोरदार पारी के सहारे 13 ओवर में 162/3 रन बनाए थे. तभी बारिश से खेल रुक गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement