वर्ल्ड कप 2015: जब AUS पांचवीं बार बना चैम्पियन, क्लार्क ने दिलाया खिताब

2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेला गया. वर्ल्ड कप 2015 का फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता.

Advertisement
2015 (AUSTRALIA) 2015 (AUSTRALIA)

तरुण वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

2015 का वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी में खेला गया. वर्ल्ड कप 2015 का फाइनल भी इन्हीं दो टीमों के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी और रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब जीता. फाइनल मैच में अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन और अपना आखिरी वनडे खेल रहे कप्तान माइकल क्लार्क के दर्शनीय अर्धशतक से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को मात दे दी.

Advertisement

वर्ल्ड कप फाइनल में मिशेल जॉनसन, जेम्स फाकनर और मिशेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड को 45 ओवरों में 183 रन पर ढेर कर दिया. वर्ल्ड कप 1983 में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में इसी स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था लेकिन न्यूजीलैंड इतिहास नहीं दोहरा पाया. ऑस्ट्रेलिया 33.1 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर अपनी सरजमीं पर चैंपियन बनने वाला दूसरा देश बना. इससे पहले आस्ट्रेलिया ने 1987, 1999, 2003 और 2007 में विश्व कप जीता था.

क्लार्क ने एक वर्ल्ड चैंपियन कप्तान के रूप में वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने पहले ही घोषणा कर दी थी कि वह फाइनल के बाद क्रिकेट के इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (30 रन देकर तीन विकेट), जेम्स फॉकनर  (36 रन देकर तीन विकेट) और मिशेल स्टार्क ने (20 रन देकर दो विकेट) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 183 रन पर ऑलआउट कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए सेमीफाइनल के नायक ग्रांट इलियट ने 82 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली लेकिन आखिर में विकेटों के तेजी से पतन के कारण उसका सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने का सपना पूरा नहीं हो पाया. कीवी टीम ने आखिरी सात विकेट दस ओवरों में 33 रन के अंदर गंवाए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई पारी के दूसरे ओवर में ही ट्रेंट बोल्ट की इनस्विंगर एरोन फिंच (शून्य) के बल्ले और पैड से लगकर वापस गेंदबाज के पास आसान कैच के रूप में चली गई लेकिन वॉर्नर ने सुनिश्चित किया कि कीवी गेंदबाज उनकी टीम पर दबाव नहीं बना पाएं. उन्होंने टिम साउथी पर लगातार तीन चौके जड़कर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बैठे रिकॉर्ड 93 हजार दर्शकों को रोमांचित कर दिया.

ब्रेंडन मैक्कुलम को सातवें ओवर में ही डेनियल विटोरी को गेंद सौंपनी पड़ी लेकिन टीम को अगली सफलता बाएं हाथ के इस स्पिनर की जगह गेंद थामने वाले मैट हेनरी (46 रन देकर दो विकेट) ने दिलाई. वॉर्नर ने उनकी शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया लेकिन वह डीप स्क्वॉयर लेग पर खड़े इलियट के पास चली गई.

वॉर्नर ने अपनी पारी में सात चौके लगाए. इससे वॉर्नर और स्मिथ की 61 रन की साझेदारी का भी अंत हुआ. हेनरी के अगले ओवर में गेंद स्मिथ के बल्ले और पैड से लगकर मिडिल स्टंप पर लगी लेकिन गिल्ली नहीं गिरी. इस बीच अपना आखिरी वनडे खेल रहे क्लार्क का दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया. क्लार्क ने भी उन्हें निराश नहीं किया और अपने आखिरी मैच में वनडे करियर का 58वां अर्धशतक जड़ा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने हेनरी पर दो चौकों से शुरूआत की. उन्होंने विटोरी की गेंद उनके सिर के उपर से छह रन के लिए भेजी और फिर 56 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम जब लक्ष्य से नौ रन दूर थी तब हेनरी ने क्लार्क को बोल्ड करके उन्हें विजयी रन बनाने से रोक दिया. लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement