कर्टनी वाल्श बने बांग्लादेश के नए बॉलिंग कोच

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श को हीथ स्ट्रीक की जगह बांग्लादेश का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया. वह 2019 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे. स्ट्रीक मई तक पिछले दो साल से बांग्लादेशी टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे.

Advertisement
2000 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट वाले क्रिकेटर बने थे वाल्श 2000 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट वाले क्रिकेटर बने थे वाल्श

अभिजीत श्रीवास्तव

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कर्टनी वाल्श को हीथ स्ट्रीक की जगह बांग्लादेश का नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया. वह 2019 वर्ल्ड कप तक टीम के साथ रहेंगे. स्ट्रीक मई तक पिछले दो साल से बांग्लादेशी टीम के कोच की भूमिका निभा रहे थे.

2001 में टेस्ट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज के तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले वाल्श पहली बार कोई बड़ी कोचिंग भूमिका निभा रहे हैं. वह विभिन्न भूमिकाओं में क्रिकेट प्रशासक के रूप में काम कर चुके हैं. वह वेस्टइंडीज के सेलेक्टर, कैरेबियाई प्रीमियर लीग में जमैका तलावाह के मेंटर और वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम के मैनेजर के रूप में कार्यरत रह चुके हैं. हाल में वह वेस्टइंडीज सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा थे.

Advertisement

वाल्श ने कहा, ‘बांग्लोदश क्रिकेट को काफी वर्षों से खेलते हुए देख रहा हूं, उनमें काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं. चंदिका हाथुरूसिंघा ने बतौर मुख्य कोच काफी बढ़िया काम किया है इसलिए उम्मीद करता हूं कि मैं उनका पूरक हो सकूं और सकारात्मक प्रगति जारी रखूं. वाल्श बांग्लादेश से जुड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे क्रिकेटर हैं, उनसे पहले गोर्डन ग्रीनिज बांग्लादेश क्रिकेट में कोचिंग भूमिका निभा चुके हैं जिन्होंने बांग्लादेश को 1997 आईसीसी ट्रॉफी में जीत के जरिए 1999 वर्ल्ड कप में पहुंचाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement